Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018 RCB VS DD: डिविलियर्स की तूफानी पारी की बदौलत बैंगलोर ने दिल्ली को 6 विकेट से रौंदा

IPL 2018 RCB VS DD: डिविलियर्स की तूफानी पारी की बदौलत बैंगलोर ने दिल्ली को 6 विकेट से रौंदा

दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आज होने वाले मैच में जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे। लीग में इस बार दोनों टीमों को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 21, 2018 23:37 IST
विराट कोहली और गौैतम...
विराट कोहली और गौैतम गंभीर

ब्राहम डिविलियर्स के नाबाद 90 रन की धुआंधार पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के एक मैच में शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 174 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे बेंगलोर ने 18 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर हासिल कर लिया। 

डिविलियर्स ने 39 गेंदों पर 10 चौके और पांच छक्के उड़ाए। कप्तान विराट कोहली ने 26 गेंदों पर 30 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। क्विंटन डी कॉक ने 18, कोरी एंडरसन ने 15 और मंदीप सिंह ने नाबाद 17 रन का योगदान दिया। 

बेंगलोर की पांच मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि दिल्ली को इतने ही मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है। 

दिल्ली के लिए ट्रेंट बोल्ट, ग्लैन मैक्सवेल और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिया। 

  • 23:27 IST डिविलियर्स की तूफानी पारी की बदौलत बैंगलोर ने दिल्ली को 6 विकेट से रौंदा
  • 23:14 IST मंदीप ने मौरिस की पहली गेंद पर छक्का जड़ा
  • 23:08 IST कोरी एंडरसन को बोल्ट किया बोल्ट ने...15 रन बनाए एंडरसन ने
  • 23:04 IST 32 गेंदों में 38 रन चाहिए बैंगलोर को जीत के लिए... 15 ओवर के बाद 140/3
  • 22:53 IST डिविलियर्स ने चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया
  • 22:47 IST ट्रेंट बोल्ट ने पकड़ा आईपीएल इतिहास का सबसे खतरनाक कैच, विराट कोहली आउट
  • 22:36 IST बैंगलोर की टीम अब अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। दिल्ली को अगर मैच में वापसी करनी है तो उन्हें इस साझेदारी को हर हाल में तोड़ना होगा।
  • 22:31 IST विराट कोहली और डी विलियर्स पारी को संभालते हुए, दोनों बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • 22:26 IST डी विलियर्स ने नदीम के ओवर में लगातार 3 चौके जड़े, बैंगलोर के 50 रन पूरे
  • 22:18 IST डी विलियर्स नये बल्लेबाज क्रीज पर आए हैं
  • 22:17 IST बैंगलोर को लगा दूसरा झटका, डी कॉक हुए आउट
  • 22:13 IST मैक्सवेल की गेंद पर डी कॉक ने जड़ा छक्का
  • 22:10 IST क्वांटन डी कॉक और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद
  • 22:07 IST बैंगलोर को लगा पहला झटका, मनन वोहरा हुए आउट
  • 22:04 IST मनन वोहरा पहला मैच खेल रहे हैं अपना इसलिए टाइम ले रहे हैं
  • 22:03 IST ग्लेन मैक्सवेल को दूसरा ओवर देकर हैरान कर दिया गंभीर ने... टर्न मिल रहा है उन्हें
  • 21:57 IST मनन वोहरा और क्वांटन डी कॉक ओपन कर रहे हैं बैंगलोर के लिए...ट्रेंट बोल्ट डाल रहे हैं पहला ओवर... पहले ओवर में आए 5 रन
  • 21:33 IST दिल्ली ने बैंगलोर को दिया 175 रन का लक्ष्य, पंत ने बनाए 85 रन
  • 21:41 IST ऋषभ 85 रन बनाकर आउट
  • 21:35 IST ऋषभ और तेवतिया के बीच 21 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी... 11 रन आए 19वें ओवर से
  • 21:30 IST ऋषभ पंत का तूफान आया है चिन्नास्वानी स्टेडियम में... दिल्ली की लड़खड़ाती पारी को संभाला
  • दिल्ली को लगा चौथा झटका,  ग्लेन मैक्सवेल आउट
  • 21:07 IST दिल्ली को लगा तीसरा झटका,  अय्यर अर्धशतक लगाकर आउट
  • 21:03 IST श्रेयस अय्यर ने खड़े खड़े छक्का जड़ दिया वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर... 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर जड़ा दूसरा छक्का
  • 20:58 IST 13वें ओवर में 14 रन आए
  • 20:51 IST श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं... 10 ओवर बाद दिल्ली 60 रन बना चुकी है
  • 20:36 IST पंत लगातार अटैक कर दिल्ली पर दबाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं
  • 20:31 IST पावर प्ले पूरा हो चुका है और ये इस आईपीएल का पावर प्ले में न्यूनतम स्कोर है
  • 20:29 IST ऋषभ पंत आए हैं नए बल्लेबाज... आते ही चौका जड़ा...खराब गेंद थी ये
  • 20:25 IST मार खाने के बाद वापसी करने की क्षमता रखते हैं चहल... जेस रॉय को बोल्ड कर दिया चहल ने...बड़ी सफलता आरसीबी को
  • 20:22 IST उमेश के इस ओवर में 11 रन आ चुके हैं... दिल्ली 22/1
  • 20:19 IST संघर्ष कर रहे हैं दिल्ली के बल्लेबाज... बेहद धीमी शुरुआत
  • 20:15 IST श्रेयस अय्यर आए हैं नए बल्लेबाज, चहल डाल रहे हैं चौथा ओवर...  
  • 20:10 IST दिल्ली को लगा पहला झटका, गंभीर का खराब शॉट...बल्ले का ऊपरी किनारा लगा... उमेश की गेंद पर यजुवेन्द्र चहल ने लपका कैच
  • 20:05 IST क्रिस वोक्स आए हैं दूसरा ओवर लेकर... इस ओवर से मिले 6 रन
  • 20:00 IST गौतम गंभीर और जेसन रॉय क्रीज पर... उमेश यादव डाल रहे हैं पहला ओवर... इस ओवर में सिर्फ 1 रन आया है
  • 19:52 IST ​रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), क्विंटन डी काक (विकेटकीपर), मनन वोहरा, अब्राहम डिविलियर्स, मंदीप सिंह, कोरी एंडरसन, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल। 
  • 19:50 IST  दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), जेसन रॉय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, क्रिस मौरिस, विजय शंकर, ग्लैन मैक्सवेल, शाहबाज नदीम, राहुल तेवतिया, ट्रेंट बोल्ट और हर्षल पटेल। 
  • 19:47 IST  दिल्ली को अपने पिछले कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 71 रन से हार का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर को भी मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों मात खानी पड़ी हैं। ऐसे में दोनों टीम की कोशिश फिर से जीत पर लगी है। 
  • 19:44 IST दिल्ली के लिए हर्षल पटेल अपना पदार्पण करेंगे। उन्हें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह अंतिम एकादश में चुना गया है। 
  • 19:42 IST बेंगलोर ने इस मैच के लिए अपने अंतिम एकादश में दो बदलाव किया है और सरफराज खान की जगह मनन वोहरा तथा नवदीप सैनी की जगह कोरी एंडरसन को टीम में शामिल किया गया है। 
  • 19:40 IST ​एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। 
  • 19:31 IST बैंगलोर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement