Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL की वजह से ICC विश्व कप में भारत का शेड्यूल बदलने पर मजबूर, हुआ ये बड़ा फेरबदल

IPL की वजह से ICC विश्व कप में भारत का शेड्यूल बदलने पर मजबूर, हुआ ये बड़ा फेरबदल

IPL की वजह से आईसीसी 2019 विश्व कप में भारत के शेड्यूल में फेरबदल।

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 24, 2018 18:08 IST
भारतीय टीम
भारतीय टीम

आईसीसी 2019 क्रिकेट विश्व कप इंग्लैंड में खेला जाना है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में 10 टीमें भाग लेंगी और ये टूर्नामेंट 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत को अपना पहला मैच पहले 2 जून को खेलना था लेकिन आईपीएल के कारण आईसीसी को भारत के शेड्यूल को बदलने पर मजबूर होना पड़ा है। अब भारत विश्व कप में अपना पहला मैच 2 जून को नहीं, बल्कि 4 जून को खेलेगा। शेड्यूल बदले जाने के पीछे आईपीएल है। दरअसल, लोढ़ा समिति की सिफारिशों के मुताबिक आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों के बीच कम से कम 15 दिन का समय होना चाहिए और 2019 में आईपीएल 29 मार्च से 19 मई के बीच खेला जाएगा।

आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों में कम से कम 15 दिन का अंतर रखने के लिए भारत को विश्व कप में अब अपना पहला मैच 4 जून को खेलना पड़ेगा। हालांकि इससे पहले भारत को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 2 जून को खेलना था। इस मामले पर आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की बैठक में चर्चा की गई और बीसीसीआई के अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, '2019 में यानि अगले साल आईपीएल 29 मार्च से 19 मई के बीच खेला जाएगा। लोढ़ा सिफारिशों के मुताबिक हमें आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों के बीच 15 दिन का अंतर रखना होगा और इस कारण हम विश्व कप में पहला मैच 4 जून को खेल पाएंगे।'

आपको बता दें कि इस बार इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत भारत-पाकिस्तान के मैच से नहीं होगी और ये पहला मौका होगा जब आईसीसी के किसी टूर्नामेंट की शुरुआत भारत-पाकिस्तान के मैच से नहीं होगी। इस बार के विश्व कप में हर टीम एक-दूसरे से 1-1 बार भिड़ेगी। भारत को अगले साल होने वाले विश्व कप का जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement