भारत में क्रिकेट खिलाड़ियों को हर कोई दीवानों की तरह पसंद करता है। यही वजह है कि क्रिकेटर बहुत जल्द स्टार बन जाते हैं। लेकिन खराब खेलने पर फैंस उन्हें भुला भी देते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो गुमनामी के अंधेरे में जी रहे थे लेकिन आईपीएल में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया और दोबारा स्टार बन गए। इन खिलाड़ियों में कई युवा खिलाड़ी हैं, तो कई अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। इनमें ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो भारत की टीम में खेल चुके हैं और दोबारा वापसी की फिराक में हैं और इनमें ऐसे भी हैं जो भारतीय टीम में जगह बनाने की दहलीज पर हैं। कौन हैं ये खिलाड़ी आइए आपको बताते हैं।
अंबाती रायडू: अंबाती रायडू इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। 32 साल के रायडू आईपीएल से पहले कहीं खो से गए थे और किसी की भी जुबान पर इनका नाम नहीं था। लेकिन आईपीएल ने इन्हें फिर से स्टार का तमगा दिला दिया। आईपीएल 2018 में रायडू ने अब तक 8 मैचों में 46.25 के औसत और 156.11 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए हैं। रायडू का बेस्ट स्कोर 82 रन रहा है और वो चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं।
ऋषभ पंत: ऋषभ पंत को बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी माना जाता है। उनकी शानदार तकनीक के कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में डेब्यू करने का मौका भी मिला। लेकिन पंत अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित नहीं कर सके और टीम से बाहर हो गए। 20 साल के पंत को लगभग हर कोई भूल गया था और उन्हें टी20 टीम से भी बाहर कर दिया गया था। पंत ने 4 मैचों में सिर्फ 24.33 के औसत और 105.79 के स्ट्राइक रेट से महज 73 रन ही बनाए थे। लेकिन अब आईपीएल 2018 में वो फिर से धमाकेदार वापसी करने में कामयाब रहे हैं। पंत ने अब तक आईपील के 11वें सीजन में 9 मैचों में 41.66 के औसत और 180.28 के स्ट्राइकरेट के साथ 375 रन बनाए हैं। पंत के बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं।
सूर्यकुमार यादव: इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव। सूर्यकुमार को आईपीएल के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भले ही कोई जानता हो। लेकिन आईपीएल 2018 में इस बल्लेबाज ने बड़े से बड़े गेंदबाज को डरा रखा है। सूर्यकुमार ने मौजूदा सीजन में 8 मैचों में 35.37 के औसत और 128.05 के स्ट्राइक रेट के साथ 283 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार के बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले हैं। रोहित शर्मा सूर्यकुमार की बल्लेबाजी से इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने उन्हें ओपनिंग में उतारना शुरू कर दिया है। 27 साल के सूर्यकुमार को अब तक भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है।