Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. प्रीति जिंटा से लाइव मैच में फैन ने किया इज़हार-ए-इश्क, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस ने फोन निकालकर किया ऐसा

प्रीति जिंटा से लाइव मैच में फैन ने किया इज़हार-ए-इश्क, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस ने फोन निकालकर किया ऐसा

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने नाम कर लिया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 20, 2018 16:18 IST
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा

आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपनी टीम के मैच के दिन छाई रहती हैं। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार नजर आते हैं। प्रीति जिंटा कितनी लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं ये किसी से भी छिपा नहीं है। ऐसा ही एक नजारा तब देखने को मिला जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक फैन ने प्रीति के लिए हजारों दर्शकों के सामने इज़हार-ए-इश्क कर दिया। फैन ने एक बैनर ले रखा था और उसमें उसने लिखा था, 'मैं आपको अपनी आखिरी सांस तक चाहूंगा।' प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा

फैन ने लाइव मैच और स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों के सामने वो बैनर ले रखा था। जब प्रीति को उसके बारे में पता चला तो उन्होंने बड़ी ही शालीनता के साथ फोन निकाला और फैन के साथ सेल्फी लेने लगीं। इस दौरान प्रीति बिल्कुल भी नाराज नहीं थीं और उनके चेहरे पर मुस्कान थी। प्रीति से बखूबी जानती हैं कि वो एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और उनके कई फैन हैं और फैन अपने पसंदीदा अक्टर, एक्ट्रेस के लिए कुछ भी कर देते हैं। आपको बता दें कि मुकाबले में प्रीति के अलग-अलग अंदाज दिखाई दिए। प्रीति ने जीत के बाद क्रिस गेल के साथ भांगड़ा किया तो फैंस के साथ भी वो जश्न मनाती नजर आईं।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने धमाकेदार जीत दर्ज की। पंजाब की तरफ से क्रिस गेल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2018 का पहला शतक ठोका। गेल की पारी की बदौलत पंजाब ने अपने घर पर हैदराबाद की टीम को आसानी से हरा दिया और टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद पंजाब के 4 मैचों में 3 जीत, 1 हार के साथ 6 अंक हो गए हैं और टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement