IPL 2018 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य रखा है। मुंबई ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 165 का स्कोर बनाया। मुंबई की तरफ से क्रुणाल पंड्या ने (41*), सूर्यकुमार यादव ने (43), ईशान किशन ने (40) रनों की पारी खेली। चेन्नई की तरफ से शेन वॉटसन ने (2), दीपक चहर ने (1), इमरान ताहिर ने (1) विकेट लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम का पहला विकेट एविन लुईस (0) के रूप में कुल 7 रन के स्कोर पर ही गिर गया।
इसके बाद टीम के स्कोर में अभी 13 रन और जुड़े थे कि रोहित शर्मा (15) भी दूसरे विकेट के रूप में चलते बने। जल्दी-जल्दी 2 विकेट गिर जाने के बाद ईसान किशान और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला और दोनों ने तेजी से रन बनाए। इस दौरान दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की। हालाकि दोनों बल्लेबाज दुर्भाग्यशाली रहे और दोनों अपने-अपने अर्धशतक से चूक गए।
पहले सूर्यकुमार (43) और फिर ईशान किशन (40) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रुणाल और हार्दिक पंड्या ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की और मुंबई को मजबूत स्कोर की तरफ ले जाने लगे। हालांकि आखिर के ओवरों में क्रुणाल ने तेजी से रन बनाए और हार्दिक के साथ मिलकर स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया। क्रुणाल बेहद तेजी से रन बना रहे थे। लेकिन हार्दिक अपने रंग में नजर नहीं आ रहे थे। आखिर में मुंबई ने 165 रन का स्कोर बनाया। चेन्नई के गेंदबाजों ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की और मुंबई के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया।