IPL 2018: LIVE CRICKET SCORE RAJASTHAN ROYALS Vs SUNRISERS HYDERABAD
23:13 हैदराबाद की तरफ से शाकिब अल हसन, सिद्धार्थ कौल ने दो-दो विकेट लिए। राशिद खान, बिली स्टानलेक और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला।
23:13 राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन ने 42 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली।
23:13 हैदराबाद की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 57 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली।
23:12 हैदराबाद ने आसान से लक्ष्य को 15.5 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
23:11 हैदराबाद के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान को 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 125 रनों पर ही सीमित कर दिया था।
23:06 सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 विकेट से जीता मैच, शिखर धवन बने जीत के हीरो
22:55 जबरदस्त बललेबाजी कर रहे हैं शिखर धवन और कप्तान विलिम्यसन... 39 गेंदों में महज 10 रन चाहिए जीत के लिए
22: 49 श्रेयस गोपाल ने शिखर धवन के खिलाफ के खिलाफ एलबीडब्ल्यू के लिए रेफरल लिया, नतीजा धवन के हक में गया
22:37 शिखर धवन ने जड़ा शानदार अर्धशतक... 33 गेंदों में पूरे किए 50 रन
22:23 बेन लॉघलिन डाल रहे हैं छठा ओवर... 12 रन आए इस ओवर से
22:16 राजस्थान रॉयल्स ने गेंदबाजी में किया बदलाव... के गौतम आए हैं... इस ओवर में 9 रन आए
22:10 ऋद्धिमान साहा की जगह आए केन विलियनसन और शिखर धवन अच्छे शॉट्स लगाकर राजस्थान के गेंदबाजों पर दबाव बना रहे हैं
22:05 शिखर धवन ने मैच का पहला छक्का लगाया
22:03 2 ओवर के बाद हैदराबाद ने बनाए 11 रन
22:00 राजस्थान को मिली पहली सफलता, ऋद्धिमान साहा 5 रन बनाकर आउट
21:57 जयदेव उनादकट आए हैं दूसरा ओवर डालने
21:53- हैदराबाद की बैटिंग शुरु. कपलकर्णी कर रहे हैं पहला ओवर, धवन के साथ साहा कर रहे हैं पारी की शुरुआत
21:39- राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बनाए. शाकिब और कौल ने दो-दो विकेट लिए. राजस्थान के लिए सिर्फ संजू सैमसन ने 49 रन की पारी खेली
21:36- उनादकाट रन आउट...दूसरा रन लेने की कोशिश में हुए आउट
21:33- गोपाल आउट...भुवी की नकल बॉल पर कैच हुए
21:27- राशिद ख़ान ने अपने कोटे के 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया
21:25- बटल आउट...राशिद ने किया गुगली से बोल्ड, 6 रन बनाए
21:23- 17 ओवर हो चुके हैं और राजस्थान का स्कोर सिर्फ़ 115 है. रहाणे के लिए बतौर कप्तान ख़राब शुरुआत हो सकती है
21:20- भुवनेश्वर को वापस बॉलिंग पर लगाया गया
21:17- श्रेयस गोपाल ने आते ही राशिद की बॉल पर लगाया चौका
21:14- गौतम आउट...कौल के बाउंसर पर विकेटकीपर साहा को दे बैठे कैच, खाता भी नहीं खोल पाए. राजस्थान 96/6
21:06- संजू सैम्सन आउट....शाकिब पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच हुए, 1 रन से हाफ सेंचुरी बनाने से चूके. राजस्थान 94/5
21:03- शाकिब ने अपने अंतिम ओवर की दूसरी ही बॉल पर त्रिपाठी को कैच आउट करवा दिया, 17 रन बनाए. जोस बटलर हैं नये बल्लेबाज़
21:00- त्रिपाठी को मिला जीवनदान, थर्डमैन पर बॉल स्टेनलेक के पहले ही गिर गई हालंकि स्टेनलेक ने कोशिश बहुत अच्छी की
20:56- कौल ने lbw क अपील की लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया. DRS में भा लाभ नहीं. त्रिपाठी सुरक्षित
20:53- त्रिपाठी ने राशिद ख़ान की बॉल पर लगातार दो चौके लगाए, काफी देर के बाद राजस्थान को बाउंड्री मिली है
20:51- स्टेनलेक ने अपने कोटे के 4 ोवर पूरे किए, सिर्फ 29 रन दिए और एक विकेट भी लिया
20:36- शाकिब वापस आक्रमण पर. संजू के ऊपर अब बड़ी ज़िम्मेदारी है
20:45- राहुल त्रिपाठी आए हैं संजू का साथ देने जो 38 रन बनाकर खेल रहे हैं
20:42- स्टोक्स आउट...स्टेनलेक की बॉल पर विलियम्सन ने लॉंगऑन पर पकड़ा कैच, 5 रन बनाए. राजस्थान 63/3
20:40- स्टेनलेक अफना तीसरा ओवर डाल रहे हैं
20:37- शाहिद का शानदार ओवर, सिर्फ़ 1 रन दिया, अंतिम बॉल पर संजू को दिया चकमा, किस्मत से बच गए वर्ना बोल्ड हो गए होते
20:34- बेन स्टोक्स हैं नये बल्लेबाज़. राशिद ख़ान को लगाया है बॉलिंग पर
20:31- रहाणे आउट....कौल की बॉल पर हुए कैच, डीप में राशिद ख़ान ने पकड़ा बेहतरीन कैच, रहाणे ने 13 रन बनाए. राजस्थान 52/2
20:29- रहाणे का जोख़िम भरा शॉट लेकिन खुशकिस्मत रहे कि गेंद फील्डर के पहले ही गिर गई
20:27- बॉलिंग में परिवर्तन, सिद्धार्थ कौल को लगाया गया
20:25- राजस्थान रॉयल्स 5 ओवर के बाद 41/1, रहाणे 12, संजू 23
20:23- पांचवी बॉल पर संजू ने भी पाइंट की दिशा में चौका लगाया हालंकि शॉट हवा में था.
20:21- रहाणे ने दूसरी शॉर्ट पिच बॉल को लेग की तरफ चार रन के लिए खेला
20:18- बिली स्टानलेक बॉलिंग जारी रखेंगे
20:15- शकीब अल हसन को आक्रमण पर लगाया गया है. रहाणे ने तीसरी ही बॉल पर बाहर निकलकर मिड ऑफ और कवर्स के बीच से लगाया चौका
20:14- भुवी का महंगा ओवर, 10 रन दिए, राजस्थान 3 ओवर के बाद 21/1
20:12 संजू का एक और चौका इस बार लेग साइड पर खेलकर लगाई बाउंड्री
20:11- भुवी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर संजू ने कवर्स पाइंट पर लगाया चौका
20:09- संजू सैम्सन हैं नये बल्लेबाज़
20:08- दूसरे छोर से स्टैनलेक बॉलिंग कर रहे हैं.
20:06- शॉर्ट रन आउट...विलियम्सन का डायरेक्ट हिट स्टंप पर लगा..4 रन बनाए
20:04- शॉर्ट का चौका....स्क्वैयर लेग पर लगाया चौका
20:03- शॉर्ट ने लेग साइड पर खेली तीसरी बॉल, कोई रन नहीं, शॉर्ट बॉल थी.
20:02- भुवी की दूसरी बॉल पर 1 रन. रहाणे ने थर्डमैन की दिशा में हल्का शॉट खेला
20:00- भुवी की पहली बॉल ऑफ स्टंप पर पड़कर बाहर की तरफ निकली, रहाणे ने कोई शॉट नहींखेला
19:58- दोनों टीमें मैदान पर. रहाणे खेलेंगे पहली बॉल. हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं पहला ओवर
19:50
19:46- राजस्थान की प्लेइंग इलेवन : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, के. गौतम, धवल कुलकर्णी, बेन लॉफलिन, डार्सी शॉर्ट, जयदेव उनादकट
19:45- हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, दीपक हुड्डा, ऋद्धिमान साहा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्वार्थ कौल और बिली स्टानलेक
19:43
- सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान कैन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजंक्य रहाणे ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो वह पहले बैटिंग ही करते.
आईपीएल की दो पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद अपने कप्तानों को खोने का ग़म भुलाकर लीग के 11वें संस्करण में नए कप्तानों के साथ जीत से शुरुआत करने आज मैदान पर उतरेंगी। आईपीएल का चौथा मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रात आठ बजे खेला जाएगा।
इस बार राजस्थान अपने पुराने कप्तान स्टीव स्मिथ और हैदराबाद डेविड वार्नर के बिना लीग में उतरी हैं। स्मिथ और वार्नर पर बॉल टेम्परिंग मामले में एक-एक साल का प्रतिबंध लगा हुआ है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड( बीसीसीआई) ने भी आईपीएल से उन्हें प्रतिबंधित कर दिया है। राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स की तरह स्पॉट फ़िक्सिंग की वजह से दो साल के बाद लीग में लौटी है।
स्मिथ की गैर मौजूदगी में भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे राजस्थान की कमान संभालेंगे जबकि न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के हाथों में हैदराबाद की कमान होगी। हैदराबाद को शिखर धवन और एलेक्स हेल्स से विस्फोटक शुरुआत की उम्मीद होगी। इसके अलावा मनीष पांडे और यूसुफ पठान मध्यक्रम में टीम को मज़बूती देने का काम करेंगे। स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा लेग स्पिनर राशिद ख़ान और आलराउंडर शाकिब अल हसन के साथ गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे।