निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने जो छक्का जड़ा था उसे कोई भी हिंदुस्तानी कभी नहीं भूल सकता है। दिनेश कार्तिक के इस जज्बे की बदौलत केकेआर फिर से चैंपियन बनने के सपनी देख रही है।
IPL सीजन 11 में दिनेश कार्तिक कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं। केकेआर ने 7.40 करोड़ में कार्तिक को खरीदा। कार्तिक पहली बार आईपीएल में कप्तानी करेंगे।दिनेश कार्तिक के लिए केकेआर की कप्तानी सबसे बड़ी चुनौती बन गई हैं क्योंकि उनके हर एक फैसले की। हर एक रणनीति की सीधी तुलना गौतम गंभीर से होगी। ऐसे में कार्तिक का कर्तव्य कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है हालांकि आईपीएल में दिनेश कार्तिक का बल्ला जमकर हल्ला बोलता है।
IPL में अब तक खेले गए 152 मैचों में 2903 रन बनाए हैं। 125.94 की स्ट्राइक रेट और 14 अर्धशतक के साथ। केकेआर से पहले दिनेश कार्तिक दिल्ली, गुजरात, मुंबई और बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं।
दिनेश कार्तिक के लिए भी ये सीजन बेहद खास है क्योंकि आईपीएल के जरिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करनी है। कप्तानी की काबिलियत दिखानी है और सबसे खास गौतम गंभीर से एक कदम आगे बढ़ना है।