Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018, RCB VS KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया

IPL 2018, RCB VS KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया

IPL 2018, RCB VS KKR : क्रिस लिन ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ा और आखिर तक आउट नहीं हुए।

Reported by: Shradha Bagdwal
Updated on: April 30, 2018 0:10 IST
विराट कोहली और दिनेश...- India TV Hindi
विराट कोहली और दिनेश कार्तिक

बैंगलोर और कोलकाता के बीच खेले गए मुकाबले में कोलकाता की टीम ने बाजी मारते हुए बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता के 8 अंक हो गए हैं और टीम ने अपना चौथा स्थान और मजबूत कर लिया है। 1176 रनों के लक्ष्य को कोलकाता ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। कोलकाता की तरफ से क्रिस लिन ने नाबाद 62, रॉबिन उथप्पा ने 36, सुनील नरेन ने 27 और दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ 23 रनों की पारी खेली। बैंगलोर की तरफ से मुरुगन अश्विन और मोहम्मद सिराज की विकेट ले सके और इनके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट निकालने में कामयाब नहीं रहा। 

RCB 175/4 (20 Ovs)

KKR 176/4 (19.1 Ovs)

  • 00:04 IST कोलकाता नाइट राइडर्स ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया
  • 00:01 IST कोलकाता नाइट राइडर्स का चौथा विकेट गिरा, कार्तिक आउट
  • 23:57 IST कोलकाता को आखिरी 2 ओवरों में 15 रनों की जरूरत है
  • 23:51 IST सिराज के ओवर में कोलकाता के बल्लेबाजों ने नाटकीय अंदाज में 14 रन बटोरे
  • 23:46 IST राणा रिटायर हर्ट आउट हुए और अगली ही गेंद पर रसेल आउट हो गए...कोलकाता को बड़ा झटका लगा
  • 23:43 IST उमेश यादव की दूसरी गेंद को राणा ने स्क्वॉयर ऑफ द विकेट बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा
  • 23:38 IST अश्विन के ओवर में कोलकाता के बल्लेबाजों ने 9 रन निकाले...आखिरी गेंद पर राणा ने चौका जड़ा
  • 23:29 IST चहल के ओवर में कुल 8 रन आए, लिन ने अपना अर्धशतक पूरा किया
  • 23:25 IST चहल के ओवर की पहली गेंद को लिन ने 4 रनों के लिए भेजा
  • 23:24 IST अश्विन के ओवर में सिर्फ 6 रन आए और 1 विकेट
  • 23:20 IST कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिरा, उथप्पा आउट, अश्विन ने उथप्पा का विकेट लिया
  • 23:18 IST उमेश यादव का ओवर अच्छा गुजर रहा था लेकिन आखिरी गेंद को उथप्पा ने 6 रनों के लिए भेेजा और ओवर में कुल 8 रन बटोरे
  • 23:12 IST चहल की दूसरी गेंद पर उथप्पा का बेहतरीन शॉट, 6 रन मिलते हुए
  • 23:09 IST पांचवीं गेंद पर लिन ने स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर भेजा...4 रन और मिलते हुए....ओवर में कुल 14 रन
  • 23:08 IST मुरुगन अश्विन के ओवर की दूसरी गेंद को उथप्पा ने डी मिड विकेट बाउंड्री के और तीसरी गेंद पर शानदार रिवर्स स्वीप शॉट खेला। लगातार दो चौके
  • 23:05 IST उथप्पा ने सिराज के ओवर की चौथी गेंद को 4 रनों के लिए भेजा
  • 23:01 IST उथप्पा ने पांचवीं गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से 6 रनों के लिए खेल दिया, ओवर में कुल 8 रन और 1 विकेट
  • 22:58 IST कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला विकेट गिरा, नरेन आउट, मुरुगन अश्विन ने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर नरेन को आउट किया
  • 22:56 IST मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ओवर में 8 रन खर्च किए
  • 22:55 IST बारिश के बाद की दूसरी गेंद को लिन ने चौके के लिए भेजा, उमेश निराश
  • 22:51 IST बारिश बंद हो गई है और खिलाड़ी मैदान पर उतर चुके हैं
  • 22:32 IST बैंगलोर में बारिश रुक चुकी है और मैदान को सुखाने का काम चल रहा है
  • 22:24 IST हालांकि माना जा रहा है कि बारिश ज्यादा देर तक नहीं चलेगी और जल्द रुक जाएगी
  • 22:23 IST बैंगलोर में बारिश शुरू हो चुकी है और मैच को रोकना पड़ गया है
  • 22:17 IST चौका खाने के बाद भी चहल के ओवर में सिर्फ 4 रन ही आए...चहल ने 4 गेंदें खाली निकालीं
  • 22:16 IST लिन ने चहल के ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़ा...कोलकाता के 50 रन भी पूरे होते हुए
  • 22:14 IST उमेश यादव के ओवर में एक चौके, एक छक्के की मदद से बल्लेबाजों ने 11 रन जुटाए
  • 22:13 IST यादव की चौथी गेंद को लिन ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से 6 रनों के लिए भेज दिया
  • 22:11 IST उमेश यादव के ओवर की पहली गेंद पर लिन का शानदार प्रहार...गेंद 4 रनों के लिए चली गई
  • 22:10 IST चहल के ओवर में कोलकाता के बल्लेबाजों ने कुल 7 रन जोड़े
  • 22:08 IST चौथी गेंद पर मुरुगन अश्विन ने लिन का आसान कैच छोड़ा
  • 22:06 IST गेंदबाजी में चहल को लाया गया और लिन ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर उनका स्वागत किया
  • 22:04 IST साऊदी के ओवर में कुल 11 रन आए
  • 22:01 IST अगली गेंद साऊदी ने फिर से शॉर्ट फेंकी और नरेन ने गेंद को गेंदबाज के सिर के ऊपर से 4 रनों के भेज दिया
  • 22:00 IST साऊदी ने पहली गेंद नरेन को शॉर्ट फेंकी, नरेन ने पुल किया और गेंद फाइन लेग के बाहर 4 रनों के लिए चली गई 
  • 21:59 IST उमेश यादव के ओवर में कुल 13 रन बने। आखिरी गेंद पर नरेन को आउट करने का मौका बना था लेकिन ऐसा नहीं हो सका
  • 21:57 IST दूसरी गेंद पर नरेन ने एक और खूबसूरत शॉट खेला और गेंद 4 रनों के लिए चली गई
  • 21:56 IST नरेन ने उमेश यादव के ओवर की पहली गेंद को 6 रनों के लिए भेजा
  • 21:55 IST साऊदी ने पहला ओवर कराया और सिर्फ ी रन दिए
  • 21:52 IST नरेन और लिन ओपनिंग में उतर चुके है, कोलकाता को दोनों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद

आईपीएल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बैंगलोर ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य रखा है। बैंगलोर की तरफ से आज डी विलियर्स नहीं खेले और इसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा। हालांकि कोहली, मैक्कलम, डी कॉक ने जिम्मेदारी उठाते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। बैंगलोर की तरफ से कोहली ने नाबाद 68, मैक्कलम ने 38, डी कॉक ने 29 रनों की पारी खेली। कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल ने अपने जन्मदिन को खास बनाते हुए 3 विकेट और कुलदीप यादव ने 1 विकेट झटका। 

  • 21:34 IST बैंगलोर ने कोलकाता को दिया 176 रनों का लक्ष्य
  • 21:33 IST आखिरी गेंद पर कोहली ने छक्का जड़ा, ओवर में कुल 16 रन आए
  • 21:32 IST जॉनसन पारी का आखिरी ओवर फेंक रहे हैं और तीसरी गेंद को ग्रैंडहोम ने डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजा
  • 21:29 IST मावी ने पारी का 19वां ओवर बेहतरीन फेंका और कोई भी चौका-छक्का नहीं लगने दिया। ओवर में सिर्फ 9 रन आए
  • 21:23 IST कोहली ने रसेल की आखिरी गेंद पर छक्का ठोका, ओवर में  कुल 17 रन आए
  • 21:20 IST बैंगलोर का चौथा विकेट गिरा, मनदीप आउट, रसेल ने मनदीप को मावी के हाथों कैच कराया
  • 21:19 IST रसेल के ओवर की पहली ही गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजा
  • 21:18 IST मनदीप ने आखिरी गेंद पर फिर से छक्का ठोका। ओवर में कुल 15 रन
  • 21:16 IST मनदीप सिंह ने नरेन की तीसरी गेंद को डीप स्क्वॉयर लेग के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजा
  • 21:13 IST पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद कोहली ने अगली दोनों गेंदें खाली निकालीं। लेकिन चौथी गेंद पर कोहली ने फिर से चौका जड़ा, मावी के ओवर में कुल 9 रन आए
  • 21:11 IST कोहली ने मावी के ओवर की भी पहली गेंद पर चौका लगाया, शानदार स्ट्रोक
  • 21:09 IST सुनील नरेन के ओवर की पहली गेंद को कोहली ने 4 रनों के लिए भेजा, नरेन के ओवर में कुल 9 रन
  • 21:05 IST जॉनसन के ओवर में कुल 9 रन आए, बैंगलोर के 100 रन पूरे हो चुके हैं। कोहली, मनदीप बचे हुए ओवरों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे
  • 21:01 IST कोहली ने जॉनसन की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा
  • 21:01 IST बैंगलोर के लिए अच्छी बात ये है कि कोहली क्रीज पर हैं, लेकिन उन्हें आज पूरी जिम्मेदारी से खेलना होगा
  • 20:56 IST विराट कोहली को अब लंबी पारी खेलनी होगी। टीम के 3 विकेट जल्दी गिर चुके हैं
  • 20:54 IST आज आंद्रे रसेल का जन्मदिन है और आज वो कहर बरपा रहे हैं
  • 20:48 IST बैंगलोर का तीसर विकेट गिरा, वोहरा आउट, वोहरा को रसेल ने अपना दूसरा शिकार बनाया। कोलकाता का बेहतरीन वापसी
  • 20:46 IST बैंगलोर का दूसरा विकेट गिरा, मैक्कलम आउट, रसेल ने मैक्कलम को आउट किया
  • 20:44 IST विराट कोहली क्रीज पर आे हैं। मैक्कलम टिके हुए हैं। कोलकाता को जल्द इस जोड़ी को तोड़ना होगा
  • 20:40 IST बैंगलोर का पहला विकेट गिरा, डी कॉक आउट
  • 20:28 IST डी कॉक और मैक्कलम तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • 20:20 IST बैंगलोर के बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई
  • 20:17 IST 6 रन दिए पीयूष चावला ने चौथे ओवर में
  • 20:12 IST 14 रन आए तीसरे ओवर से
  • 20:03 IST दूसरा ओवर डाल रहे हैं सुनील नारेन... डी कॉक ने लगातार दो गेंदों पर 2 चौके जड़े
  • 20:00 IST डी कॉक और मैकलम क्रीज पर... पहले ओवर में सिर्फ 1 रन आया
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मनन वोहरा, कोरी एंडरसन, मंदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, मुरुगन अश्विन, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल
  • कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, नितीश राणा, शुभम गिल, आंद्रे रसैल, शिवम मावी, पियूष चावला, मिशेल जॉनसन और कुलदीप यादव
  • 19:47 IST दिनेश कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता ने सात मैचों में से तीन में जीत हासिल की है और वह चौथे स्थान पर है। 
  • 19:46 IST विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम बेंगलोर का प्रदर्शन इस संस्करण में खराब रहा है। वह अब तक खेले गए छह मैचों में से दो में जीत हासिल कर अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।
  • 19:35 IST आरसीबी को हालांकि झटका लगा है क्योंकि एबी डिविलियर्स वायरल के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। वाशिंगटन सुंदर और पवन नेगी को भी टीम में जगह नहीं मिली है। टिम साउथी, एम अश्विन और मनन वोहरा इनकी जगह लेंगे। 
  • 19:32 IST ​केकेआर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। 
  • 19:31 IST कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement