Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब ने रोका सनराइजर्स हैदराबाद का विजयरथ, 15 रनों से जीता मैच

IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब ने रोका सनराइजर्स हैदराबाद का विजयरथ, 15 रनों से जीता मैच

लाइव क्रिकेट मैच स्कोर, किंग्स XI पंजाब बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद मोहाली 16वां आईपीएल मैच स्कोर, IPL 2018 Live Streaming, KXIP vs SRH Live Score, Match 16: Airtel और Jio पर ऐसे फ्री में देख सकते हैं आईपीएल 2018 लाइव स्ट्रीमिंग

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 19, 2018 23:35 IST
 लाइव क्रिकेट मैच स्कोर, किंग्स XI पंजाब बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद मोहाली 16वां आईपीएल मैच
लाइव क्रिकेट मैच स्कोर, किंग्स  XI पंजाब बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद मोहाली 16वां आईपीएल मैच स्कोर, IPL 2018 Live Streaming, KXIP vs SRH Live Score, Match 16: Airtel और Jio पर ऐसे फ्री में देख सकते हैं आईपीएल 2018 लाइव स्ट्रीमिंग

किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले को पंजाब की टीम ने 15 रनों से अपने नाम कर लिया। 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 178/4 का ही स्करो कर सकी और मैच हार गई। आईपीएल 2018 में पहले 3 मैचों के बाद हैदराबाद की ये पहली हार है। वहीं, पंजाब की ये भी तीसरी जीत है। पंजाब की जीत के हीरो रहे क्रिस गेल। गेल ने नाबाद 104 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही गेल आईपीएल 2018 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। हैदराबाद की तरफ से मनीष पांडे ने (57), केन विलियमसन ने (54) रनों की पारी खेली।  

पंजाब की तरफ से मोहित शर्मा और एंड्र्यू टाय ने 2-2 विकेट झटके। पंजाब ने इसके साथ ही हैदराबाद के विजयरथ पर भी रोक लगा दी है। हैदराबाद की टीम इस मैच से पहले लगातार 3 मैच जीत चुकी थी और टीम का इरादा जीत का चौका लगाने का था। लेकिन अश्विन की कप्तानी में पंजाब ने शानदार खेल दिखाया और हैदराबाद के अरमानों पर पानी फेर दिया। 

  • 23:25- पंजाब की टीम ने 15 रनों से मैच जीता
  • 23:29- अश्विन पारी का आखिरी ओवर कराएंगे, पंजाब की जीत तय
  • 23:28- आखिरी ओवर में हैदराबाद को 33 रन की जरूरत
  • 23:25- पांडे ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया
  • 23:23- आखिरी 2 ओवरों में हैदराबाद को 47 रन चाहिए
  • 23:20- हैदराबाद के बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं
  • 23:15- हैदराबाद के 4 विकेट गिरे, मैच हाथ से निकलता हुआ
  • 23:04- दूसरी गेंद पर विलियमसन कैच आउट हो गए
  • 23:03- टाय की पहली गेंद पर विलियमसन ने चौका मारा
  • 23:01- अश्विन के ओवर में कुल 13 रन आए
  • 23:00- विलियमसन ने चौथी गेंद को छह रनों के लिए भेजा, विलियमसन का अर्धशतक
  • 22:59- अश्विन खुद गेंदबाजी में आए हैं
  • 22:58- पांडे ने आखिरी गेंद पर भी चौका जड़ा, ओवर में कुल 14 रन
  • 22:54- पांडे के बल्ले से आखिरकार पहला चौका निकला
  • 22:53- हैदराबाद को तेजी से रन बनाने की जरूरत है
  • 22:50- रहमान को गेंदबाजी में लाया गया है
  • 22:47- हैदराबाद पर रनरेट को बढ़ाने का दबाव लगातार बढ़ रहा है
  • 22:42- रहमान गेंदबाजी जारी रखते हुए
  • 22:38- अश्विन के ओवर में कुल 11 रन आए
  • 22:36- अश्विन की पहली गेंद पर विलियमसन ने छक्का जड़ा
  • 22:36- रहमान के ओवर में सिर्फ 5 रन आए, 8 ओवर के बाद हैदराबाद 57 पर 2
  • 22:34- मुजीब उर रहमान पहला ओवर लेकर 
  • 22:32- विलियमसन ने पांचवीं गेंद को चौके के लिए भेजा, टीम के 50 रन पूरे
  • 22:30- अश्विन खुद गेंदबाजी में आए हैं
  • 22:28- श्रन के ओवर में सिर्फ 3 रन आए, 6 ओवर के बाद हैदराबाद 40 पर 2
  • 22:26- पंजाब की टीम हावी होती जा रही है
  • 22:25- मनीष पांडे नये बल्लेबाज क्रीज पर आए हैं
  • 22:23- हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, मोहित ने पठान को बोल्ड किया
  • 22:19- मोहित शर्मा की पहली गेंद पर पठान ने चौका जड़ा
  • 22:18- टाय के ओवर में कुल 7 रन आए
  • 22:17- चौथी गेंद को पठान ने चौके के लिए भेजा
  • 22:16- टाय को गेंदबाजी में लाया गया है
  • 22:11- बरिंदर श्रन अपना दूसरा ओवर कराते हुए
  • 22:10- यूसुफ पठान को चौथे नंबर पर लाया गया, पहली गेंद पर चौका। मोहित के ओवर में कुल 16 रन आए और 1 विकेट
  • 22:08- हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, साहा आउट
  • 22:07- साहा ने भी अपने हाथ खोले, चौथी गेंद को 4 रनों के लिए भेजा
  • 22:05- मोहित शर्मा की दूसरी गेंद को विलियमसन ने चौके के लिए भेजा
  • 22:02- चोट के कारण शिखर धवन रिटायर हर्ट हुए
  • 21:54- हैदराबाद की तरफ से साहा, धवन पारी का आगाज करते हुए
  • 21:39- पंजाब 193/3 (20 ओवर), गेल नाबाद 104 (63), फ़िंच नाबाद 14 (6)
  • 21:33- गेल का शतक.....IPL 2018 पहला शतक, IPL में ये उनका छठा शतक है
  • 21:30-गेल ने जड़ा 11वां छक्का, सेंचुरी से 1 रन दूर
  • 21:29- करुण आउट...भुवी ने कैच आउट करवाया, 31 रन बनाए. पंजाब 168/3 (17.3 ओवर)
  • 21:22- गेल का एक और छक्का, सेंचुरी से 10 रन दूर
  • 21:20- 16 ओवर हो चुके हैं और पंजाह का स्कोर 151 है
  • 21:15- भुवनेशवर को वापस आक्रमण पर लगाया गया. गेल 83 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें 9 छक्के शामिल हैं. क्या गेल इस सीज़न का पहला शतक लगा पाएंगे?
  • 21:12- पंजाब 15 ओवर के बाद 143/2, गेल 77, करुण 23
  • 21:06- गेल अब बेहद ख़तरनाक लगने लगे हैं, कहां तो लग रहा था कि पंजाब 150 तक नहीं पहुंच पाएगी लेकिन गेल ने सीन ही बदल दिया.
  • 21:03- राशिद ख़ान अपना तीसरा ओवर डाल रहे हैं और गेल ने लगातार 4 छक्के लगाए. राशिद का महंगा ओवर, 26 रन दिए
  • 21:02- क्रिस जॉर्डन का शानदार ओवर, सिर्फ 4 रन दिए
  • 20:59- गेल ने जॉर्डन की बॉल पर 1 रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. गेल ने दो मैच खेले हैं और दोनों में अर्धशतक लगाया है
  • 20:57- शाकिब अल हसन का महंगा ओवर, 13 रन दिए, दो छक्के पड़े
  • 20:54- हैदराबाद 11 ओवर के बाद 86/2, गेल 42, करुण 2
  • 20:52- करुण नायर हैं नये बल्लेबाज़
  • 20:50- मयंक आउट...कौल की छोटी बात को कट करने की कोशिश की लेकिन बॉल नीचे नहीं रख सके, दीपक ने पाइंट पर आसान सा कैच लिया
  • 20:49- सिद्दार्थ को फिर आक्रमण पर लगाया गया है
  • 20:48- 10 ओवर हो चुके हैं और हैदराबाद का स्कोर है 82/1. गेल 40, मयंक 18
  • 20:47- मयंका का छक्का, राशिद की बॉल पर लगाया लॉंगऑन पर छक्का
  • 20:41- 9 ओवर के बाद हैदराबाद 68/1, गेल 38, मयंक अग्रवार 6
  • 20:37- राशिद की बॉल स्किड करके नीचे रही, राहुल ने पुल करने की कोशिश की, चूके और प्लंब हो गए
  • 20:35 राहुल आउट....LBW, हैदराबाद को मिली बड़ी सफलता, राहुल ने 18 रन बनाए. हैदराबाद 53/1
  • 20:33- राशिद ख़ान का छोर बदला है लेकिन क्या राशिद हैदराबाद का भाग्य भी बदल पाएंगे?
  • 20:33- IPL में 2015 से गेल का लेग स्पिनर के खिलाफ 234.20 का स्ट्राइक रेट है और लेग स्पिनर उन्हें कभी आउट नहीं कर पाए हैं. शायद यही वजह है कि विलियमसन ने राशिद की हूडा को लगाया. हूडा गेल को एक बार आउट कर चुके हैं.
  • 20:30- बॉलिंग में फिर परिवर्तन, राशिद की जगह दीपक हूडा को लगाया
  • ​20:27- चौका....राहुल ने पहले कवर्स पर चौका लगाया फिर मीडऑफ के ऊपर से जड़ा चौका
  • 20:25- बॉलिंग में एक और परिवर्तन, सिद्दार्थ कौल को लगाया गया. अश्विन की नज़र इस जोड़ी को तोड़ने पर है
  • 20:23- किंग्स XI पंजाब 5 ओवर के बाद 38/0, राहुल 7, गेल 27
  • ​20:22- फिर छक्का...गेल ने इस बार लॉंगऑन की तरफ लगाया छक्का
  • ​20:20- राशिद ख़ान को अब बॉलिंग दी गई है और दूसरी ही बॉल पर गेल ने मिडविकेट पर लगा दििया छक्का
  • ​20:18- छक्के के बाद गेल ने कवर पाइंट पर लगाया चौका. गेल अब खुलकर खेलने लगे हैं.
  • 20:17- छक्का....जॉर्डन फिर छोटी बॉल डाली लेकिन इस बार गेल ने लॉंगऑन और मिडविकेट के ऊपर से जड़ा छक्का
  • 20:16- तीन ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर हुआ है 13 रन. बेहद धीमी शुरुआत
  • ​20:14- क्रिकेट मैच स्कोर की ताज़ा ख़बर और रिज़ल्ट्स देखने के लिए लॉगऑन कीजिए khabarindiatv.com पर.
  • 20:10- राहुल आउट, lbw दिया अंपायर ने लेकिन राहुल ने रिव्यू लिया और बच गए, बॉल ने बैट का किनारा लिया था.
  • ​20:08- गेल का हवा में शॉट, बॉल छोटी थी, गेल ने पुल करने की कोशिश की लेकिन बॉल बैट के ऊपर लगी और लॉंगऑन की तरफ गई लेकिन फ़ील्डर की पहुंच से दूर
  • ​20:06- चार रन बाय के मिले, बॉल गेल के थाई पैड पर लगकर पीछे गई, साहा ने डाइव लगाई लेकिन रोक नहीं पाए
  • ​20:05- दूसरे छोर से क्रिस जॉर्डन बॉलिंग कर रहे हैं, सामने हैं क्रिस गेल
  • ​20:03- पहले ओवर में सिर्फ 2 रन आए
  • ​20:02- भुवनेश्वर कुमार पहले ओवर में कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं
  • ​20:01- पहली गेंद पर राहुल ने अच्छा शॉट खेला था, लेकिन हुड्डा ने बेहतरीन फील्डिंग की। कोई रन नहीं
  • ​19:59- भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद की तरफ से पहला ओवर फेंकेंगे
  • ​19:58- क्रिस गेल, के एल राहुल पंजाब की तरफ से ओपन करेंगे
  • ​19:58- दोनों टीमें, अंपायर मैदान पर उतर चुके हैं
  • ​19:56- आर अश्विन आईपीएल 2018 के पहले कप्तान हैं जिन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुनी है
  • ​19:53- किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने बिली स्टानलेक की जगह क्रिस जॉर्डन को लिया है.
  • ​19:47- सनराइज़र्स हैदराबाद: रिद्धिमन साहा (wk), शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, दीपक हूडा, यूसुफ़ पठान, भुवनेश्वर कुमार, राशिद ख़ान, सिद्दार्थ कौल, क्रिस जॉर्डन 
  • ​19:43- किंग्स XI पंजाब: केएल राहुल (wk), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह, एरॉन फ़िंच, करुण नायर, आर. अश्विन (कप्तान), एंड्रू टाय, बरिंदर सरन, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान 
  • ​19:40- वैसे तो इस बार IPL मे टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना चाहती है लेकिन पंजाब के कप्तान ने बैटिंग चुनी है. उनका कहना है कि उनके पास शक्तिशाली बॉलिंग आक्रमण है जो स्कोर को डिफ़ेंड कर सकता है. दूसरी तरफ हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि दोनों पारियों में विकेट एक जैसा रहेगा लेकिन ओस गिर सकती है. गेल और राहुल शानदार बल्लेबाज़ हैं लेकिन हम उन पर जवाब डालेंगे.
  • 19:32- हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है

  • 19:21- हैदराबाद के कोच ने कहा था कि डेविड वॉर्नर की ग़ैर मौजूदगी में एलेक्स हैल्स की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाएगी लेकिन हैल्स को अभी तक एक भी मैच नहीं खिलाया है. क्या आज उन्हें मौक़ा मिलेगा?" मुश्किल है क्योंकि हैदराबाद विनिंग टीम से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे. इसके अलावा धवन और साहा अच्छा भी खेल रहे हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)  लाइव क्रिकेट मैच स्कोर: अब से थोड़ी देर में पंजाब के मोहाली में किंग्स XI पंजाब और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच IPL 2018 का 16वां मैच खेला जाएगा जिसका लाइव क्रिकेट स्कोर हम आपके लिए लेकर आएंगे. अगर आप टीवी पर लाइव क्रिकेट एक्शन नहीं देख पा रहे हैं तो हमारे लाइव ब्लॉग के ज़रिये आप एक एक बॉल का मज़ा ले सकते हैं. मोबाइल पर जियो और एयरटेल ने अपने ग्राहकों को आईपीएल मैच देखने की विशेष सुविधा दी है. इसके अलावा हॉटस्टार पर भी इन मुकाबलों का लुत्फ उठाया जा सकता है. यूज़र्स इनकी एप डाउनलोड कर मैच अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं. लाइव स्कोर प्राप्त करने के अलावा, आप लाइव कमेंट्री पढ़ सकते हैं, मैच स्कोरकार्ड के माध्यम से जा सकते हैं और खिलाड़ियों की प्रोफाइल और कैरियर के आंकड़ों में भी देख सकते हैं. 

बहरहाल, केन विलियमसन की अगुआई वाली हैदराबाद टीम शानदार फ़ॉर्म में चल रही है और उसने अब तक अपने तीनों ही मैच जीते है. अंक तालिका में वह 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. दूसरी तरफ़ रविचंद्रन अश्विन की अगुआई वाली किंग्स XI पंजाब भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उसने तीन में से दो मैच जीते हैं. आक्रामकता पंजाब की विशेषता जिसकी वजह से उसने विरोधी टीमों को ध्वस्त किया है. मोहाली में पिछले मैच में उसने चेन्नई सुपर किंग्स जैसी मज़बूत टीम को हराया था जिससे ज़ाहिर है उसके हौंसले बुलंद होंगे. 

भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, बिली स्टेनलेक, सिद्धार्थ कौल, शाकिब अल हसन और संदीप शर्मा की मौजूदगी में सनराइजर्स का गेंदबाजी आक्रमण काफी संतुलित है. हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम में भी अनुभव की कोई कमी नहीं है. टीम के पास ऋद्धिमान साहा, विलियमसन, शिखर धवन और मनीष पांडे जैसे बल्लेबाज हैं जबकि शाकिब, दीपक हुड्डा और यूसुफ पठान टीम के बल्लेबाजी क्रम को गहराई देते हैं. KXIP vs SRH  Live Cricket Score, IPL 2018 Live Score आप यहां देख सकते हैं आईपीएल मैच का लाइव स्कोर और समीक्षाएं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail