Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018, CSK vs DD: चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रन से हराया

IPL 2018, CSK vs DD: चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रन से हराया

चेन्नई ने दिल्ली के सामने 212 रनों की विशाल चुनौती रखी थी। दिल्ली की टीम काफी प्रयासों के बाद भी लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी। 

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 30, 2018 23:43 IST
चेन्नई सुपर किंग्स और...
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के मैच में अपने दूसरे घर महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्ेटेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रनों से हरा दिया। 

चेन्नई ने दिल्ली के सामने 212 रनों की विशाल चुनौती रखी थी। दिल्ली की टीम काफी प्रयासों के बाद भी लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी। 

दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 79 रन बनाए। जिसके लिए उन्होंने 45 गेंदें खेलीं और सात चौके तथा चार छक्के लगाए। विजय शंकर ने 31 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ एक चौका और पांच छक्के लगाए। 

इससे पहले चेन्नई के लिए शेन वाटसन ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। उन्होंने अपनी 40 गेंदों की पारी में चार चौके और सात छक्के लगाए। 

अंत में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 22 गेंदों में पांच छक्के और दो चौकों की मदद से नाबाद 51 रनों की पारी खेली। अंबाती रायुडू ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाए। उनकी पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल है। इन्हीं की बदौलत चेन्नई 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 211 रन बना पाई। 

दिल्ली के लिए अमित मिश्रा, विजय शंकर और ग्लैन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिए। 

 

  •  
  • 23:36 IST ​चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रन से हराया
  • 23:31 IST विजय शंकर ने 28 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया
  • 23:27 IST राहुल तेवतिया आए हैं नए बल्लेबाज
  • 23:21 IST दिल्ली डेयरडेविल्स को लगा 5वां झटका, ऋषभ पंत आउट... पंत की शानदार पारी का अंत... इसके साथ ही दिल्ली की जीत की उम्मीदें भी धूमिल हो गई...पंत ने 79 रन बनाए
  • 23:13 IST दिल्ली को जीत के लिए 22 गेंदों में 65 रन बनाने हैं ऋषभ पंत और विजय शंकर क्रीज पर डटे हुए हैं
  • 23:11 IST 18 रन आए 16वें ओवर से
  • 23:09 IST ऋषभ पंत ने 34 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, इस बार आईपीएल में ये उनका दूसरा अर्धशतक
  • 23:01 IST 11 रन आए 15वें ओवर से
  • 22:52 IST 42 गेंदों में दिल्ली को चाहिए 108 रन
  • 22:41 IST विजय शंकर आए हैं नए बल्लेबाज... 124 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं
  • 22:38 IST दिल्ली डेयरडेविल्स को लगा चौथा झटका, ग्लैन मैक्सवेल आउट
  • 22:34 IST ग्लैन मैक्सवेल आए हैं नए बल्लेबाज... 8वें ओवर में हरभजन ने दिए सिर्फ 4 रन
  • 22:30 IST दिल्ली डेयरडेविल्स को लगा तीसरा झटका, 13 रन बनाकर रन आउट हुए श्रेयस अय्यर
  • 22:28 IST रविंद्र जडेजा डाल रहे हैं 7वां ओवर
  • 22:23 IST 6 ओवर के बाद 59/2 दिल्ली
  • 22:23 IST ऋषभ पंत आए हैं नए बल्लेबाज...आते ही वॉटसन को पहली गेंद पर जड़ा छक्का... अगली ही गेंद पर फिर चौका लगाया
  • 22:22 IST दिल्ली डेयरडेविल्स को लगा दूसरा झटका, कॉलिन मुनरो आउट
  • 22:20 IST  92 गेंदों पर दिल्ली को जीत के लिए 172 रन चाहिए
  • 22:16 IST 14 रन आए चौथे ओवर से
  • 22:07 IST श्रेयस अय्यर और कॉलिन मुनरो क्रीज पर 
  • 22:00 IST दिल्ली डेयरडेविल्स को लगा पहला झटका, पृथ्वी शॉ आउट
  • 21:43 IST चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को दिया 212 रनों का लक्ष्य
  • 21:41 IST चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट गिरा, रायडू आउट
  • 21:36 IST धोनी की शानदार और विस्फोटक बल्लेबाजी जारी है और टीम 200 के ऊपर जाएगी
  • 21:31 IST धोनी और रायडू ने प्लंकेट के ओवर में 1 छक्के,1 चौके की मदद से 17 रन बटोरे
  • 21:25 IST बोल्ट के ओवर में चेन्नई के बल्लेबाजों ने 21 रन ठोके
  • 21:22 IST धोनी ने बोल्ट की दूसरी गेंद को लॉन्ग के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजा, लगातार दूसरा छक्का, तीसरी गेंद पर डीप स्क्वॉयर लेग पर चार रन
  • 21:21 IST धोनी ने बोल्ट के ओवर की पहली गेंद पर शानदार छक्का लगाया, चेन्नई के 150 रन पूरे
  • 21:09 IST चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा, वॉटसन आउट, अमित मिश्रा ने वॉटसन को पवेलियन भेजा
  • 20:51 IST वॉटसन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि वो अपना दूसरा शतक 
  • 20:53 IST चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट गिरा, रैना आउट, मैक्सवेल ने रैना को ओवर की पहली ही गेंद पर बोल्ड किया
  • 20:51 IST चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा, डू प्लेसी आउट, विजय शंकर ने डू प्लेसी को आउट किया
  • 20:34 IST तेवतिया के ओवर में कुल 15 रन ईए...चेन्नई मजबूत स्कोर की तरफ
  • 20:41 IST वॉटसन ने चौथी गेंद को मिड विकेट और लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का ठोका
  • 20:39 IST शेन वॉटसन ने तेवतिया की गेंद पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक ठोका
  • 20:34 IST दिल्ली के गेंदबाजों को जल्द ही विकेट झटकने की जरूरत है...चेन्नई के ओपनरों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है
  • 20:32 IST प्लंकेट के ओवर में कुल 15 रन आए, वॉटसन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • 20:31 IST अगली गेंद पर वॉटसन ने फिर से करारा शॉट खेला और गेंद 6 रनों के लिए चली गई
  • 20:30 IST प्लंकेट के ओवर की तीसरी गेंद पर वॉटसन ने छक्का जड़ा, लॉन्ग ऑफ पर वॉटसन का खूबसूरत शॉट
  • 20:28 IST आवेश खान के ओवर में भी बल्लेबाजों ने एक छक्का और एक चौका लगाया, ओवर में कुल 11 रन आए
  • 20:26 IST चेन्नई के 50 रन पूरे हो चुके हैं, वॉटसन और डूप्लेसी शानदार खेल दिखा रहे हैं
  • 20:23 IST आखिरी गेंद पर डू प्लेसी ने चौका जड़ा, ओवर में कुल 20 रन आए
  • 20:21 IST प्लंकेट के ओवर की तीसरी गेंद पर वॉटसन का बेहतरीन शॉट और गेंद 6 रनों के लिए चली गई, चौथी गेंद पर वॉटसन ने फिर से छक्का ठोका
  • 20:18 IST चेन्नई के बल्लेबाजों ने राहुल तेवतिया के ओवर में 9 रन जुटाए
  • 20:13 IST बोल्ट की चौथी गेंद पर वॉटसन ने चौका ठोका..
  • 20:11 IST बोल्ट के ओवर की पहली गेंद पर डू प्लेसी ने चौका जड़ा
  • 20:09 IST दूसरे ओवर में आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया..ओवर से सिर्फ 1 रन
  • 20:04 IST पहले ओवर में चेन्नई ने 6 रन बनाए
  • 20:03 IST दूसरी गेंद को वॉटसन ने 4 रनों के लिए खेला
  • 20:02 IST दिल्ली की तरफ से पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट फेंकते हुए..पहली गेंद पर वॉटसन के खिलाफ LBW की जोरदार अपील...बोल्ट को अपील में काफी विश्वास...दिल्ली ने रिव्यू लिया...वॉटसन सुरक्षित
  • 19:59 IST दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतर चुके हैं...डू प्लेसी, वॉटसन चेन्नई के लिए ओपन करेंगे
  • 19:31 IST दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
  • 19:25 मैच से पहले गौतम गंभीर ने फैंस से समर्थन की अपील की 

नये कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में फिर से पटरी पर लौटने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग के अहम मुकाबले में शीर्ष पर चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी। दिल्ली की टीम जहां टूर्नामेंट में बने रहने की कोशिश करेगी तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स भी विजयी लय में लौटने को प्रतिबद्ध होगी जिसे यहां बीती रात मुंबई इंडियंस से आठ विकेट से पराजय झेलनी पड़ी। 

कोच रिकी पोंटिंग की दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स को 55 रन से शिकस्त देकर जीत हासिल की, जो इससे पहले गौतम गंभीर की कप्तानी में जूझ रही थी। दिल्ली अभी सात मैचों में से महज दो में जीतकर तालिका में निचले स्थान पर है, हालांकि अगर उसे प्ले आफ की दौड़ में खुद को शामिल करना है तो उसे जीत की लय को जारी रखना होगा। 

वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स अब भी तालिका में शीर्ष पर काबिज है, लेकिन बीती रात गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार से उनके आत्मविश्वास को झटका लगा। दिल्ली के लिये महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराना काफी मुश्किल होगा जो अब विपक्षी टीम का घरेलू मैदान बन गया है लेकिन इसमें हार उनके लिये नुकसानदायी साबित होगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement