Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018: अपना-अपना पहला मुकाबला जीतकर आमने-सामने होंगे धोनी और कार्तिक

IPL 2018: अपना-अपना पहला मुकाबला जीतकर आमने-सामने होंगे धोनी और कार्तिक

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में जीत के साथ वापसी करते हुए अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को रोचक मुकाबले में एक रन से मात दी थी। अब अगले मैच में उसके सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की चुनौती है। 

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: April 09, 2018 16:15 IST
एम एस धोनी और दिनेश...- India TV Hindi
एम एस धोनी और दिनेश कार्तिक

चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में जीत के साथ वापसी करते हुए अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को रोचक मुकाबले में एक रन से मात दी थी। अब अगले मैच में उसके सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की चुनौती है। कोलकाता ने नए कप्तान दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में रविवार को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को मात दी।

अब दोनों टीमें विजयी शुरुआत के बाद मंगलवार को एम. ए चिदम्बरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। चेन्नई के लिए पिछले मैच में वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने 30 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली और उनके बाद चोटिल केदार जाधव ने आखिरी ओवर में जरूरी सात रन बनाकर चेन्नई को जीत दिलाई थी।

चेन्नई को पहले मैच की कमियों से पार पाना होगा। मुंबई के खिलाफ उसका शीर्ष क्रम और मध्य क्रम लड़खड़ा गया था, लेकिन ब्रावो ने उसे हार से बचा लिया। उसके सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन और अंबाती रायडू पहले मैच में टीम को अच्छी शुरुआत देने में असफल रहे थे। सुरेश रैना और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी बल्ले का कमाल नहीं दिखा पाए थे। 

चेन्नई की गेंदबाजों ने मुंबई को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया था। हालांकि मार्क वुड, दीपक चहर, हरभजन सिंह और वाटसन ने रनों पर अंकुश तो लगाया था, लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट नहीं ले पाए थे।

कोलकाता के खिलाफ चेन्नई के गेंदबाजी आक्रमण की परीक्षा होगी क्योंकि बेंगलोर के खिलाफ सुनील नरेन की 19 गेदों में 50 रनों की पारी के तूफान ने सभी को हैरान कर दिया और ऐसा पहली बार नहीं था कि नरेन ने इस तरह की पारी खेली हो। वह इससे पहले पिछले सीजन में भी इस तरह की पारियां खेल चुके हैं। 

नितीश राणा से भी चेन्नई के गेंदबाजों को बच कर रहना होगा। राणा ने न सिर्फ बल्ले बल्कि गेंद से भी बेंगलोर को परेशान किया था। उन्होंने अब्राहम डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के विकेट लिए थे। बल्ले से उन्होंने नंबर-4 पर आते हुए 25 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली थी। इन दोनों के अलावा कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक और अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा के खतरे से भी धौनी वाकिफ होंगे। 

कोलकाता के लिए उसकी गेंदबाजी थोड़ी चिंता का विषय है। पिछले मैच में मिशेल जॉनसन, कुलदीप यादव, नरेन अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके थे। चेन्नई की बल्लेबाजी के सामने अगर कोलकाता के गेंदबाज विफल रहते हैं तो बोर्ड पर बड़ा स्कोर तय है।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, केदार जाधव, ड्वायन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, इमारन ताहिर, दीपक चहर, लुंगी नगिदी, के.एम. आसिफ, एन. जगादेसन, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चेतन्य बिश्नोई। 

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसैल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमन गिल, विनय कुमार, रिंकू सिंह, कैमरून डेलपोर्ट, जेवन सीयरलेस, अपूर्व वानखेड़े, इशांक जग्गी, टॉम कुरेन। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement