Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018 Eliminator, KKR vs RR: पहली गेंद पर चौका खाने के बाद गौतम ने नरेन को आउट कर लिया बदला

IPL 2018 Eliminator, KKR vs RR: पहली गेंद पर चौका खाने के बाद गौतम ने नरेन को आउट कर लिया बदला

आज का मैच हारने वाली टीम आईपीएल 2018 से बाहर हो जाएगी।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 23, 2018 19:50 IST
सुनील नरेन
सुनील नरेन

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2018 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान ने कोलकाता को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इस दौरान सुनील नरेन ने मैदान पर उतरते ही मैच की पहली गेंद पर चौका जड़ा दिया। के गौतम पारी का पहला ओवर कर रहे थे और पहली गेंद पर चौका खाने के बाद गौतम काफी गुस्से में नजर आ रहे थे। अगली गेंद पर नरेन ने फिर से बड़ा शॉट खेलने का मन बनाया और क्रीज से आगे निकलकर खेलने की कोशिश करने लगे। लेकिन गौतम ने पहले ही नरेन को इरादे को भांप लिया और गेंद को शॉर्ट फेंक दी। नरेन गेंद को छी भी नहीं सके और गेंद विकेटकीपर हेनरी क्लासेन ने स्टंपिंग कर दी। 

नरेन लगभग हर मैच में कोलकाता को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे हैं लेकिन इस मैच में गौतम ने उनके इरादे पर पानी फेर दिया। मुकाबले में राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।  कोलकाता की टीम शानदार फॉर्म में है और टीम लगातार 3 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी अपने स्टार खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम की किस्मत अच्छी रही कि मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब अपने-अपने मैच हार गए और राजस्थान को प्लेऑफ में पहुंचने का मौका मिल गया। 

दोनों टीमें लीग मैचों में 2 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुकी हैं। इस दौरान दोनों ही मौकों पर कोलकाता की टीम ने बाजी मारी और राजस्थान को धो दिया। ऐसे में कोलकाता का इरादा तीसरी बार जीत हासिल करने का तो वहीं, राजस्थान मौजूदा सीजन में पहली बार जीत दर्ज करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाना है और कोलकाता अपने घर पर बेहद मजबूत है। ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों के बीच आखिरी 6 मैचों में सिर्फ 1 में ही जीत हासिल की है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement