Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. VIVO IPL 2018 MI vs CSK: रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने आखिरी ओवर में 1 विकेट से जीता मैच

VIVO IPL 2018 MI vs CSK: रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने आखिरी ओवर में 1 विकेट से जीता मैच

ब्रावो के तूफानी अर्धशतक के बदौलत चेन्नई ने जीती हारी हुई बाजी।

Reported by: India TV Sports Desk
Updated : April 07, 2018 23:54 IST
रोहित शर्मा और एम एस...
रोहित शर्मा और एम एस धोनी

IPL 2018: मुंबई इंडियंस Vs चेन्नई सुपर किंग्स

  • चेन्नई की जीत के हीरो 30 गेंदों में तीन चौके और सात छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेलने वाले ड्वायन ब्रावो और चोटिल केदार जाधव (24) रहे। 
  • मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा था। चेन्नई ने इस लक्ष्य को एक गेंद रहते हुए हासिल कर लिया। 
  • चेन्नई आईपीएल के 11वें संस्करण का आगाज जीत के साथ किया है। उसने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया।
  • रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने आखिरी ओवर में 1 विकेट से जीता मैच
  • केदार जाधव ने फाइन लेग के ऊपर से छक्का लगाकर स्कोर बराबर किया
  • ब्रावो एक्स्ट्रा कवर पर कैच आउट हुए... उन्होंने 30 गेंद पर 68 रन बनाए
  • ब्रावो ने 25 गेंदों में पूरा किया अपना अर्धशतक
  • मिशेल मैक्लेनघन के 17वें में 20 रन आए... ब्रावो ने चौके-छक्कों की बरसात कर कुछ पल के लिए रोक दी मुंबई की सांसे
  • इमरान ताहिर आए हैं नए बल्लेबाज
  • चेन्नई को लगा 8वां झटका, पंड्या ने लिया वुड का विकेट..सिर्फ 1 रन बनाया वुड ने
  • चेन्नई को लगा सातवां झटका, भज्जी 8 रन बनाकर आउट
  • ब्रावो 15वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा
  • 14वें ओवर में 13 रन आए मुस्तफिजुर ने डाला था ओवर
  • चेन्नई सुपर किंग्स की नैया को कोई पार लगा सकता है तो वो है ब्रावो
  • हरभजन सिंह आए हैं नए बल्लेबाज... तारीफ करनी होगी मार्कंडेय की...20 साल के युवा स्पिनर ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया
  • चेन्नई को लगा छठा झटका, खाता भी नहीं खोल पाए चाहर
  • मार्कंडेय ने फिर दिलाई मुंबई को बड़ा सफलता... चाहर को आते ही वापस भेजा... खाता भी नहीं खोल पाए
  • रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर गए केदार जाधव, मुश्किल में चेन्नई... दीपक चाहर आए हैं नए बल्लेबाज
  • ब्रावो ने आते ही छक्का लगाया
  • ड्वेन ब्रावो आए हैं अगले बल्लेबाज... चेन्नई की हालत बहुत खराब है अब यहां से मैच जीतना बहुत मुश्किल लग रहा है... लग रहा था जाधव और जडेजा मैच निकाल सकते हैं लेकिन मुश्किल में चेन्नई
  • जडेजा ने मिड ऑफ में स्लॉग करने की कोशिश की... सूर्यकुमार यादव ने उनका कैच पकड़ लिया
  • आधी चेन्नई टीम पहुंची पवेलियन, जडेजा 12 रन बनाकर आउट
  • मार्कंडेय के गेंद पर छक्का जड़ दिया जाधव ने
  • मार्कंडेय 10वां ओवर डाल रहे हैं... इनकी गुगली पढ़ पाने में नाकाम रहे हैं रायडू और धोनी
  • 10.8 के रन रेट से रन बनाने हैं चेन्नई को... ऐसे में रनों की रफ्तार रूकनी नहीं चाहिए
  • रविंद्र जडेजा आए हैं नए बल्लेबाज
  • चेन्नई को लगा चौथा झटका, धोनी 5 रन बनाकर आउट
  • महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर हैं।
  • मार्कंडेय ने अपने डेब्यू मैच में विकेट लिया
  • स्वीप कर रहे थे रायडू गेंद मिडिल स्टंप को लगती... एल्बीडबल्यू हुए रायडू
  • चेन्नई को लगा तीसरा झटका, मार्कंडेव ने लिया रायडू का विकेट
  • चेन्नई को लगा दूसरा झटका, हार्दिक पंड्या ने रैना को भेजा वापस
  • हार्दिक डाल रहे हैं पारी का 5वां ओवर... कोई मौका नहीं दे रहे हैं बल्लेबाज को... यॉर्कर लेंथ गेंद डाल रहे हैं... बल्लेबाज को रूम नहीं दे रहे
  • 8 रन आए चौथे ओवर में
  • रैना अपना 162वां आईपीएल मैच खेल रहे हैं
  • वॉटसन अच्छी लय में नजर आ रहे थे। रायडू का बेहतरीन शॉट चौका जड़ा... 12 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं
  • सुरेश रैना आए हैं नए बल्लेबाज
  • चेन्नई को लगा पहला झटका, हार्दिक पंड्या ने वॉटसन को भेजा वापस
  • चोटिल हार्दिक पंड्या आए हैं गेंदबाजी करने... पूरी तरह फिट नहीं नजर आ रहे हैं जिस तरह से गेंद फेंक रहे हैं...वॉटसन ने जोरदार छक्का जड़ा हार्दिक की गेंद पर
  • जसप्रीत बुमराह डाल रहे हैं तीसरा ओवर... सिर्फ 3 रन आए इस ओवर में
  • दूसरा ओवर मुस्तफिजुर डाल रहे हैं...वॉटसन ने मुस्तफिजुर का स्वागत चौके के साथ किया... 9 रन आए दूसरे ओवर में
  • पहले ओवर में 7 रन आए
  • अंबाती रायडू और शेन वॉटसन चेन्नई के लिए ओपनिंग करने उतरे हैं...मिशेल मैक्लनेघन डाल रहे हैं पहला ओवर
  • चेन्नई की तरफ से शेन वाटसन ने दो विकेट लिए, दीपक चहर और इमरान ताहिर ने एक-एक विकेट लिए। 
  • मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली। वहीं ईशान किशन ने 29 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए। अंत में क्रूणाल पांड्या ने तूफानी अंदाज में 22 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। 
  • मुंबई इंडियंस ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा है। 
  • मुंबई इंडियंस ने दिया चेन्नई को 166 रन का लक्ष्य
  • 20वें ओवर में ब्रावो ने दिए सिर्फ 5 रन
  • ब्रावो ने सटीक यॉर्कर डाली...समझ नहीं पाए हार्दिक
  • द क्रुणाल पंड्या शो चल रहा है 19वें ओवर में चौके -छक्कों की बरसात...17 रन आए 19वें ओवर में
  • 17वें ओवर में बहुत बढ़िया गेंदबाजी की ड्वेन ब्रावो ने... ओवर में सिर्फ 4 रन आए
  • पारी को संभाला है क्रुणाल पंड्या ने.. 12 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं
  • ड्वेन ब्रावो गेंदबाजी कर रहे हैं... मार्क वुड काफी महंगे साबित हुए पिछले ओवर में
  • आखिरी गेंद को क्रुणाल ने 4 रनों के लिए भेजा
  • पांचवीं गेंद पर दोनों बल्लेबाजों ने 2 रन चुराए
  • चौथी गेंद को क्रुणाल ने 4 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा
  • तीसरी गेंद पर हार्दिक ने 1 रन लिया
  • दूसरी गेंद पर क्रुणाल को 1 रन मिला
  • वुड के ओवर की पहली गेंद पर क्रुणाल ने छक्का जड़ा
  • मुंबई की पारी के सिर्फ 4 ओवर बचे हैं
  • आखिरी गेंद पर ब्रावो ने सिर्फ 1 रन दिया
  • पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना
  • चौथी गेंद पर सिर्फ 1 रन बना
  • तीसरी गेंद पर मिसफील्ड की वजह से 1 रन मुंबई के खाते में जुड़ा
  • दूसरी गेंद पर क्रुणाल कोई रन नहीं बना सके
  • ब्रावो की पहली गेंद पर 1 रन बना
  • पंड्या भाइयों पर मुंबई के स्कोर को तेजी देने की जिम्मेदारी होगी
  • आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना
  • क्रुणाल पंड्या ने आते ही गेंद को 4 रनों के लिए भेजा
  • किशन भी अर्धशतक से चूके और 40 रन बनाकर आउट हुए
  • इमरान ताहिर को विकेट मिला, किशन आउट
  • तीसरी गेंद पर पंड्या ने 1 रन लिया
  • दूसरी गेंद पर भी पंड्या कोई रन नहीं बना सके
  • इमरान ताहिर को दोबारा गेंदबाजी में लाया गया, पहली गेंद पर कोई रन नहीं
  • आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर स्ट्राइक रखेंगे पंड्या
  • पांचवीं गेंद पर पंड्या ने गेंद को 4 रनों के लिए भेजा
  • चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना
  • तीसरी गेंद पर ईशान इशन ने 1 रन के लिए खेला
  • दूसरी गेंद पर पंड्या ने हल्के हाथों से 1 रन लिया
  • मार्क वुड को वापस लाया गया, पहली गेंद पर पंड्या का चौका
  • मुंबई को अब तेजी से रन बनाने होंगे
  • आखिरी गेंद पर 1 रन बना
  • पांचवीं गेंद पर 1 रन के साथ ही मुंबई के 100 रन पूरे
  • चौथी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने 1 रन लिया
  • सूर्यकुमार यादव अपने अर्धशतक से चूके, 43 रन पर आउट
  • तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार आउट
  • दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना
  • वॉटसन की पहली गेंद पर ईशान ने 1 रन लिया
  • शेन वॉटसन को गेंदबाजी में वापस लाया गया
  • आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना।
  • पांचवीं गेंद पर किशन ने 1 रन लिया
  • चौथी गेंद पर सूर्यकुमार ने 1 रन लिया।
  • सूर्यकुमार ने लगातार 3 गेंदों पर 3 चौके ठोके
  • दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार ने फिर से चौका जड़ा
  • दोनों बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • ब्रावो गेंदबाजी में आए, पहली ही गेंद पर चौका लगा
  • आखिरी गेंद पर 2 रन बने
  • पांचवीं गेंद पर 1 रन मिला
  • चौथी गेंद पर 1 रन मिला
  • तीसरी गेंद पर किशन ने फिर से चौका मारा
  • दूसरी गेंद पर किशन ने गेंद को छह रन के लिए भेजा
  • इमरान ताहिर की पहली गेंद पर किशन ने चौका लगाया। 
  • आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार ने 1 रन लिया।
  • सूर्यकुमार अच्छे से टाइम कर रहे हैं गेंद को... वानखेड़े हाई स्कोरिंग स्टेडियम है...लेकिन पिच अभीतक गेंदबाजों के लिए मददगार नजर आ रहा है
  • मार्क वुड आए हैं नए गेंदबाज... ईशान किशन और सूर्यकुमार की इस जोड़ी को तोड़ना बहुत जरूरी
  • बढ़िया शॉट सूर्यकुमार का... चौका जड़ा... बॉल को आने दे रहे हैं फिर शॉट खेल रहे हैं पहले से मन नहीं बना रहे हैं
  • तेज गति से डाल रहे हैं हरभजन...ताहिर ने 1 रन बचाया चेन्नई के लिए
  • 52/2 मुंबई जडेजा का ओवर हुआ समाप्त
  • अच्छा शॉट ईशान किशन का... चौका जड़ा...
  • रविंद्र जडेजा आए दूसरे छोर से... भज्जी को टर्न नहीं मिला... अब ये देखना होगा क्या जडेजा को टर्न मिलेगा
  • भज्जी इस ग्राउंड पर 10 साल मुंबई के लिए खेले... अनुभवीग गेंदबाज हैं... 1 रन मिला 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर
  • गेंदबाजी में बदलाव... हरभजन सिंह आए हैं
  • खराब गेंद उसका पूरा फायदा उठाया... सूर्यकुमार यादव ने जड़ा छक्का... 39/2 मुंबई
  • चौथी गेंद... अच्छी गेंद...कोई रन नहीं आया इस गेंद पर
  • कमाल की टाइमिंग... जैसे -जैसे गेंद पुराना होता जा रहा है बल्ले पर अच्छा आ रहा है... सूर्यकुमार यादव ने वॉटसन की गेंद पर चौका जड़ा
  • अपनी तीसरा ओवर डाल रहे हैं वॉटसन... दो बड़े झटके लग चुके हैं मुंबई को... अच्छी शुरुआत CSK की
  • एक अच्छा ओवर 26 पर 2 विकेट मुंबई इंडियंस
  • कमाल का शॉट लगाया है सूर्यकुमार यादव ने... 4 रन मिले...चाहर अपना तीसरा ओवर डाल रहे हैं
  • सूर्यकुमार यादव  आए हैं नए बल्लेबाज
  • चेन्नई सुपर किंग्स को मिली दूसरी सफलता, रोहित शर्मा लौटे वापस
  • बेहतरीन टाइमिंग आईपीएल सीजन 11 का पहला छक्का जड़ा रोहित ने... बॉल को आने दिया और खड़े-खड़े बल्ले के बीचों बीच शानदार शॉट जड़ा रोहित ने... कमाल की टाइमिंग... सिर की पोजीशन बहुत ही बेहतरीन
  • शेन वॉटसन अपना दूसरा ओवर करते हुए... दिशाहीन गेंदबाजी...दूसरी गेंद वाइड फेंकी वॉटसन ने... ज्यादा स्विंग कराने की कोशिश कर रहे थे
  • इस बार बल्ला खोला रोहित ने... उठाकर मारा लेकिन पीछे फील्डर मौजूद
  • स्विंग और गति से बीट हुए इविन लुइस... कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं दीपक चाहर
  • ईशान किशन आए हैं नए बल्लेबाज... बॉल स्विंग हो रहा है कदमों का इस्तेमाल कर रहे हैं किशन
  • दीपर चाहर ने दिलाई चेन्नई को पहली सफलता... इवान लुईस एल्बीडब्ल्यू हुए..
  • आखिरी गेंद दूसरे ओवर की... कोई रन नहीं आया... वॉटसन ने सिर्फ 2 रन दिए... स्ट्राइर रहेगी रोहित शर्मा के पास
  • जबरदस्त गेंद वॉटसन की... गेंद हरभजन के हाथों तक कैरी नहीं हुआ... बढ़िया शुरुआत वॉटसन की
  • तीसरी गेंद को उठाकर हवा में मारा रोहित शर्मा ने... कोई फील्डर मौजूद नहीं... थोड़ा बॉल रुककर आ रहा है... विकेट में नमी है
  • दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया... थोड़ी दूर थी गेंद... रूम दिया था...
  • शेन वॉटसन डाल रहे हैं दूसरा ओवर... स्विंग मिलेगा.. पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया... वॉटसन में विकेट लेने की क्षमता है
  • पहली 3 गेंद अंदर डाली चाहर ने... चौथी गेंद बाहर डाली और चौका खाया... पहला ओवर 5 रन मुंबई इंडियंस
  • दीपक के पहले ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने मिड ऑन के ऊपर से चौका जड़ा
  • पहली 3 गेंदे मिस कर गए रोहित शर्मा... बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं
  • एविन लुइस और रोहित शर्मा क्रीज पर... दीपक चाहर डाल रहे हैं पहला ओवर
  • मुंबई इंडियंस - एविन लुइस, इशान किशन, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, मयंक मार्कंडे, काइरन  पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, मिचेल मैक्लेनेघन, मुस्तफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह
  • चेन्नई सुपर किंग्स - शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहड़, इमरान ताहिर, मार्क वुड
  • दोनों टीमों के बीच अब तक 2 बार उद्घाटन मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान दोनों ही बार मुंबई की टीम को जीत मिली है और चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार क्या इतिहास बदल पाएगा।
  • पहले गेंदबाजी करने पर क्या बोले रोहित:  रोहित शर्मा ने कहा कि हमें पहले बल्लेबाजी करने पर कोई समस्या नहीं है। हमने अच्छी तैयारी की है और अब समय प्रदर्शन करने का है। हमारी कोशिश जीत दर्ज करने का होगा।
  • टॉस जीतकर क्या बोले धोनी: टॉस जीतने के बाद धोनी ने कहा कि वो पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। धोनी ने कहा कि बाद में ओस पड़ सकती है और इससे बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है। पीली जर्सी में वापसी कर अच्छा लग रहा है। हमने पहले क्या किया ये मायने नहीं रखता। टीम में 4 गेंदबाज, 2 ऑलराउंडर शामिल किए गए हैं।
  • मुंबई और चेन्नई के बीच सबसे ज्यादा 22 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 12 मैच मुंबई ने जीते हैं।
  • चेन्नई का कॉम्बिनेशन अच्छा है। फैंस का चेन्नई को बहुत सपोर्ट मिलता है। प्रेशर ज्यादा नहीं होगा जितना सपोर्ट फैंस से मिलेगा उतना प्रदर्शन अच्छा होगा- शार्दुल ठाकुर
  • आईपीएल में दो साल बाद वापसी करते हुए एस एस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। चेन्नई की वापसी पर सभी की नजरें टिकी होंगी।
  • चेन्नई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला​

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement