आज टक्कर है हिंदुस्तानों के असली शेरों की। टक्कर है हिंदुस्तान की क्रिकेट के 2 वीर जवानों की। जंग है गुरु चेलों की दोनों के पास है सुपरस्टार। दोनों के फैन करते है एक-दूसरे से बहुत प्यार। विराट वर्सेज धोनी ये एक ऐसी जंग है जिसको देखने का इंतजार हर हिंदुस्तानी को है। दोनों ही एक से बड़े एक फिनिशर है और इस आईपीएल में इनका बल्ला जमकर हल्ला बोल भी रहा है।
विराट कोहली ने इस आईपीएल में खेली 5 पारियों में 138.32 की स्ट्राइक रेट से 231 रन बनाए हैं। जबकि एम एस धोनी ने इतनी ही पारियों में 151.08 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बना डाले। विराट जहां हमेशा टॉप थ्री में उतरते है जबकि धोनी आखिरी के ओवर्स में एक दूसरे के खिलाफ भी दोनों को रन बनाने में काफी मजा आता है। ये आकंड़े देखिए विराट कोहली ने सीएसके के खिलाफ खेली 19 पारियों में 126.98 के स्ट्राइक रेट और 6 अर्धशतक के साथ 706 रन बनाए हैं
विराट के आईपीएल में किसी भी टीम के खिलाफ ये सबसे ज्यादा रन है।
विराट को चेन्नई के खिलाफ रन बनाने में मजा आता है तो धोनी भी कम नहीं है। वो भी हमेशा ऐसा काम करते है जो कि आरसीबी कभी नहीं भूल पाएगा। धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेली 22 पारियों में 135.71 के स्ट्राइक रेट 608 रन बनाए हैं। विराट की ही तरह धोनी के भी आईपीएल में किसी भी टीम के खिलाफ ये सबसे ज्यादा रन है
बैंगलोर का छोटा मैदान जिसे क्रिकेट की दुनिया में बल्लेबाज़ों का स्वर्ग कहा जाता है... वहां आज क्या होगा सोचना समझना ज्यादा मुश्किल नहीं। इस आईपीएल में चिन्नास्वामी स्टेडियम में 9.24 प्रति ओवर के रन रेट से रन बन रहे हैं। जबकि डेथ ओवर में भी सबसे ज्यादा रन बनाने दो बेस्ट टीम भी सीएसके और आरसीबी ही है।
दक्षिण की इन दोनों पसंदीदा टीमों की आजतक की भिड़ंत पर भी एक नजर डाल लेते हैं। दोनों टीमों के बीच 20 बार टक्कर हुई है, जिसमें से 12 बार चेन्नई सुपरकिंग्स और 7 बार आरसीबी ने बाजी मारी। चिन्नास्वामी स्टेडियम में 7 मुकाबले हुए, जिसमें 3-3 बार दोनों टीमों ने मैच जीते। बैंगलोर में पिछली दोनों भिड़ंत में सीएसके आरसीबी पर भारी पड़ी है।
जीत एक बार फिर चेन्नई को प्वाइंट टेबल के टॉप पर पहुंचा देगी लेकिन धोनी को ये भी याद रखना होगा कि ये मैच विराट की कप्तानी में 100वां टी-ट्वेंटी मैच है और कोहली इस लम्हे का जश्न जीत के साथ मनाना चाहेंगे और धोनी की हार से कम उनको कुछ भी बर्दाश्त नहीं होगा।
मैच शुरु होने से ठीक पहले धोनी ने कोहली के बारे में बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेरी विराट से कोई व्यक्तिगत प्रतिद्ंदिता नहीं मानता। विराट के खिलाफ खेलने में मुझे कोई आपत्ती नहीं है।