Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, आईपीएल सीजन 11 से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

IPL 2018: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, आईपीएल सीजन 11 से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ आईपीएल सीजन 11 का आगाज। चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को 1 विकेट से मात दी।

Written by: Shradha Bagdwal
Published on: April 09, 2018 19:15 IST
चेन्नई सुपर किंग्स- India TV Hindi
चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स ने भले ही रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 1 विकेट से मात दी लेकिन इस जीत के रंग में भंग तब पड़ गया। जी हां चेन्नई सुपर किंग्स का स्टार बल्लेबाज चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गया।

ऑलराउंडर केदार जाधव मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आईपीएल) के 11वें सीजन से बाहर हो गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को खेले गए लीग के उद्घाटन मैच में जाधव की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। इसके बाद वह 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मैदान से बाहर चले गए थे। 

जाधव ने इसके बाद बल्लेबाजी में वापसी की थी और आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का और फिर पांचवीं गेंद पर चौका मारकर चेन्नई को जीत दिलाई थी। 

मैच के बाद जाधव ने कहा था, 'अंदर से तो मैं खुश हूं। लेकिन शारीरिक रूप से मैं ठीक नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि मैं कितने समय के लिए बाहर हो गया हूं। हो सकता है कि मुझे 2 हफ्ते, 3 हफ्ते या फिर महीने भर के लिए भी बाहर होना पड़ सकता है। मैं रन नहीं भाग सकता था। ऐसे में मैं खराब गेंदों का इंतजार कर रहा था। ताहिर थोड़ा परेशान नजर आने लगे थे लेकिन मुझे पता था कि गेंदबाज पर भी दबाव आएगा और वो खराब गेंद फेंकेगा। मैंने उसी का इंतजार किया और जीत दिला दी।' आपको बता दें कि जाधव का बाहर होना धोनी के लिए बड़ा झटका है।

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने कहा," उनका लीग से बाहर होना हमारे लिए बहुत बड़ा नुकसान है। मध्यक्रम में वह हमारे प्रमुख खिलाड़ी थे।" चेन्नई ने इस साल जनवरी में हुई नीलामी में जाधव को 7.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

चेन्नई को अब अपना अगला मुकाबला मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ यहां एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement