चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने भी अपने फैन्स का दिल जीतेते हुए चेन्नई को एक बार फिर प्लेऑफ में पहुंचा दिया। चेन्नई ने अब तक 9 सीजन खेलें हैं और उसने हर बार प्लेऑफ में जगह बनाई है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार खिताब प्वाइंट्स टैली में नंबर 2 पर रहने वाली टीम ने जीता है। 2011 से 2015 तक लगातार 5 साल तक प्वाइंट्स टैली में दूसरे स्थान पर काबिज टीम चैंपियन बनी। धोनी जानते है मैदान पर जोश से ज्यादा होश काम आता है। धोनी की यही खुबियां चेन्नई को चैंपियन बनने का बड़ा दावेदार मान रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस धोनी को थाला नाम से बुलाते हैं जिसका तमिल मतलब है लीडर और धोनी को चेन्नई से अच्छा लीडर भला कौन मिल सकता है। लेकिन ऐसा लगता स्पॉट फिक्सिंग मामले में बैन झेल एस श्रीसंत को धोनी का ये नाम पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा कि फैंस को धोनी को थाला नहीं कहना चाहिए। थाला को तमिल फिल्म स्टार अजित कुमार हैं।
साल 2001 में सुपरिहट फिल्म देने के बाद से ही अजित कुमार को थाला कहा जाता है। श्रीसंत का कहना है कि पूरे वर्ल्ड में सिर्फ 1 ही थाला है और वो हैं अजित कुमार, धोनी उनकी जगह नहीं ले सकते।