Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018: दिल्ली को हराकर प्लेआफ में जगह पक्की करने उतरेगा सनराइजर्स

IPL 2018: दिल्ली को हराकर प्लेआफ में जगह पक्की करने उतरेगा सनराइजर्स

दिल्ली डेयरडेविल्स पिछले मैच में सनराइजर्स से सात विकेट से मिली हार का बदला भी चुकता करना चाहेगी। हैदराबाद में खेले गए उस मैच में दिल्ली के लिये जूनियर विश्व कप स्टार पृथ्वी शॉ और कप्तान श्रेयस अय्यर को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका था।

Reported by: Bhasha
Published : May 09, 2018 12:52 IST
Desperate Delhi Daredevils host high-flying Sunrisers Hyderabad
IPL 2018: दिल्ली को हराकर प्लेआफ में जगह पक्की करने उतरेगा सनराइजर्स

नयी दिल्ली: अपने बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के दम पर सभी टीमों के लिये खतरे की घंटी बजा चुका सनराइजर्स हैदराबाद गुरुवार को आईपीएल के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को उसी की मांद में हराकर प्लेआफ में जगह पक्की करने उतरेगा। टी20 को भले ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता हो लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने इसे झुठलाकर छोटे स्कोर के बावजूद मैच जीते हैं। अभी तक दस मैचों में से आठ में जीत दर्ज करके केन विलियमसन की टीम तालिका में शीर्ष पर है और कल दिल्ली को हराकर प्लेआफ में जगह पक्की करने उतरेगी। दूसरी ओर दिल्ली के दस मैचों में सिर्फ छह अंक है। कप्तान और मैदान बदलने से भी उसकी तकदीर नहीं बदली और कल अगर वह हारती है तो उसके लिये टूर्नामेंट में आगे के दरवाजे बंद हो जायेंगे। वैसे भी उसका प्लेआफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन है लेकिन फिलहाल टीम अगर मगर के फेर में फंसी है।

दिल्ली डेयरडेविल्स पिछले मैच में सनराइजर्स से सात विकेट से मिली हार का बदला भी चुकता करना चाहेगी। हैदराबाद में खेले गए उस मैच में दिल्ली के लिये जूनियर विश्व कप स्टार पृथ्वी शॉ और कप्तान श्रेयस अय्यर को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका था। शॉ ने 36 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 65 रन बनाये थे जबकि अय्यर ने 36 मैच में तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 44 रन बनाये। दिल्ली की समस्या उसके बल्लेबाजों का एक ईकाई के रूप में नहीं चल पाना है और कल सामना टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण से है।

ऋषभ पंत (दस मैचों में 393 रन) और अय्यर (10 मैचों में 351 रन) को छोड़कर कोई बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है। गौतम गंभीर खराब फार्म के कारण खुद ही टीम से बाहर है। दिल्ली के विदेशी खिलाड़ी जैसन रे, कोलिन मुनरो, क्रिस मौरिस और ग्लेन मैक्सवेल भी नहीं चल सके हैं। वहीं गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट ने दस मैचों में 13 विकेट लिये हैं लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका।

दूसरी ओर सनराइजर्स पिछले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर पर पांच रन से मिली जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत है। एक बार फिर उसके गेंदबाज मैच विनर साबित हुए और सितारों से सजे आरसीबी के बल्लेबाजी क्रम को 147 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं करने दिया। आरसीबी को आखिरी दो ओवर में 19 रन चाहिये थे लेकिन 19वें ओवर में सिद्धार्थ कौल ने सिर्फ सात और आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने छह रन ही दिये। इससे पहले भी सनराइजर्स को गेंदबाजों ने कम स्कोर वाले मैचों में जीत दिलाई है।

कौल और अफगानिस्तान के राशिद खान दोनों दस दस मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं जबकि बांग्लादेशी हरफनमौला शाकिब अल हसन ने 10 विकेट चटकाये हैं। वहीं बेहतरीन कप्तानी का नमूना पेश कर रहे विलियमसन आरेंज कैप की दौड़ में अंबाती रायुडू के बाद दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने पांच अर्धशतक समेत 410 रन बना लिये हैं और आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में भी 39 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 56 रन बनाये। दिल्ली को अब बाकी चारों मैच फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेलने हैं और अय्यर एंड कंपनी सभी में जीत दर्ज करके किसी चमत्कार की उम्मीद करेगी जबकि सनराइजर्स के इरादे शीर्ष टीम के रूप में प्लेआफ में उतरने के होंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement