आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबलो को पंजाब ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ पंजाब प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गया है। बारिश से प्रभावित मुकाबले में पंजाब ने आसानी से जीत दर्ज की। पंजाब की तरफ से क्रिस गेल ने (62), के एल राहुल ने (60) रन बनाए। पहले पंजाब के सामने कोलकाता ने 192 रनों का लक्ष्य रखा था। 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को राहुल और गेल ने फिर से धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने क्रीज पर उतरते ही पहले ओवर से ही धमाल मचाना शुरू कर दिया।
इस दौरान दोनों ने बेहद आक्रामक बल्लेबाजी की और अपनी टीम को मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। गेल और राहुल अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे तभी मैच में बारिश ने खलल डाला और मुकाबले को रोकना पड़ गया। मैच रोके जाने तक पंजाब 8.2 ओवरों में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 96 रन बना चुका था। गेल (49) और राहुल (46) पर बल्लेबाजी कर रहे थे। मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो पंजाब को 13 ओवरों में 125 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया। जिसे पंजाब ने सिर्फ 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।
इससे पहले पंजाब ने कोलकाता को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया था। जवाब में लिन के (74), कार्तिक के (43), उथप्पा के (34) रनों की पारियों की बदौलत कोलकाता ने 20 ओवरों में 7 वितेट खोकर 191 रन बनाए थे।
- 20:31- किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता को 9 विकेट से हराया, गेल ने फिर ठोका अर्धशतक
- 20:22- पंजाब की टीम को 10वें ओवर में पहला झटका लगा और राहुल आउट हो गए। हालांकि राहुल ने आउट होने से पहले अपना अर्धशतक पूरा किया।
- 20:18- गेल ने पीयूष चावला के ओवर में छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। ये तीसरा मौका है जब ने मौजूदा सीजन में लगातार तीसरी बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया है और गेल के करियर में ये पहली बार है।
- 20:15- थोड़ी देर में मैच शुरू होने वाला है और पंजाब के लिए अब मैच जीतना बेहद आसान हो गया है। कोलकाता को कोई चमत्कार ही मैच जिता सकता है।
- 20:09- ओवरों में कटौती कर दी गई है और लक्ष्य को भी पुन:निर्धारित कर दिया गया है। अब पंजाब को 13 ओवरों में 125 का लक्ष्य दिया गया है। इसका ये मतलब होगा कि अब पंजाब को 29 गेंदों में सिर्फ 28 रन बनाने होंगे।
- 19:50- पंजाब मुकाबले में मजबूत स्थिति में है और बारिश भी रुक चुकी है। देखना दिलचस्प होगा कि कोलकाता वापसी कर पाता है या पंजाब आसानी से मैच जीत जाएगा
- 19:44- फैंस के लिए अच्छी खबर है। कोलकाता में बारिश रुक चुकी है और मैदान को सुखाने का काम किया जा रहा है। बारिश रुकने के साथ ही दर्शकों ने चिल्लाना भी शुरू कर दिया है।
- 18:48- डकवर्थ लुईस के हिसाब से पंजाब का स्कोर इस समय 65 होना था लेकिन वो इससे काफी आगे हैं और मैच आगे नहीं होता तो पंजाब की जीत तय है।
- 18:44- गेल और राहुल किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से चौके-छक्कों की बारिश कर रहे थे लेकिन तभी आसमान से भी बारिश आ गई और मुकाबले को रोकना पड़ गया है। मुकाबला रोके जाने तक पंजाब मैच में पूरी तरह से हावी नजर आ रहा है। डकवर्थ लुईस के इस्तेमाल करने पर भी पंजाब को फायदा हो सकता है।
- 18:40- सुनील नरेन ने अपने दूसरे ओवर में काफी कसी हुई गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया। नरेन ने ओवर में सिर्फ 3 रन दिए।
- 18:36- कोलकाता को अभी भी पहले विकेट का इंतजार है। कोई भी गेंदबाज गेल और राहुल को आउट नहीं कर पा रहा है।
- 18:29- पंजाब के बल्लेबाज लगातार तेजी से रन बना रहे हैं और कोलकाता के गेंदबाज उनपर कोई प्रभाव नहीं डाल पा रहे हैं। कोलकाता को विकेट की जरूरत है।
- 18:25- नरेन को गेंदबाजी में लगाया गया। नरेन ने पहली पांच गेंदों पर कोई रन नहीं दिया। लेकिन आखिरी गेंद को गेल ने चौके के लिए भेज दिया।
- 18:23- रसेल के ओवर में क्रिस गेल ने अपना धमाका जारी रखा और लगातार गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजा। इस बीच पहली 5 गेंदें फेंकने के बाद रसेल के पैर में खिंचाव आ गया और नीतीश राणा ने आखिरी गेंद फेंकी। रसेल का चोटिल होना कोलकाता के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
- 18:16- गेल और राहुल का धमाका जारी है। हर शॉट के साथ ही प्रीति जिंटा खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई कर रही हैं और कोलकाता के गेंदबाजों पर जबाव बढ़ता जा रहा है।
- 18:09- पंजाब के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की है और दूसरे ओवर में गेल का धूमधड़ाका देखने को मिला। गेल को रोकना मुश्किल नजर आ रहा है।
- 18:06- कोलकाता की तरफ से पहला ओवर फेंका शिवम मावी ने। राहुल ने पहली दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़े। लेकिन इसके बाद 1 रन लेकर स्ट्राइक क्रिस गेल को दी। मावी ने गेल को लगातार छाकाया। पहले ओवर में कुल 9 रन।
- 17:58- क्रिस गेल और के एल राहुल क्रीज पर उतर चुके हैं और दोनों बल्लेबाजों पर अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।
- 17:55- पंजाब की तरफ से हर किसी की नजरें क्रिस गेल पर होंगी। गेल आज कितनी बड़ी पारी खेल पाते हैं ये देखना वाकई दिलचस्प होगा। क्योंकि वो लगातार 2 मैच में अर्धशतक और शतक लगा चुके हैं।
- 17:45- कोलकता ने 20 ओवर में 7 विकेत खोकर 191 रन बनाए हैं. लिन ने सर्वाधिक 74 रन बनाए. कप्तान कार्तिक ने भी 43 रन का योगदान किया. पंजाब के लिए सरन और टाय ने 2-2 विकेट लिए.
- 17:40- कुरन आउट..टॉय ने लिया विकेट. कोलकता 186/7 (19.2)
- 17:37- सरन को मिली दूसरी सफलता, कार्तिक को कैच करवाया, 43 रन बनाए, कोलकता 185/6 (18.5)
- 17:27- राजपूत की वापसी का कार्तिक ने चौके से स्वागत किया. बॉल को थर्ड मैन पर ग्लाइड कर दिया. फिर वही शॉट दोहराया और नतीजा भी वही
- 17:26- सरन के ओवर से कोलकता को 15 रन मिले लेकिन एक विते भी गंवाया वो भी रसल का
- 17:23- रसल आउट...सरन ने लॉंगऑफ़ पर लिया कैच, 10 रन ही बना पाए. कोलकता 159/4
- 17:22- रसल ने खोले हाथ, फिर लगाया चौका, सरन की ख़राब गेंदबाज़ी
- 17:21- रसल का चौका, सरन की लो फुलटॉस बॉल को सीधे लगाया चौका
- 17:18- एंड्रू टाय का बहुत अच्छा ओवर, सिर्फ दो रन दिए और एक विकेट भी लिया
- 17:16- आंद्रे रसल हैं नये बल्लेबाज. ख़तरनाक बल्लेबाज़ हैं.
- 17:15- क्रिस लेन आउट...टाय ने विकेट के पीछे कैच करवाया, 74 रन की सानदार पारी खेली
- 17:15- कोलकता नाइट राइडर्स 15 ओवर के बाद 146/3. लेन 74, कार्तिक 30
- 17:03- कार्तिक ने मुजीब का चौके के साथ किया स्वागत
- 16:59- छक्का...लिन ने टाय की बॉल पर लॉंगऑन और मिडविकेट के बीच से लगाया छक्का
- 16:56- लिन का अर्धशतक, इस सीज़न का ये उनका पहला अर्धशतक है
- 16:55- इस बार लिन ने लगाया चौका, छोटी बॉल थी और लिन ने सामने की तरफ लगाया चौका
- 16:53- युवराज सिंह बॉलिंग करने आए और कार्तिक ने पहली बी बॉल पर लगा दिया चौका
- 16:50- कार्तिक ने अश्विन की दो बॉल पर लगातार दो चौके लगाए
- 16:48- कोलकता नाइट राइडर्स 10 ओवर के बाद 86/3. लेन 44, कार्तिक 1
- 16:46- राणा रन आउट. कोलकता 85/3. राणा ने मुजीब की बॉल को बैकवर्ड पाइंट की तरफ कट किय़ा और रन लेने दौड़े, लिन ने मना किया, राजपूत के थ्रो ने उनकी पारी का अंत कर दिया.
- 16:42- नीतीश राणा आए हैं लेन का साथ देने जो 42 रन बनाकर खेल रहे हैं
- 16:40- उथप्पा आउट...अश्विन ने दिलाई सफलता, मिड विकेट पर करवाया कैच. उथप्पा ने 34, कोलकता 78/2
- 16:36- क्रिस लेन ने फिर जड़ा छक्का....महंगा ओवर सरन ने दिए 23 रन
- 16:35- लेन ने पहले चौका और फिर छक्का जड़ा. बेस बॉल शॉट था
- 16:33- छक्का.....सरन की पहली बॉल पर उथप्पा ने लगाया छक्का. चोटी बॉल थी जिसे डीप स्क्वैयर लेग पर सीमा रेखा के ऊपर पहुंचा दिया.
- 16:31- कप्तान अश्विन ख़ुद बॉलिंग करने ा गए हैं
- 16:27- उथप्पा ने टाय के स्लो बाउंसर पर लगाया चौका
- 16:24- एंड्रू टाय आए बॉलिंग करने और पहली ही नो बॉल हालंकि नो बॉल थी नही. फ़्री हिट
- 16:23- कोलकता नाइट राडर्स 5 ओवर के बाद 42/1, लेन 21, उथप्पा 16
- 16:21- चौका...लेन ने सरन की नकल बॉल को स्क्वैयर लेग की तरफ खेला
- 16:19- अंकित की जगह बरिंदर सरन को लगाया गया
- 16:18- मुजीब का महंगा ओवर, 15 रन दे डाले
- 16:17- उथप्पा ने मुजीब की तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके लगाए
- 16:14- राजपूत के दूसरे ओवर की समाप्ति छक्के के साथ, शॉर्ट बॉल को लेन ने बेकवर्ड स्क्वैयर लेग की तरफ से सीमा रेखा के ऊपर पहुंचा दिया
- 16:12- उथप्पा ने चौके के साथ अपना खाता खोला लेकिन भाग्यशाली रहे. बॉल हवा में थी, गेल ने कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन बॉल दूर रह गई
- 16:10- रॉबिन उथप्पा हैं नयेे गेंदबाज़. इस बीच पांचवी बॉल पर लेन ने पाइंट की तरफ जड़ा चौका
- 16:07- सुनील नारायण आउट....तीसरी ही बॉल पर मुजीब ने कैच करवाया, 1 ही रन बना पाए. करुण नायर ने लिया शानदार कैच
- 16:06- दूसरे छोर से स्पिन आक्रमण, मुजीब उर रहमान को बॉलिंग मिली है
- 16:04- अंकित दोनों बल्लेबाज़ो को शॉट खेलने की जगह नहीं दे रहे हैं. पहली ओवर में 5 रन आए. राजपूत को मोहित शर्मा की जगह टीम में रखा गया है.
- 16:02- पहली बॉल पर लेन ने ऑफ़ साइड पर खेलकर एक रन दिया, दूसरी बॉल पर नारायण ने लेग साइड पर खेलकर एक रन लिया.
- 16:00- क्रिस लेन और सुनील नारायण क्रीज़ पर. अंकित राजपूत बॉलिंग करेंगे लेन को
- 15:58- अंपार्यस मैदान पर पहुंच गए हैं
- 15:57- किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी प्लेइंग इलेवन एक बदलाव किया है मोहित शर्मा की जगह अंकित राजपूत को मौका दिया गया है. कोलकता ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है
- 15:39- किंग्स XI पंजाब: केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, एरॉन फ़िंच, युवराज सिंह, आर. अश्विन (कप्तान), एंड्रु टाय, बरिंदर सरन, मुजीब-उर-हमान, अंकित राजपूत.
- 15:36- कोलकता नाइट राइडर्स: सुनील नारायण, क्रस लेन, दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, आंद्रे रसल, शुभमन गिल, टॉम कुरन, पीयूष चावला, शिवम मावी, कुलदीप यादव.
- 15:32- क्रिस गेल और सुनील नारायण के बीच मुक़ाबला देखना बहुत दिलचस्प होगा. वैसे सुनील ऐसे बॉलर हैं जिन्हें मारना गेल के लिए भी आसान नहीं होगा.
- 15:31- पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है
- 15:26- थोड़ी देर में टॉस होने वाला है. मौसम की बात करें तो यहां उमस बहुत है और उम्मीद करते हैं कि बारिश न हो. मैदान काफी बड़ा है इसलिए चौके, छक्के हो सकता है देखने को कम मिले हालंकि गेल के लिए कोई भी मैदान बड़ा नही होता.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) लाइव क्रिकेट मैच स्कोर: अब से थोड़ी देर में कोलकता के ईडन गार्डंस में किंग्स XI पंजाब और कोलकता नाइट राइज़र्स के बीच IPL 2018 का 18वां मैच खेला जाएगा जिसका लाइव क्रिकेट स्कोर हम आपके लिए लेकर आएंगे. अगर आप टीवी पर लाइव क्रिकेट एक्शन नहीं देख पा रहे हैं तो हमारे लाइव ब्लॉग के ज़रिये आप एक एक बॉल का मज़ा ले सकते हैं. मोबाइल पर जियो और एयरटेल ने अपने ग्राहकों को आईपीएल मैच देखने की विशेष सुविधा दी है. इसके अलावा हॉटस्टार पर भी इन मुकाबलों का लुत्फ उठाया जा सकता है. यूज़र्स इनकी एप डाउनलोड कर मैच अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं. लाइव स्कोर प्राप्त करने के अलावा, आप लाइव कमेंट्री पढ़ सकते हैं, मैच स्कोरकार्ड के माध्यम से जा सकते हैं और खिलाड़ियों की प्रोफाइल और कैरियर के आंकड़ों में भी देख सकते हैं.
कोलकाता की टीम अब तक 5 मैच खेल चुकी है और टीम को 3 में जीत, 2 में हार मिली है। प्वॉइंटे्स टेबल में कोलकाता की टीम दूसरे नंबर पर है. वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो टीम 4 में से 3 मुकाबले अपने नाम कर चुकी है और टीम चौथे नंबर पर है. दोनों टीमों में आज जिस टीम को भी जीत मिलेगी वो प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच जाएगा। कोलकाता और पंजाब दोनों में ही कई शानदार खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं.
कोलकाता की टीम में क्रिस लिन, सुनील नरे, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा जैसे बल्लेबाज हैं. तो वहीं टीम में कुलदीप यादव, पीयूष चावला, शिवम मावी जैसे गेंदबाज भी हैं. पंजाब के पास भी एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। बल्लेबाजी में क्रिस गेल लगातार रन बरसा रहे हैं. तो वहीं, उनके अलावा के एल राहुल, करुण नायर, मयंक अग्रवाल, एरन फिंच और युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में भी अश्विन, मुजीब उर रहमान, मोहित शर्मा, एंड्र्यू टाय, बरिंदर सरन जैसे सितारे हैं.