![Dhoni, Gayle](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
टी-20 अमूमन युवाओं का खेल माना जाता है क्योंकि इसमें एनर्जी के साथ साथ चपलता की भी ज़रुरत पड़ती है जो ज़ाहिर है उम्र के साथ कम होती जाती है. लेकिन इस साल आईपीएल में सिर्फ युवा खिलाड़ियों ही नहीं दिग्गजों का बल्ला भी जमकर बोल रहा है. धोनी, क्रिस गेल और शेन वाटसन जैसे बड़े-बड़े नाम, जिन्हें कई लोगों ने चुका हुआ मान लिया था, ग़ज़ब की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. मगर इन धुरंधरों ने इस आईपीएल साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ़ एक नंबर है लेकिन टैलेंट हमेशा वही रहता है. खासतौर से धोनी जो दुनिया के बेस्ट फिनिशर माने जाते हैं, वह अंतिम ओवरों में आकर ताबड़तोड़ पारी खेल रहे हैं. माही इस वक्त उसी अंदाज में बैटिंग कर रहे, जैसे शुरुआती करियर में किया करते थे.
धोनी ने सोमवार को IPL-2018 के 30वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 22 गेंदों में 51 रन की आतिशी पारी खेली. इस दौरान माही ने 5 छक्के और 2 चौके मारे. इस सीज़न में धोनी की यह तीसरी फिफ्टी है. इससे पहले उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 34 गेंदों में 70 रन और किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ 44 गेंदों में 79 रन ठोके थे. यह धोनी का आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है. इससे पहले धोनी ने 2013 में दो या उससे ज्यादा अर्धशतक लगाए थे.
बतौर कप्तान आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड धोनी के नाम हो गया है. उन्होंने गौतम गंभीर को पीछे छोड़ दिया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज गंभीर के कप्तान के रूप में 3518 रन दर्ज हैं, जबकि धोनी के नाम अब 3536 रन हो गए. मौजूदा आईपीएल सीजन में धोनी अगर ऐसी ही बैटिंग करते रहे, वो अगले मैच में यूनीवर्स बॉस क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ देंगे. गेल के नाम आईपीएल करियर में 105 मैचों 3878 रन दर्ज हैं जबकि धोनी 167 मैच खेलकर 3847 रन बना चुके हैं यानी कुल रनों के मामले में माही 31 रन और बना लेते हैं तो वह गेल से आगे निकल जाएंगे.