Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018: IPL ट्रॉफी में संस्कृत में लिखी है ऐसी लाइन, जो जीत लेगी 125 करोड़ हिंदुस्तानियों का दिल

IPL 2018: IPL ट्रॉफी में संस्कृत में लिखी है ऐसी लाइन, जो जीत लेगी 125 करोड़ हिंदुस्तानियों का दिल

IPL Trophy में संस्कृत भाषा में लिखी इस लाइन का मतलब नहीं जानते होंगे आप।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 05, 2018 14:01 IST
IPL Trophy को चूमते मुंबई...- India TV Hindi
IPL Trophy को चूमते मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा

आईपीएल (IPL) को दीवानों की तरह चाहने वालों की कमी नहीं है। फैंस आईपीएल के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं, वो आईपीएल के बारे में बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी बातों को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। ज्यादातर फैंस ये मानते हैं कि उन्हें आईपीएल से जुड़ी हर चीज की जानकारी होती है। लेकिन हम दावे के साथ कह सकते हैं कि जो बात हम आपको आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) के बारे में बताने जा रहे हैं वो शायद ही आपको पता होगी। क्या आपको पता है कि आईपीएल ट्रॉफी में संस्कृत भाषा में एक लाइन लिखी है? हो गए ना हैरान! ये बिल्कुल सच है आईपीएल ट्रॉफी में संस्कृत भाषा में लिखा है, 'यत्र प्रतिभा अवसरा प्रपनोति:'

अब हम आपको इस लाइन का मतलब भी समझा देते हैं। दरअसल, इस लाइन का मतलब है, 'जहां प्रतिभा अवसर प्राप्त करती है।' अब हम आपको इसका और सरल, आसान मतलब बताते हैं। इसका मतलब ये है कि ऐसी प्रतिभा जो मौके की तलाश में रहती है, उनके लिए आईपीएल खुद को साबित करने का एक मंच है। आपको बता दें कि आईपीएल का मकसद ही युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना और दुनिया के सामने लाना है और आईपीएल अपने इस मकसद में काफी हद तक कामयाब भी हुआ है। 

घरेलू क्रिकेट खेलने वाले युवा खिलाड़ियों को पहले कोई भी नहीं जानता था लेकिन आईपीएल ने ऐसे खिलाड़ियों को नई पहचान दी है। संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, क्रुणाल पंड्या, मयंक मार्कंडे, अंकित राजपूत, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, नीतीश राणा ये कुछ ऐसे नाम हैं जो आईपीएल की वजह से रातोंरात छा गए। इन खिलाड़ियों के अलावा भी कई खिलाड़ी आईपीएल की वजह से खुद को साबित करने में सफल हुए हैं। साफ है आईपीएल ट्रॉफी में जो लिखा है वो असल जिंदगी में सफल भी हो रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement