Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018, RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने मुकाबले को 19 रन से जीता

IPL 2018, RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने मुकाबले को 19 रन से जीता

राजस्थान रॉयल्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 15, 2018 19:41 IST
अजिंक्य रहाणे और...
अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली

218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरू की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका ब्रैंडन मैक्कलम के रूप में लग गया। हालांकि पहला विकेट गिर जाने के बाद कोहली और डी कॉक ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए। दोनों बल्लेबाज राजस्थान के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे थे। इस बीच कोहली ने अपने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक सिर्फ 26 गेंदों में पूरा कर लिया। हालांकि पहले डी कॉक और फिर कोहली के आउट होने के बाद टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी डी विलियर्स पर आ गई। लेकिन डी विलियर्स भी कुछ खास नहीं कर सके और 20 रन बनाकर चलते बने। आखिर में मनदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर ने तेजी से रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिर में बेंगलुरू की टीम 19 रन से हार गई।

  • 19:26 IST- राजस्थान रॉयल्स ने मुकाबले को 19 रन से जीता
  • 19:30 IST- चौथी गेंद पर मनदीप ने फिर से चौका जड़ दिया
  • 19:30 IST- तीसरी गेंद पर भी मनदीप ने चौका जड़ा
  • 19:29 IST- लाफलिन आखिरी ओवर कराते हुए, दूसरी गेंद पर मनदीप ने चौका जड़ा
  • 19:28 IST- स्टोक्स के ओवर में 12 रन, 1 विकेट
  • 19:26 IST- पांचवीं गेंद पर स्टोक्स ने सुंदर को बेल्ड किया
  • 19:23 IST- दूसरी गेंद पर सुंदर का और अच्छा शॉट, 6 रन मिलेंगे
  • 19:23 IST- स्टोक्स की पहली ही गेंद को सुंदर ने चौके के लिए खेला
  • 19:21 IST- लाफलिन के ओवर में कुल 13 रन आए
  • 19:20 IST- सुंदर ने चौथी गेंद को छह रनों के लिए भेजा
  • 19:19 IST- बेन लाफलिन गेंदबाजी करते हुए
  • 19:17 IST- उनादकट के ओवर में कुल 17 रन आए
  • 19:16 IST- चौथी गेंद को भी मनदीप ने बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा
  • 19:15 IST- तीसरी गेंद को मनदीप ने चौके के लिए भेजा
  • 19:15 IST- उनादकट की पहली गेंद पर सुंदर ने छक्का मारा
  • 19:12 IST- स्टोक्स ने काफी किफायती ओवर फेंका, सिर्फ 6 रन
  • 19:10 IST- स्टोक्स को गेंदबाजी में लगाया गया है
  • 19:06 IST- लाफलिन की तीसरी गेंद को मनदीप ने चौके के लिए भेजा
  • 19:02 IST- लाफलिन की पहली ही गेंद पर नेगी आउट
  • 19:00 IST- गौतम के ओवर में कुल 10 रन आए
  • 18:58 IST- गौतम अपना आखिरी ओवर लेकर, पहली गेंद पर मनदीप ने छक्का जड़ा 
  • 18:57 IST- गोपाल के ओवर में सिर्फ 2 रन, 1 विकेट
  • 18:54 IST- तीसरी गेंद पर डी विलियर्स कैच आउट हो गए
  • 18:53 IST- श्रेयस गोपाल अपना आखिरी ओवर लेकर 
  • 18:52 IST- उनादकट के ओवर में कुल 9 रन आए
  • 18:52 IST- पांचवीं गेंद को डी विलियर्स ने 4 रनों के लिए भेजा
  • 18:49 IST- उनादकट को गेंदबाजी में वापस लाया गया है
  • 18:48 IST- गोपाल के ओवर में कुल 5 रन, 1 विकेट
  • 18:47 IST- मनदीप सिंह नये बल्लेबाज क्रीज पर आए हैं
  • 18:45 IST- गोपाल ने दूसरी गेंद पर कोहली को कैच आउट कराया
  • 18:44 IST- गोपाल गेंदबाजी जारी रखते हुए
  • 18:44 IST- लाफलिन के ओवर में कुल 9 रन आए
  • 18:43 IST- डी विलियर्स ने पांचवीं गेंद पर शानदार छक्का ठोका
  • 18:41 IST- लाफलिन को गेंदबाजी में लाया गया है
  • 18:40 IST- पांचवीं गेंद पर डी विलियर्स की स्टंपिंग मिस, आखिरी पर कोहली ने छक्का जड़ा
  • 18:37 IST- डी विलियर्स क्रीज पर आए हैं, गोपाल गेंदबाजी जारी रखेंगे
  • 18:36 IST- आखिरी गेंद पर शॉर्ट ने डी कॉक को आउट किया
  • 18:33 IST- दूसरी गेंद को कोहली ने लॉन्ग के ऊपर से 6 रनों के लिए खेला
  • 18:32 IST- डार्सी शॉर्ट को गेंदबाजी में लाया गया है
  • 18:31 IST- गोपाल ने अपने ओवर में सिर्फ 7 रन दिए
  • 18:30 IST- तीसरी गेंद को कोहली ने बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा
  • 18:29 IST- श्रेयस गोपाल को गेंदबाजी में लाया गया है
  • 18:26 IST- स्टोक्स के पहले ओवर में कुल 15 रन आए
  • 18:24 IST- कोहली ने चौथी गेंद पर भी बेहतरीन स्ट्रोक खेला, 4 रन  
  • 18:22 IST- स्टोक्स को गेंदबाजी में लाया गया, कोहली ने चौके से स्वागत किया
  • 18:21 IST- गौतम के ओवर में कुल 11 रन आए
  • 18:20 IST- पांचवीं गेंद को डी कॉक ने फिर से चौके के लिए भेजा
  • 18:20 IST- चौथी गेंद पर डी कॉक ने क्रीज से आगे निकलकर खेला, 4 रन मिलेंगे
  • 18:18 IST- गौतम अपना तीसरा ओवर लेकर
  • 18:17 IST- उनादकट के ओवर में कुल 9 रन आए
  • 18:15 IST- तीसरी गेंद को डी कॉक ने चौके के लिए भेजा
  • 18:14 IST- जयदेव उनादकट को गेंदबाजी में लाया गया
  • 18:12 IST- आखिरी गेंद पर डी कॉक का एक और चौका जड़ा
  • 18:12 IST- कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • 18:11 IST- गौतम की दूसरी गेंद को कोहली ने बाउंड्री के बाहर भेजा, 4 रन
  • 18:10 IST- गौतम गेंदबाजी जारी रखते हुए
  • 18:09 IST- कुलकर्णी के ओवर में कुल 14 रन आए
  • 18:07 IST- चौथी गेंद को कोहली ने फ्लिक किया और गेंद स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर। फिर से चौका
  • 18:06 IST- ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली का एक और शानदार स्ट्रोक, 4 रन
  • 18:04 IST- धवल कुलकर्णी की पहली ही गेंद को कोहली ने बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा
  • 18:03 IST- गौतम के ओवर में कुल 5 रन आए, 1 विकेट
  • 18:03 IST- विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए हैं
  • 18:01 IST- ओवर की चौथी गेंद पर मैक्कलम आउट, स्टोक्स का बेहतरीन कैच
  • 18:00 IST- कृष्णप्पा गौतम की पहली गेंद को मैक्कलम ने बाउंड्री के बाहर भेजा
  • 17:57 IST- राजस्थान के खिलाड़ी घेरा बनाकर खड़े हैं, बेंगलुरू की तरफ से मैक्कलम डी कॉक करेंगे ओपनिंग
  • 17:44 IST- 
  • 17:44 IST- 
 राजस्थान की टीम ने बेंगलुरू के सामने 218 रन का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम की तरफ से संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की और धमाकेदार अर्धशतक ठोका। सैमसन ने सिर्फ 45 गेंदों में नाबाद 92 रनों की पारी खेली। सैमसन ने अपनी पारी में 2 चौके और 10 छक्के जड़े। सैमसन के अलावा रहाणे ने 36, बेन स्टोक्स ने 27, जोस बटलर ने 23, राहुल त्रिपाठी ने नाबाद 14 रनों की पारी खेली। बेंगलुरू की तरफ से क्रिस वोक्स और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट झटके।

  • 17:44 IST- राजस्थान ने बेंगलुरू के सामने रखा 218 का लक्ष्य
  • 17:44 IST- आखिरी गेंद पर सैमसन ने 1 रन लिया, ओवर में कुल 27 रन
  • 17:44 IST- पांचवीं गेंद पर फिर से छक्का, सैमसन की शानदार बल्लेबाजी
  • 17:43 IST- उमेश यादव की चौथी गेंद पर सैमसन का करारा प्रहार, 6 रन
  • 17:42 IST- राजस्थान का स्कोर 200 के पार
  • 17:41 IST- तीसरी गेंद पर त्रिपाठी ने चौका ठोका
  • 17:41 IST- दूसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी का शानदार स्ट्रोक, 6 रन
  • 17:40 IST- उमेश यादव पारी का आखिरी ओवर लेकर
  • 17:39 IST- आखिरी गेंद पर सैमसन ने फिर से चौका जड़ा, ओवर में कुल 17 रन
  • 17:38 IST- पांचवीं गेंद को सैमसन ने चौके के लिए भेजा
  • 17:37 IST- वोक्स की चौथी गेंद पर सैमसन ने छक्का जड़ा
  • 17:35 IST- वोक्स को गेदंबाजी के लिए लाया गया है, दूसरी गेंद पर बटलर आउट
  • 17:33 IST- सैमसन ने पांचवीं और छठी गेंद पर छक्का जड़ा
  • 17:30 IST- खेजरोलिया को गेंदबाजी में लाया गया है
  • 17:28 IST- राजस्थान का स्कोर 150 के पार, बटलर ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा
  • 17:26 IST- वोक्स की दूसरी गेंद को सैमसन ने 6 रनों के लिए भेजा
  • 17:25 IST- वोक्स को गेंदबाजी में लाया गया
  • 17:23 IST- उमेश के ओवर में कुल 21 रन आए
  • 17:21 IST- उमेश के ओवर की पहली गेंद पर सैमसन ने शानदार छक्का जड़ा
  • 17:15 IST- चहल ने अपने 4 ओवर पूरे कर लिए. उन्होंने 22 रन देकर 2 विकेट लिए
  • 17:10 IST- स्टोक्स का विकेट लेने के साथ ही चहल RCB के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं. उन्होंने 73 विकेट लिए हैं. विनय कुमार उनसे एक विकेट पीछे हैं.
  • 17:07 IST- जोस बटलर ने आते ही चहल पर लगाया चौका
  • 17:03 IST- कोहली ने वापस चहल को लगाया आक्रमण पर और चहल ने आते ही स्टोक्स को किया चलता. स्टोक्स ने डीप स्क्वैयर की तरफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन इस प्रयास में बॉल को विकेट पर घसीट लिया. 27 रन बनाए. राजस्थान 102/3
  • 16:58 IST- बेन स्टोक्स ने काफी देर के बाद लगाया एक चौका और एक छक्का, सामने बॉलर थे खेजरोलिया
  • 16:55 IST- स्टोक्स जगह बनाकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वाशिंग्टन ने उन्हें बांध सा रखा है
  • 16:54 IST- 11 वें ओवर की पहली बॉल पर संजू ने वाशिंग्टन की गेंद पर लॉंगऑन पर जड़ा छक्का
  • 16:48 IST- हैरानी की बात ये है कि साउथ अफ़्रीका के दौरे पर क्लासेन ने चहल की बहुत धुनाई लगाई थी लेकिन उनकी जगह राजस्थान ने शॉर्ट को खिलाया.
  • 16:42 IST- दो विकेट गिरने के बाद अब संजू सैम्सन और बेन स्टोक्स पर बड़ी ज़िम्मेदारी है
  • 16:38 IST- बैंगलोर को शॉर्ट का अच्छा विकेट मिला है क्योंकि वह बहुत आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं.
  • 16:37 IST- शॉर्ट आउट, चहल की बॉल पर कट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बैट का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथ में चली गई, 11 रन बनाए
  • 16:29 IST- रहाणे आउट....वोक्स ने कैच करवाया, 36 रन बनाए. वोक्स की धीमी गेंद से रहाणे चकमा खा गए और मिडऑन पर यादव को आसान कैच थमा बैठे. राजस्थान 49/1 
  • 16:24 IST- कोहली ने रनों पर लगाम लगाने के लिए युज़वेंद्र चहल को दी बॉलिंग
  • 16:22 IST- यादव का महंगा ओवर, 11 रन दे डाले, दो चौके लगे
  • 16:18 IST गेंदबाजी में पहला बदलाव, उमेश यादव को लाया गया
  • 16:16 IST सुंदर के ओवर में कुल 14 रन आए
  • 16:16 IST पांचवीं गेंद पर रहाणे का एक और बेहतरीन शॉट, इस बार 6 रन मिलेंगे
  • 16:15 IST चौथी गेंद पर रहाणे ने स्वीप शॉट खेला और गेंद 4 रनों के लिए चली गई
  • 16:11 IST 
  • 16:11 IST सुंदर गेंदबाजी जारी रखते हुए, राजस्थान की धीमी शुरुआत
  • 16:10 IST वोक्स ने भी बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया, ओवर में सिर्फ 7 रन
  • 16:08 IST क्या आज भी ऐसा ही होने वाला है? 
  • 16:07 IST दूसरी गेंद को रहाणे ने चार रनों के लिए भेजा
  • 16:05 IST क्रिस वोक्स दूसरा ओवर फेंकेंगे
  • 16:04 IST सुंदर ने शानदार ओवर कराया और सिर्फ 1 रन दिया
  • 16:00 IST वॉशिंगटन सुंदर पहला ओवर करेंगे
  • 15:59 IST राज्सथान की तरफ से रहाणे और शॉर्ट ओपनिंग कर रहे हैं, हरी ड्रेस में बेंगलुरू की टीम मैदान पर उतर चुकी है
  • 15:46 IST विराट कोहली की टीम आज पूरी तरह से बदल गई है  क्योंकि टीम आज हरी ड्रेस में खेल रही है।
  • 15:44 IST इसका जवाब तो अजिंक्य रहाणे और राजस्थान रॉयल्स का मैनेजमेंट ही दे सकता है 
  • 15:41 IST राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे, डार्सी शॉर्ट, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, जोस बटलर, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस अय्यर, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, बेन लाफलिन।
  • 15:40 IST रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: क्विंटन डी कॉक, ब्रैंडन मैक्कलम, विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, मनदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, पवन नंगी, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।
  • 15:18 IST रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
  • 15:18 IST आज के मैच में हर कोई एबी डी का शो देखना चाहता है 
  • 15:19 IST युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली को 4 बार अपना शिकार बनाया है।
  • 15:18 IST डीविलियर्स ने राजस्थान के खिलाफ 13 पारियों में 48.50 के औसत, 140.98 के स्ट्राइक रेट के साथ 485 रन बनाए हैं। डी विलियर्स का बेस्ट नाबाद 79 रन रहा है।
  • 15:17 IST डी विलियर्स राजस्थान के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
  • 15:16 IST  दोनों के बीच अब तक 16 मैच खेले गए हैं। इस दौरान आरसीबी ने 8, आरआर ने 7 मैच जीते हैं और एक का कोई नतीजा नहीं निकला।
  • 15:15 IST आइए आपको दोनों के बीच हुए मुकाबलों के आंकड़ों से रूबरू करा देते हैं
  • 15:14 IST मैच के लिए फैंस में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है 
  • 15:11 IST आज बेंगलुरू की टीम ग्रीन (हरी) जर्सी में खेलती नजर आ सकती है 
  • 15:05 IST एम चिन्नास्वामी में खेला जाना है मुकाबला

आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमें अपना आखिरी मैच जीत चुकी हैं और ऐसे में दोनों का इरादा जीत की लय को बरकरार रखने का होगा। हालांकि मुकाबले में बेंगलुरू का पलड़ा भारी नजर आ रहा है क्योंकि टीम फिर से अपने घर पर खेल रही है और एक बार फिर से टीम के साथ फैंस का अपार समर्थन होगा। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स शानदार फॉर्म में हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भी पिछले मैच में रंग में लौटते नजर आए थे। हालांकि विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है लेकिन वो बेहतरीन बल्लेबाज हैं और वो किसी भी समय फॉर्म में लौट सकते हैं।

दूसरी तरफ राजस्थान की बात करें तो टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स अब तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। स्टोक्स ने पहले 2 मैचों में सिर्फ 21 रन बनाए हैं और उनकी गेंदबाजी भी उस स्तर की नहीं रही है। रहाणे रन तो बना रहे हैं लेकिन वो थोड़ा धीमें खेल रहे हैं और टी20 के लिहाज से उन्हें अपने स्ट्राइक रेट को बढ़ाना होगा। राजस्थान रॉयल्स को भले ही पिछले मैच में जीत मिली हो लेकिन टीम अब तक अपना बेस्ट नहीं कर पाई है। बेंगलुरू के खिलाफ मुकाबले में टीम का इरादा अपना बेस्ट देने का होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement