Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. के एल राहुल के तूफानी अर्धशतक की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने 6 विकेट से मुकाबला जीता

के एल राहुल के तूफानी अर्धशतक की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने 6 विकेट से मुकाबला जीता

किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से के एल राहुल ने सिर्फ 14 गेंदों में तेज-तर्रार अर्धशतक ठोका।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: April 08, 2018 22:59 IST
किंग्स इलेवन पंजाब और...- India TV Hindi
किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी

167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को के एल राहुल और मयंक अग्रवाल ने तूफानी शुरुआत दिलाई। राहुल ने क्रीज पर उतरते ही आक्रामक खेलना शुरू कर दिया। राहुल लगातार गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेज रहे थे। देखते ही देखते उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोक डाला। राहुल का ये अर्धशतक आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक था। राहुल के आउट होने के बाद करुण नायर ने भी अर्धशतक लगाया। आखिर में मार्कस स्टोयनिस और डेविड मिलर ने टीम को जीत दिला दी।

  • के एल राहुल के तूफनी अर्धशतक की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने 6 विकेट से मुकाबला जीता
  • पांचवीं गेंद पर स्टोयनिस ने पंजाब को मैच जिताया
  • चौथी गेंद पर स्टोयनिस ने चौका जड़ा
  • तीसरी गेंद पर मिलर ने 1 रन लिया
  • फ्री हिट पर भी सिर्फ 1 रन आया
  • बोल्ट की पहली गेंद नो थी, 1 रन आया
  • 12 गेंदों में 10 रन चाहिए पंजाब को जीत के लिए
  • आखिरी गेंद पर मिलर ने फाइन लेग की तरफ खेलकर 2 रन निकाले
  • स्टोयनिस ने डीप मिड विकेट की तरफ खेला... सिर्फ 1 रन मिलेगा
  • 17वें ओवर की चौथी गेंद पर डेविड मिलर ने फिर 1 रन लिया
  • तीसरी गेंद पर स्टोयनिस  ने 1 रन लिया
  • 15 गेंदों में 16 रन चाहिए... जो कि बहुत मुश्किल नजडर नहीं आता
  • दूसरी गेंद पर स्टोयनिस फिर से कोई रन नहीं बना सके
  • मॉरिस की पहली गेंद पर स्टोयनिस कोई रन नहीं बना सके
  • मैच पंजाब की गिरफ्त में पूरी तरह से नजर आ रहा है
  • आखिरी गेंद पर दोनों बल्लेबाजों ने 3 रन चुराए
  • पांचवीं गेंद पर स्टोयनिस का बेहतरीन स्ट्रोक, गेंद 4 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर
  • तीसरी गेंद पर मिलर ने तेजी से एक रन चुराया
  • दूसरी गेंद पर स्टोयनिस ने 1 रन लिया
  • तेवतिया की पहली गेंद पर स्टेयनिस ने 2 रन लिए
  • आखिरी गेंद पर स्टोयनिस ने 1 रन लिया
  • स्टोयनिस ने पहली ही गेंद पर 2 रन लिए
  • किंग्स इलेवन पंजाब के 4 विकेट गिरे, नायर आउट
  • चौथी गेंद पर नायर कैच आउट हो गए
  • तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया
  • दूसरी गेंद को नायर ने छह रनों के लिए भेजा, बेहतरीन स्ट्रोक
  • क्रिश्चियन की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना
  • पंजाब की टीम मैच में हावी नजर आ रही है
  • आखिरी गेंद पर 1 रन लेने के साथ ही मिलर स्ट्राइक रखेंगे
  • पांचवीं गेंद पर मिलर ने 2 रनों के लिए खेला
  • चौथी गेंद पर ेक रन आता हुआ
  • तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना
  • दूसरी गेंद पर मिलर ने तेजी से 1 रन लिया
  • अमित मिश्रा की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना
  • आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर मिलर स्ट्राइक रखेंगे
  • पांचवीं गेदं पर तेवतिया ने एक रन लिया
  • चौथी गेंद पर मिलर ने 1 रन लिया
  • तीसरी गेंद पर नायर ने तेजी से 1 रन चुराया
  • दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया
  • तेवतिया की पहली गेंद पर मिलर ने हल्के हाथों से खेलकर 1 रन लिया
  • पांचवीं, छठी गेंद पर 1-1 रन आया
  • चौथी गेंद पर नायर ने 2 रन लिया
  • तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना
  • दूसरी गेंद पर मिलर ने 1 रन लिा
  • अमित मिश्रा की पहली गेंद पर नायर ने 1 रन लिया
  • आखिरी गेंद पर भी 1 रन आया
  • पांचवीं गेंद पर मिलर ने 1 रन चुराया
  • तीसरी और चौथी गेंद पर भी कोई रन नहीं आया
  • दूसरी गेंद पर मिलर कोई रन नहीं ले सके
  • तेवतिया की पहली गेंद पर मिलर ने चौका लगाया
  • आखिरी गेंद पर 1 रन आया
  • चौथी गेंद पर 2 और पांचवीं पर 1 रन आया
  • तीसरी गेंद पर भी अमित मिश्रा ने 1 रन दिया
  • दूसरी गेंद पर 1 रन आया
  • अमित मिश्रा की पहली गेंद पर मिलर ने चौका जड़ा
  • आखिरी गेंद पर 1 रन
  • पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं
  • चौथी गेंद पर मिलर ने तेजी से 1 रन लिया
  • मिलर नये बल्लेबाज क्रीज पर, अगली गेंद पर कोई रन नहीं
  • किंग्स इलेवन पंजाब के 3 विकेट गिरे, युवराज आउट
  • दूसरी गेंद पर युवराज सिंह आउट
  • राहुल तेवतिया को गेंदबाजी सौंपी गई, पहली गेंद पर कोई रन नहीं
  • आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं
  • पांचवीं गेंद पर फिर से चौका
  • चौथी गेंद पर फिर से नायर ने चौका जड़ा
  • तीसरी गेंद पर नायर ने चौका जड़ा
  • पहली गेंद पर नायर ने 1 रन लिया, दूसरी पर युवी ने 1 रन लिया
  • शमी को गेंदबाजी में वापस लाया गया
  • आखिरी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना
  • पांचवीं गेंद पर भी कोई रन नहीं बना
  • चौथी गेंद पर कोई रन नहीं आया
  • तीसरी गेंद पर नायर ने मिडविकेट पर खेल कर 1 रन चुराया
  • दूसरी गेंद पर युवराज ने भी 1 रन लिया
  • डेनियल क्रिश्चियन की पहली गेंद पर 1 रन
  • आखिरी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना
  • पांचवीं गेंद पर फिर कोई रन नहीं बना
  • चौथी गेंद पर युवराज कोई रन नहीं ले सके
  • तीसरी गेंद पर नायर ने 1 रन लिया
  • दूसरी गेंद को नायर ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर छह रनों के लिए भेजा
  • बोल्ट गेंदबाजी जारी रखते हुए, पहली गेंद पर कोई रन नहीं
  • आखिरी गेंद पर भी कोई रन नहीं
  • पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं
  • चौथी गेंद पर युवरज सिंह ने चौका जड़ा
  • मॉरिस की दूसरी गेंद पर नायर ने 1 रन रन लिया
  • नायर ने पहली गेंद पर चौका जड़कर खाता खोला
  • करुण नायर क्रीज पर आए हैं, आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं
  • पांचवीं गेंद पर राहुल आउट
  • चौथी गेंद पर युवराज ने 1 रन लिया
  • दूसरी और तीसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना
  • पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना
  • बोल्ट को गेंदबाजी में वापस लाया गया
  • आखिरी गेंद पर युवराज ने 1 रन लिया
  • पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं
  • चौथी पर युवराज ने चौका जड़कर अपना खाता खोला
  • तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं
  • युवराज सिंह क्रीज पर आए हैं
  • मॉरिस की पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद दूसरी गेंद पर मयंक आउट
  • राहुल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक ठोका
  • राहुल ने सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा
  • आखिरी गेंद पर फिर से चौका
  • राहुल बेहद तेजी से खेल रहे हैं, चौथी गेंद पर फिर से चौका
  • तीसरी गेंद पर राहुल ने फिर से छक्का जड़ा
  • अमित मिश्रा की पहली गेंद पर राहुल ने चौका जड़ा, दूसरी गेंद पर छक्का ठोका
  • पांचवीं गेंद पर एक रन, आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं
  • चौथी गेंद पर राहुल ने फिर से चौका ठोका
  • राहुल ने तीसरी गेंद को छह रनों के लिए भेजा
  • दूसरी गेंद पर मयंक ने 1 रन लिया
  • मोहम्मद शमी पारी का दूसरा ओवर कराते हुए, पहली गेंद पर कोई रन नहीं
  • आखिरी गेंद पर फिर से चौका
  • पांचवीं गेंद पर राहुल का एक और करारा प्रहार, 4 रन
  • तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं, चौथी गेंद को राहुल ने 6 रनों के लिए भेजा
  • दूसरी गेंद पर दोनों बल्लेबाजों ने 2 रन लिए
  • ट्रेंट बोल्ट की पहली गेंद पर कोई रन नहीं
  • लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल पारी का आगात करते हुए
  • ​थोड़ी देर में पंजाब की पारी शुरू होगी। 

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब के सामने जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य रखा है। दिल्ली की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से कप्तान गौतम गंभीर ने 55, ऋषभ पंत ने 28, क्रिस मॉरिस ने 27 रनों की पारी खेली। पंजाब की तरफ से मुजीब उर रहमान, मोहित शर्मा ने 2-2, आर अश्विन, अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट झटका। 

  • दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से कप्तान गौतम गंभीर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
  • किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 167 का लक्ष्य
  • आखिरी गेंद पर क्रिश्चियन आउट
  • पांचवीं गेंद पर मॉरिस ने 3 रन लिए
  • चौथी गेंद को मॉरिस ने 4 रनों के लिए भेजा
  • तीसरी गेंद पर दोनों बल्लेबाजों ने 2 रन चुराए
  • मोहित की दूसरी गेंद पर भी 1 रन
  • आखिरी ओवर की पहली गेंद पर 1 रन मिला
  • फ्री हिट पर क्रिश्चियन ने छक्का मार दिया
  • टाय ने अगली गेंद नो फेंकी
  • पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना
  • चौथी गेंद पर भी 1 रन लेकर दोनों बल्लेबाजों ने छोर बदले
  • तीसरी गेंद पर भी 1 रन
  • दूसरी गेंद पर मॉरिस ने 1 रन चुराया
  • टाय के ओवर की पहली गेंद पर क्रश्चियन ने 1 रन लिया
  • आखिरी गेंद पर 1 रन के साथ ही ओवर खत्म
  • पांचवीं गेंद पर मॉरिस के बल्ले से 1 रन आता हुआ
  • चौथी गेंद पर मॉरिस ने तेजी से 2 रन चुराए
  • तीसरी गेंद पर क्रश्चियन ने 1 रन लेकर छोर बदला
  • दूसरी गेंद पर मॉरिस ने 1 रन लिया
  • रमान अपना आखिरी ओवर लेकर, पहली गेंद पर कोई रन नहीं
  • आखिरी गेंद पर मॉरिस ने 1 रन लिया
  • पांचवीं गेंद पर मॉरिस ने शानदार शॉट खेला और गेंद 6 रनों के लिए चली गई
  • चौथी गेंद पर भी 1 रन
  • तीसरी गेंद पर फिर से दोनों बल्लेबाजों ने 1 रन चुराया
  • दूसरी गेंद पर हल्के हाथों से खेलकर क्रिश्चियन ने 1 रन लिया
  • मोहित शर्मा की पहली गेंद पर मॉरिस ने 1 रन लिया
  • आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं
  • पांचवीं गेंद पर मॉरिस ने 1 रन लिया
  • क्रिश्चियन ने आते ही अपना खाता खोला
  • डेनियल क्रश्चियन क्रीज पर आए हैं
  • दिल्ली डेयरडेविल्स का छठा विकेट गिरा, तेवतिया आउट
  • दूसरी गेंद पर मॉरिस ने एक रन लिया
  • अश्विन के ओवर की पहली गेंद पर 1 रन
  • गंभीर रन आउट होकर पवेलियन लौटे
  • आखिरी गेंद पर 1 रन लेने के चक्कर में मुश्किल में फंस सकते हैं गंभीर, रन आउट के लिए थर्ड अंपायर के पास डिसीजन
  • पांचवीं गेंद पर भी गंभीर ने 1 रन लिया
  • तीसरी और चौथी गेंद पर भी 1-1 रन बना
  • दूसरी गेंद पर गंभीर ने 1 रन लिया
  • टाय गेंदबाजी जारी रखते हुए, पहली गेंद पर एक रन
  • पंजाब को गंभीर का विकेट हर हाल में लेना होगा
  • आखिरी गेंद पर दोनों बल्लेबाजों ने 2 रन चुराए
  • तेवतिया ने ओवर की पांचवीं गेंद पर रिवर्स स्वीप खेला और गेंद 4 रनों के लिए चली गई
  • चौथी गेंद पर गंभीर ने 1 रन लिया
  • रहमान ने अगली गेंद पर कोई रन नहीं दिया, राहुल तेवतिया क्रीज पर आए हैं
  • पंत रहमान की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से में लगी और टैय ने कैच कर लिया
  • दूसरी गेंद पर रहमान ने पंत को अपना दूसरा शिकार बनाया
  • रहमान के ओवर की पहली गेंद पर पंत का करारा प्रहार, 4 मिलते हुए
  • आखिरी गेंद पर पंत ने 1 रन लिया
  • पांचवीं गेंद पर पंत का खूसूरत स्ट्रोक, गेंद फाइन लेग बाउंड्री के बाहर, 4 रन
  • चौथी गेंद पर गंभीर ने भी 1 रन लिया
  • तीसरी गेंद पर पंत ने 1 रन लिया
  • दूसरी गेंद को पंत ने 6 रनों के लिए भेजा, दिल्ली के 100 रन पूरे
  • टाय के ओवर की पहली गेंद पर पंत ने चौका जड़ा
  • आखिरी गेंद पर पंत ने 1 रन लिया
  • पांचवीं गेंद पर गंभीर ने 1 रन लेकर अर्धशतक पूरा किया
  • चौथी गेंद पर पंत को लेग बाई के जरिए एक रन मिला
  • तीसरी गेंद को गंभीर हवा में खेल बैठे थे लेकिन गेंद दो खिलाड़ियों के बीच में गिरी
  • दूसरी गेंद पर पंत ने भी 1 रन लेकर छोर बदला
  • अश्विन अपना तीसरा ओवर लेकर, पहली गेंद पर 1 रन
  • आखिरी गेंद पर गंभीर ने 1 रन लिया
  • पांचवीं गेंद पर पंत ने 1 रन चुराया
  • चौथी गेंद को पंत ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा
  • तीसरी गेंद मोहित ने बाउंसर मारी, कोई रन नहीं
  • ऋषभ पंत नये बल्लेबाज क्रीज पर, गंभीर ने अगली गेंद पर 1 रन लिया
  • दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा
  • मोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर शंकर को आउट किया
  • 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 77/2
  • आखिरी गेंद पर 1 रन
  • पांचवीं गेंद पर शंकर ने लॉन्ग ऑन में खेलकर 2 रन चुराए
  • 1-1 रन लेने का सिलसिलाजारी, गंभीर ने फिर 1 रन लिया
  • तीसरी गेंद पर भी शंकर ने 1 रन के लिए खेला
  • दूसरी गेंद पर गंभीर ने 1 रन लिया
  • स्टोयनिस की पहली गेंद पर 1 रन मिला
  • मार्कस स्टोयनिस को गेंदबाजी में लाया गया है
  • अंपायर ने स्ट्रैटेजिक टाइम आउट का इशारा किया और इसी के साथ हमें भी थोड़ा आराम करने का मौका मिला
  • आखिरी गेंद पर गंभीर को रन नहीं मिला
  • पांचवीं गेंद को गंभीर ने फाइन लेग बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा
  • चौथी गेंद पर शंकर ने हल्के हाथों से 1 रन चुराया
  • तीसरी गेंद पर गंभीर ने 1 रन लिया
  • दूसरी गेंद पर शंकर को 1 रन मिला
  • अक्षर की पहली गेंद को शंकर ने लॉन्फ ऑफ पर खेला, 2 रन मिले
  • 8 ओवर के बाद दिल्ली 61/2
  • आखिरी गेंद पर शंकर ने 1 रन लिया
  • पांचवीं गेंद पर शंकर पूरी तरह से चूके, कोई रन नहीं
  • चौथी गेंद को गंभीर ने ऑन साइड में खेला, 1 रन
  • तीसरी गेंद पर शंकर ने 1 रन लिया
  • दूसरी गेंद पर शंकर ने तेजी से 2 रन चुराए
  • अश्विन गेंदबाजी में वापस आए, पहली गेंद पर 1 रन
  • विजय शंकर क्रीज पर, आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं
  • पांचवीं गेंद पर अक्षर ने अय्यर को राहुल के हाथों कैच कराया
  • चौथी गेंद पर गंभीर ने 1 रन लिया
  • तीसरी गेंद पर अय्यर ने 1 रन लिया
  • दूसरी गेंद को अय्यर ने 6 रनों के लिए भेजा, दिल्ली का स्कोर 50 के पार
  • अक्षर पटेल को वापय लाया गया, पहली गेंद पर 1 रन
  • 6 ओवर के बाद दिल्ली 45/1
  • आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं।
  • पांचवीं गेंद पर 1 रन लेकर गंभीर ने छोर बदला
  • चौथी गेंद को गंभीर ने डीप स्क्ववॉयर लेग बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेेजा
  • टाय ने लगातार तीसरी गेंद भी खाली निकाली
  • दूसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना
  • टाय गेंदबाजी में, पहली गेंद पर कोई रन नहीं
  • बाल-बाल बचे श्रेयस अय्यर
  • पंजाब ने डीआरएस मांगा
  • आखिरी गेंद पर अय्यर के खिलाफ जोरदार अपील
  • पांचवीं गेंद पर गंभीर ने तेजी से 1 रन दौड़ा
  • चौथी गेंद पर गंभीर ने 2 रन लिए
  • तीसरी गेंद पर गंभीर ने गेंद को डीप एक्स्ट्रा कवर्स के बाहर 4 रनों के लिए भेजा
  • दूसरी गेंद पर अय्यर ने 1 रन लिया
  • रहमान ओवर जारी रखते हुए, पहली गेंद पर कोई रन नहीं
  • 4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 30/1
  • आखिरी गेंद पर अय्यर ने 1 रन लिया
  • पांचवीं गेंद पर गंभीर ने 1 रन लिया
  • चौथी गेंद को गंभीर ने लॉन्ग ऑफ पर छक्का जड़ा
  • तीसरी गेंद को गंभीर ने फिर से 4 रनों के लिए भेजा
  • गंभीर ने दूसरी गेंद पर पारी का पहला चौका जड़ा
  • अब तक दिल्ली की तरफ से कोई बाउंड्री नहीं
  • अक्षर पटेल की पहली गेंद पर अय्यर ने 1 रन लिया
  • आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं
  • पांचवीं गेंद पर अय्यर ने एक रन लिया
  • अय्यर नये बल्लेबाज क्रीज पर आए हैं, पहली ही गेंद पर LBW की अपील
  • रहमान ने मुनरो को LBW आउट किया
  • तीसरी गेंद पर मुनरो आउट हुए
  • दूसरी गेंद पर गंभीर ने 1 रन लिया
  • पहली गेंद पर कोई रन नहीं
  • मुजीब उर रहमान तीसरा ओवर फेंकेंगे
  • 2 ओवर के बाद दिल्ली 11/0
  • आखिरी गेंद पर फिर से 1 रन
  • पंजाब के गेंदबाजों ने अब तक कोई बाउंड्री नहीं दी है
  • पांचवीं गेंद पर मुनरो ने भी एक रन लिया
  • चौथी गेंद पर गंभीर ने एक रन लिया
  • तीसरी गेंद पर मुनरो ने तेजी से एक रन लिया, गेंद युवराज के हाथों में थी अगर युवराज का निशाना सटीक होता तो मुनरो के लिए मुसीबतें खड़ी हो सकती थीं
  • दूसरी गेंद पर बाई के जरिए 1 रन आया
  • मोहित शर्मा पारी का दूसरा ओवर फेंकते हुए, पहली गेंद पर कोई रन नहीं
  • पहले ओवर में अश्विन ने कुल 6 रन दिए
  • मुनरो सुरक्षित, अगली गेंद पर मुनरो ने एक रन लिया
  • मुनरो के खिलाफ स्टंपिंग की अपील
  • तीसरी गेंद पर गंभीर ने हल्के हाथों से खेला और 1 रन लिया
  • दूसरी गेंद पर गंभीर ने 2 रन लिए
  • पहली गेंद पर एक रन लेने के साथ ही मुनरो ने खाता खोला
  • अश्विन ने पहली गेंद पर एक्शन किया और गेंद नहीं फेंकी
  • कप्तान अश्विन पहला ओवर फेंकेंगे
  • गौतम गंभीर और कॉलिन मुनरो ओपनिंग करते हुए
  • दोनों अंपायर और खिलाड़ी मैदान पर उतर चुके हैं
  • आपको बता दें कि हाल ही में युवराज ने प्रैक्टिस मैच में 120 रनों की पारी खेली थी।
  • मैच से ठीक पहले युवराज सिंह अपने हाथ खोलते हुए
  • रहमान ने साल 2015 में सरफराज खान 17 साल, 177 दिन का रिकॉर्ड तोड़ा
  • रहमान ने सिर्फ 17 साल, 11 दिन की उम्र में डेब्यू किया
  • अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान ने आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड बनाया
  • दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर, कॉलिन मुनरो, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, क्रिस मॉरिस, विजय शंकर, डेनियस क्रिश्चियन, राहुल तेवतिया, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी।
  • किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, युवराज सिंह, डेविड मिलर, मार्कस स्टोयनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, एंड्र्यू टाय, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान
  • श्रद्धा की बात से मैं भी काफी हद तक सहमत हूं।
  • क्रिकेट एक्सपर्ट श्रद्धा बगडवाल: दोनों टीमों के बीच काफी समानताएं हैं। दोनों उत्तर क्षेत्र की टीमें हैं। दोनों के कप्तान बदले हैं। वहीं, विवाद के बाद शमी किस तरह का प्रदर्शन करते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।
  • दोनों टीमों के कप्तान अपनी-अपनी टीम की जीत का दम भर रहे हैं
  • गंभीर: घरेलू टीम की तरफ से वापसी करके अच्छा लग रहा। मुझे उम्मीद है कि आज पूरी टीम एक इकाई के रूप में खेलेगी और हम जीत दर्ज करेंगे।
  • अश्विन: हम पहले गेंदबाजी करेंगे। आईपीएल शानदार टूर्नामेंट है और मैं इसका हिस्सा बनकर खुश हूं। आईपीएल को 10 साल पूरे हो चुके हैं और अब ये नई शुरुआत है। 
  • कैसी है पिच: मोहाली की विकेट बल्लेबाजी के लिए शानदार नजर आ रही है। पिच पूरी तरह से फ्लैट है। बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलना आसान रहेगा।
  • किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
  • जी हां, अगर युवराज का बल्ला चल निकलता है तो वो सच में शेर साबित होंगे
  • आज हर किसी को युवराज सिंह से ढेरों उम्मीदें हैं
  • थोड़ी देर में टॉस होने वाला है
  • किंग्स इलेवन पंजाब की कमान आर अश्विन के हाथों में है
  • दिल्ली की कप्तानी गौतम गंभीर कर रहे हैं
  • दोनों टीमों के कप्तान इस सीजन में बदल गए हैं

आईपीएल 2018 में आज किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच खेला जाना है।  दिल्ली और पंजाब की टीमें लीग के इतिहास में अब तक एक बार भी चैंपियन नहीं बनी हैं। हालांकि, इस बार दोनों टीमें अपने नए कप्तानों के साथ टूर्नामेंट में उतरी हैं और दोनों कप्तानों ने अपनी-अपनी टीम को चैम्पियन भी बनाने का वादा किया है। दिल्ली की टीम जहां गौतम गंभीर की अगुवाई में, तो वहीं पंजाब की टीम अपने नए कप्तान रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में मैदान में उतरकर जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी। 

मेजबान पंजाब को अपने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल से इस बार धुआंधार शुरुआत की उम्मीद होगी। गेल, मयंक अग्रवाल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। इसके अलावा टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज लोकेश राहुल, युवराज सिंह, डेविड मिलर, मार्कस स्टोयनिस और अक्षर पटेल टीम की बल्लेबाजी को मजबूती दे सकते हैं। गेंदबाजी में कप्तान अश्विन पर काफी दारोमदार होगा। दूसरी तरफ, दिल्ली की टीम कोलकाता को दो बार चैंपियन बनाने वाले गंभीर के अनुभव से इस बार कुछ नया कर सकती है। 

बल्लेबाजी में गंभीर, कोलिन मुनरो के साथ ओपनिंग कर सकते हैं जबकि ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल दिल्ली की बल्लेबाजी को मजबूती देंगे। आलराउंडर विजय शंकर और क्रिस मोरिस भी अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। गेंदबाजी में अमित मिश्रा और शाहबाज नदीम के अलावा ट्रेंट बोल्ट युवा गेंदबाजों के साथ मिलकर पंजाब के बल्लेबाजों की चुनौती को रोक सकते हैं। पंजाब और दिल्ली ने अबतक कुल 20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें पंजाब ने 11 और दिल्ली ने नौ मैच जीते हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement