Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018: कब, कहां, कैसे और कितने दाम में मिलेंगी टिकट, जानिए टिकट से जुड़ी हर जानकारी

IPL 2018: कब, कहां, कैसे और कितने दाम में मिलेंगी टिकट, जानिए टिकट से जुड़ी हर जानकारी

आईपीएल के पहले मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला होगा।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 04, 2018 15:03 IST
आईपीएल की हर टीम का...
आईपीएल की हर टीम का लोगो

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। लीग के लिए फैंस में बेहद उत्साह रहता है और टिकटों के लिए मारा-मारी रहती है। चाहे काउंटर से हो या फिर ऑन लाइन, टिकट चंद मिनटों में ही बिक जाती है और करोड़ों फैंस को निराशा हाथ लगती है। कई फैंस को टिकट ना मिल पाने का कारण ये रहता है कि उन्हें पता ही नहीं रहता कि वो टिकट कब, कहां और कैसे बुक कर सकते हैं। तो अगर आप भी इस परेशानी से गुजर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इस परेशानी का समाधान लेकर आए हैं। क्योंकि हम आपको बताएंगे कि आप कैसे आसानी से हर टीम की टिकट बुक कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं आईपीएल टिकट से जुड़ी हर जानकारी।

कैसे बुक कर सकते हैं IPL 2018 की टिकट?

आईपीएल 2018 की ऑन लाइन टिकट बुक माई शो, पे टीएम, इनसाइडर.इन, टिकट जेनी, लिव इन स्टाइल, ईवेंट्स नाओ के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं।

IPL 2018 में टिकट के दाम क्या हैं? 
आईपीएल 2018 में हर टीम के घरेलू और बाहरी मैचों के दाम अलग-अलग हैं। आइए जानते हैं हर टीम के हिसाब से टिकट के दाम।

मुंबई इंडियंस- वानखेड़े स्टेडियम (दाम- 800 से 8000 तक)

किंग्स इलेवन पंजाब- आईएस बिंद्र स्टेडियम, मोहाली और होलकर क्रिकेट स्टेडियम (दाम- 500 से लेकर 8,500 तक)

कोलकाता नाइट राइडर्स- ईडन गार्डेन्स (400 से लेकर 26,000 तक)

चेन्नई सुपर किंग्स- एम ए चिदंबरम स्टेडियम (दाम- 1300 से लेकर 6000 तक। 

सनराइजर्स हैदराबाद- राजीव गांधी अंतरराष्ट्री क्रिकेट स्टेडियम (दाम- 500 से लेकर 3,906 तक)

दिल्ली डेयरडेविल्स- फिरोज शाह कोटला (दाम- 750 से लेकर 12,500 तक)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू- एम चिन्नास्वीमी स्टेडियम (दाम- 1,750 से लेकर 35,000 तक)

राजस्थान रॉयल्स- सवाई मानसिंह स्टेडियम (दाम- 500 से लेकर 15,000 तक)।

किस तरह कर सकते हैं टिकट बुक?
IPL 2018 की बुक करने के लिए आपको सबसे पहले टिकट मिलने वाली साइट को खोलना होगा। इसके बाद आपको बुक या फिर खरीदें (बाय) का बटन दबाना होगा। इसके बाद आपको खुद की जानकारी देनी होगी। जैसे कि आपका नाम, उम्र आदि। टिकट की कीमत आपको ऑन लाइन देनी होगी। ये आप या तो क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड की मदद से कर सकते हैं। टिकट बुक होने के बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक मेल आएगा जिसमें टिकट बुक होने की जानकारी होगी।

काउंटर से कैसे बुक कर सकते हैं IPL 2018 टिकट?
आईपीएल 2018 की टिकट काउंटर से बुक करने के लिए आपको स्टेडियम के काउंडर में जाना होगा। इसके लिए आपको लंबी-लंबी लाइन पर लगना होगा। अगर लाइन ज्यादा लंबी होती है तो हो सकता है कि आपको खाली हाथ भी लौटना पड़े।   

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement