Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018: आईपीएल के मौजूदा सीजन पर बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का बड़ा बयान

IPL 2018: आईपीएल के मौजूदा सीजन पर बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का बड़ा बयान

IPL 2018 में ज्यादातर मैच आखिरी ओवर में जा रहे हैं और सारे मैच रोमांचक रहे हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 28, 2018 19:05 IST
अमिताभ बच्चन और सचिन...
अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर

आईपीएल का 11वां सीजन अब तक सुपरहिट रहा है। ज्यादातर मैच आखिरी ओवर में खत्म हुए हैं और रोमांच ने सारी हदें तोड़ दी हैं। बड़े से बड़ा विशेषज्ञ या क्रिकेट पंडित किसी मैच की भविष्यवाणी हीं कर सकता और इसी कारण मौजूदा सीजन की टीआरपी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। साथ ही बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने भी मौजूदा सीजन पर बड़ा बयान दिया है। अमिताभ ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आपको ये कहना होगा... आईपीएल का ये सीजन कुछ अलग ही है... रहस्य...शानदार मैच। रोमांचक नतीजे। ज्यादातर मैच आखिरी ओवर में खत्म हो रहे हैं। बादुंबा।'

आईपीएल 2018 ने अपना आधा सफर खत्म कर लिया है और अब ये अपने दूसरे पड़ाव पर पहुंच गया है। अब तक ज्यादातर मैच बेहद रोमांचक रहे हैं और उनका नतीजा आखिरी ओवर में जाकर निकला है। सीजन की शुरुआत ही सांस रोक देने वाले मैच से हुई थी जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आखिरी ओवर में मैच का पासा पलट दिया था और मुकाबले को अपने नाम कर लिया था। इसके बाद से लगभग हर मैच इसी तरह आखिरी ओवर में खत्म होने लगा। टूर्नामेंट अब तक बेहद रोमांचक रहा है और यही कारण है कि अमिताभ बच्चन को ऐसा ट्वीट करना पड़ गया।

आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होना है। पिछली बार जब दोनों टीमें इस सीजन में भिड़ी थीं तो चेन्नई ने आखिरी ओवर में बाजी मार ली थी। ऐसे में मुंबई का इरादा इस बार पिछली हार का बदला लेने का होगा। मुंबई और चेन्नई के बीच ये मैच एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement