Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018, CSK vs KXIP: CSK ने KXIP को 5 विकेट से हराया, RR ने बनाई प्लेऑफ में जगह

IPL 2018, CSK vs KXIP: CSK ने KXIP को 5 विकेट से हराया, RR ने बनाई प्लेऑफ में जगह

चेन्नई सुरप किंग्स की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 20, 2018 23:54 IST
चेन्नई सुपर किंग्स और...- India TV Hindi
चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब

चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में चेन्नई ने पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही पंजाब भी आईपीएल 2018 से बाहर हो गई है और प्लेऑफ के लिए चारों टीमें तय हो गई हैं। प्लेऑफ में चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और राजस्थान की टीमें पहुंची हैं। चेन्नई के सामने 154 रनों का लक्ष्य था जिसे टीम ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेन्नई की तरफ से रैना ने नाबाद 61, दीपक चहर ने 39, धोनी ने नाबाद 16 रनों की पारी खेली। 

  • 23:27 CSK ने KXIP को 5 विकेट से हराजा, RR ने बनाई प्लेऑफ में जगह
  • 23:27 चेन्नई सुपर किंग्स का पांचवां विकेट गिरा, दीपक चहर आउट
  • 23:22 चेन्नई का स्कोर 100 के पार पहुंचा और इसी के साथ पंजाब आईपीएल 2018 से बाहर
  • 23:19 चेन्नई के बल्लेबाज धीरे-धीरे स्कोर बढ़ा रहे हैं, लग रहा है कि पहले वो 100 रन बनाकर पंजाब को प्लेऑफ से बाहर करना चाहते हैं
  • 23:13 चेन्नई का स्कोर 13 ओवरों के बाद 75 पर 4 है, रैना और दीपक चहर क्रीज पर हैं
  • 23:02 चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट गिरा, हरभजन सिंह आउट
  • 22:44 7 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 40 पर 3, रैना-हरभजन क्रीज पर हैं
  • 22:39 पावरप्ले खत्म हो चुका है और 6 ओवरों के बाद चेन्नई का स्कोर 33 पर 3 है, विकेटों का आंकड़ा 5 भी हो सकता था अगर एक कैच और रन आउट ना छूटता
  • 22:32 आखिरी गेंद पर हरभजन सिंह का कैच छूटा, फिंच ने दूसरी सिल्प पर हरभजन का कैच टपकाया
  • 22:31 राजपूत ने चौथी गेंद पर बिलिंग्स को क्लीन बोल्ड कर दिया, बेतरीन गेंदबाजी, लगातार दो गेंदों पर दो विकेट
  • 22:30 चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा, सैम बिलिंग्स अगली ही गेंद पर आउट
  • 22:29 राजपूत की गेंद पर डू प्लेसी ड्राइव करना चाहते थे लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और पहली स्लिप में खड़े गेल ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की
  • 22:28 चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट गिरा, डू प्लेसी आउट, डू प्लेसी अंकित राजपूत का शिकार बने
  • 22:23 4 ओवरों के बाद चेन्नई का स्कोर 27 रन पर 1 विकेट, रैना-डूप्लैसी क्रीज पर हैं
  • 22:18 डू प्लेसी ने राजपूत की आखिरी गेंद को क्रीज से आगे निकलकर कवर्स के फील्डर के ऊपर से 4 रनों के लिए भेजा, ओवर में कुल 9 रन आए
  • 22:15 चौथी गेंद ने डू प्लेसी के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए चली गई
  • 22:12 आखिरी गेंद पर मोहित के पास डू प्लेसी को आउट करने का मौका था लेकिन गेंद उनके बगल से निकल गई, 4 रन
  • 22:08 मोहित ने बेहतरीन गेंद फेंकी थी जो कि टप्पा खाने के बाद बाहर की तरफ निकली, इस दौरान गेंद ने रायडू के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेट के पीछे राहुल ने कई गलती नहीं की
  • 22:07 चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा, अंबाती रायडू आउट, मोहित शर्मा ने रायडू को के एल राहुल के हाथों कैच कराया
  • 22:05 पहले ओवर में राजपूत ने काफी कसा हुआ ओवर फेंका और सिर्फ 3 रन दिए
  • 22:03 चेन्नई की तरफ से फैफ डू प्लेसी और रायडू ओपनिंग कर रहे हैं, पंजाब की तरफ से अंकित राजपूत पहला ओवर फेंकते हुए 

चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जा रहे मैच में पंजाब ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा है। चेन्नई के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और पंजाब को 19.4 ओवरों में 153 रनों पर समेट दिया। पंजाब की तरफ से करुण नायर ने 54, मनोज तिवारी ने 35, डेविड मिलर ने 24 रनों की पारी खेली। चेन्नई की तरफ से लुंगी एनगिडी ने 4, शारदुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो ने 2-2 और दीपक चहर, रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किए। पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मैच को 53 रनों से ज्यादा से जीतना होगा। 

  • 21:43 चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 154 रनों का लक्ष्य, पंजाब 153 रनों पर सिमटी
  • 21:43 किंग्स इलेवन पंजाब का 9वां विकेट गिरा, करुण नायर आउट
  • 21:42 पांचवीं गेंद पर नायर फिर से बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले पर सही से नहीं आई और सीधा फील्डर के हाथ में चली गई
  • 21:41 चौथी गेंद पर छक्का लगाकर नायर ने अपना अर्धशतक और टीम के 150 रन पूरे किए, बेहतरीन पारी
  • 21:40 नायर ने ब्रावो के ओवर की दूसरी गेंद को थर्ड मैन के बाहर 4 रन और दूसरी गेंद को फाइन लेग के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजा
  • 21:36 किंग्स इलेवन पंजाब का आठवां विकेट गिरा, टाय आउट, टाय को भी एनगिडी ने अपना शिकार बनाया, आज एनगिडी ने पंजाब के बल्लेबाजों को बांधकर रख दिया है, एनगिडी को 4 विकेट मिल चुके हैं
  • 21:33 किंग्स इलेवन पंजाब का सातवां विकेट गिरा, आर अश्विन आउट, एनगिडी ने अश्विन को धोनी के हाथों कैच आउट कराया
  • 21:30 आखिरी गेंद पर फिर से चौका मिला, 17वें ओवर में कुल 18 रन आए, पंजाब को ऐसे ही ओवरों की जरूरत है
  • 21:29 नायर ने पारी का 17वां ओवर फेंकने आए शार्दुल की चौथी गेंद पर चौका और पांचवीं पर छक्का लगाया
  • 21:28 किंग्स इलेवन पंजाब का छठा विकेट गिरा, अक्षर पटेल आउट
  • 21:21 16 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 113 पर 5, करुण नायर (23) और अक्षर पटेल (12) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • 21:19 जडेजा के ओवर की चौथी गेंद को अक्षर पटेल ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजा
  • 21:17 किंग्स इलेवन पंजाब के 100 रन पूरे हो चुके हैं, 5 विकेट हाथ में हैं
  • 21:15 करुण नायर निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • 21:11 करुण नायर ने जडेजा की गेंद पर छक्का जड़ा
  • 21:09 पंजाब के बल्लेबाज आज पूरी तरह से नाकाम रहे हैं और जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है
  • 21:05 किंग्स इलेवन पंजाब का पांचवां विकेट गिरा, डेविड मिलर आउट
  • 21:01 किंग्स इलेवन पंजाब का चौथा विकेट गिरा, मनोज तिवारी आउट, जब लगने लगा था कि दोनों बल्लेबाज टीम को संकट से निकाल सकते हैं तभी जडेजा ने तिवारी को पवेलियन भेज दिया और चेन्नई को चौथी सफलता दिला दी
  • 21:00 मिलर और मनोज तिवारी ने पारी को संभाल लिया है लेकिन पंजाब की मुश्किलें अभी भी कम नहीं हुई हैं
  • 20:39 9 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 63 पर 3 विकेट. 
  • 20:39 दीपक चहर के ओवर की आखिरी गेंद पर मिलर ने बेहतरीन शॉट खेला और गेंद को लॉन्ग के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजा
  • 20:35 चेन्नई के गेंदबाज पंजाब को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं और टीम दबाव में नजर आ रही है
  • 20:30 एनगिडी ने पंजाब को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है और शानदार गेंदबाजी की है
  • 20:28 5 ओवरों के बाद पंजाब का स्कोर 23 पर 3, मिलर और मनोज तिवारी पर जिम्मेदारी है टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने की
  • 20:26 चेन्नई की टीम मैच में चढ़कर खले रही है और पंजाब की हालत बेहद खराब हो चुकी है
  • 20:22 किंग्स इलेवन पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, के एल राहुल आउट, राहुल को लुंगी एनगिडी ने क्लीन बोल्ड किया. बैकफुट पर पंजाब
  • 20:15 किंग्स इलेवन पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, एरन फिंच आउट, दीपक चहर की गेंद फिंच के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर रैना के हाथों में चली गई, चेन्नई को दूसरी सफलता मिली
  • 20:10 आपको पहले मैच से जुड़ी जानकारी दे दें, मुंबई हार कर आईपीएल से बाहर हो गई है, पंजाब को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चेन्नई को 53 से ज्यादा रनों से हराना होगा
  • 20:09 गेल को लुंगी एनगिडी ने धोनी के हाथों कैच कराया, गेल अपना खाता भी नहीं खोल सके
  • 20:06 किंग्स इलेवन पंजाब का पहला विकेट गिरा, गेल आउट
  • 19:36 चेन्नई अगर जीत जाती है तो प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच जाएगी
  • 19:34 चेन्नई सुपर किंग्स का पहले गेंदबाजी का फैसला

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेला जा रहा मुकाबला मुंबई इंडियंस के लिए बेहद अहम है। टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करना होगी। वैसे तो रोहित मुंबई के कप्तान हैं लेकिन मैच में ऐसा पल आया जब बीच में ही रोहित की जगह कायरन पोलार्ड को टीम का कप्तान बना दिया गया। हर कोई हैरान था कि आखिर ऐसा क्यों किया गया और इसके पीछे की क्या वजह है। लेकिन ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि रोहित शर्मा पारी के 19वें ओवर में चोटिल हो गए और इस कारण उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ गया। रोहित की गैरमौजूदगी में पोलार्ड ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली और फील्ड सजाते नजर आए।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर पंजाब के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने पूरे सीजन में शानदार बल्लेबाजी की है। क्रिस गेल ने उनका कुछ साथ जरूर दिया था लेकिन अब उनका बल्ला भी शांत ही हो गया। एरॉन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह मध्यम क्रम को संभालने में विफल रहे हैं। करुण नायर ने जरूर टीम की जिम्मेदारी ली है लेकिन बीते दो मैचों में वो भी शांत रहे हैं। गेंदबाजी में टीम का आक्रमण मुजीब उल रहमान के बिना अधूरा है। हालांकि कप्तान ने अश्विन ने जिम्मेदारी ली है लेकिन दूसरे छोर से सफल नहीं हो पाए हैं। तेज गेंदबाजों में सिर्फ एंड्रयू टाई ही अपना प्रभाव छोड़ सके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement