7 अप्रैल से शुरू हो रही दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग का उद्घाटन मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। उद्घाटन मैच को लेकर फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों में भी बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है और हर कोई इसे लेकर काफी रोमांचित नजर आ रहा है। आईपीएल के पहले मैच में दो सबसे बड़ी और लोकप्रिय टीमों के बीच मैच होगा और इस बात की पूरी संभावनाएं हैं कि मैच बेहद कड़ा होगा। क्या आपको पता है कि आईपीएल के हर सीजन में किस-किस टीम के बीच उद्घाटन मैच खेला गया है। अगर नहीं, तो आज हम आपको बताएंगे कि हर सीजन में किस-किस टीम के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया है। तो आइए जानते हैं आईपीएल के हर सीजन के उद्घाटन मैच के बारे में।
साल 2008 (कोलकाता बनाम बेंगलुरू): आईपीएल के पहले सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला गया था। इस मैच में ब्रैंडन मैक्कलम ने ताबड़तोड़ शतक ठोका था। मुकाबले में कोलकाता ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 222 रन बनाए थे। जिसके जवाब में बेंगलुरू की टीम सिर्फ 82 रन पर ढेर हो गई थी।
साल 2009 (मुंबई बनाम चेन्नई): साल 2009 के आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। ये पहला मौका था जब ये दोनों टीमें उद्घाटन मैच में एक दूसरे के आमने-सामने थीं। इस मैच में मुंबई ने 20 ओवरों में 165 रन बनाए थे। जिसके जवाब में चेन्नई सिर्फ 146 रन ही बना सकी और मुकाबले को 19 रन से हार गई।
साल 2010 (कोलकाता बनाम डेक्कन चार्जर्स): साल 2010 के आईपीएल उद्घाटन मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना डेक्कन चार्जर्स से था। कोलकाता दूसरी बार आईपीएल उद्घाटन मैच खेल रही थी। कोलकता ने 20 ओवरों में 161 का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में डेक्कन चार्जर्स 150 रन ही बना सकी और मुकाबले को 11 रन से हार गई।
साल 2011 (कोलकाता बनाम चेन्नई): 2011 के आईपीएल के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने थीं। उद्घाटन मैच में कोलकाता तीसरी और चेन्नई दूसरी बार हिस्सा ले रही थी। इस मैच में चेन्नई ने 20 ओवरों में 153 का स्कोर बनिया था। जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 151 रन बना सकी थी और सिर्फ 2 रन से हार गई थी।
साल 2012 (मुंबई बनाम चेन्नई): साल 2012 में आईपीएल का पहला मैच मुंबई और चेन्नई के बीच खेला गया था। ये दूसरा मौका था जब उद्घाटन मैच में ये दोनों टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में चेन्नई ने 19.5 ओवरों में 112 रन बनाए थे। जिसके जवाब में मुंबई ने 8 विकेट से मैच जीत लिया था।
साल 2013 (दिल्ली बनाम कोलकाता): साल 2013 के आईपीएल उद्घाटन मैच में दिल्ली डेयर डेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में दिल्ली की टीम ने 20 ओवरों में 128 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कोलकाता ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
साल 2014 (कोलकाता बनाम मुंबई): साल 2014 में आईपीएल के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 163 रन बनाए थे। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम सिर्फ 122 रन ही बना सकी और मुकाबले को 41 रन से हार गई।
साल 2015 (कोलकाता बनाम मुंबई): साल 2015 के आईपीएल उद्घाटन मैच में फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने थीं। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 168 रन बनाए थे। जिसके जवाब में कोलकाता की टीम ने 3 विकेट खोकर ही मैच हासिल कर लिया था।
साल 2016 (मुंबई बनाम पुणे): साल 2016 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में मुंबई ने 20 ओवरों में 121 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पुणे ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी।
साल 2017 (हैदराबाद बनाम बेंगलुरू): साल 2017 के आईपीएल के उद्घाटन मैच में साउथ की दो टीमों के बीच घमासान देखने को मिला था। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 207 रन बनाए थे। जिसके जवाब में बेंगलुरू की टीम सिर्फ 172 रन ही बना सकी थी।
साल 2018 (मुंबई बनाम चेन्नई): साल 2018 के उद्घाटन मैच में फिर से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। ये तीसरा मौका है जब आईपीएल का उद्घाटन मैच इन दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। हालांकि मैच कौन जीतेगा ये 7 अप्रैल को ही पता चल पाएगा।