वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स के बीच मुकाबला शुरु होने से पहले उम्मीदें तो कई थीं। उम्मीद थी कि अपने घर में रोहित धमाल करेंगे...वानखेड़े में मुंबई जीत का सिलसिला शुरु करेगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
पहले बल्लेबाजी करने आई सनराइजर्स की टीम को, मुंबई के गेंदबाजों ने जमकर छकाया। चोट से लौटे शिखर धवन को चलने नहीं दिया और 5 रन पर पवेलियन भेज दिया। विलियम्सन और युसूफ पठान ने जरुर सबसे ज्यादा 29 रन बनाए लेकिन आखिर तक दबदबा मुंबई के गेंदबाजों का ही रहा।
नतीजा महज 18 ओवर और 4 गेंद में 118 के स्कोर पर सनराइजर्स की टीम ढेर हो गई। इसके बाद मुंबई की जीत तो और पक्की दिखने लगी लेकिन तीसरे ओवर में ही कहानी में ट्विस्ट आ गया। पहले लुईस पवेलियन लौटे फिर ईशान किशन भी चलते बने। मुंबई खेमे में इसके बाद भी हलचल नहीं दिखी वजह रोहित शर्मा मोर्चे पर थे देखते-देखते धमाल मचाने वाले रोहित पर हर किसी को भरोसा था लेकिन रोहित शर्मा ने एकबार फिर निराश किया। सूर्य कुमार और हार्दिक पांड्या को छोड़कर बाकि बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेरने में अफगान गेंदबाज राशिद खान की अहम भुमिका रही। मुजीब के बाद अब राशिद की गेंदबाजी ने मुंबई को तो परेशान किया ही बाकि खेमे में भी हलचल मचा दिया है...वहीं सिद्धार्थ कौल ने भी खूब परेशान किया।
मुंबई की टीम 87 का स्कोर ही खड़ा कर सकी और लो स्कोर मैच में 31 रन से हार गई। इसके साथ ही कई यादगार रिकॉर्ड भी इस मुकाबले से जुड़ गये। इस मैच में दो छक्के लगे...वो भी दोनों टीमों से एक-एक। इस सीजन का पहला मैच है जिसमें दोनों टीमें 20 ओवर नहीं खेल सकी। IPL में सबसे छोटा डिफेंड किए गए स्कोर के मामले में यह दूसरा स्कोर था। सबसे कम स्कोर 116 रन का चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ बचाया था। पावरप्ले में सबसे कम 20 रन बने।
हालांकि इस सबके बीच अब सवाल ये है कि क्या 6 मैचों में 5 मैच हार चुकी मुंबई का प्लेन क्रैश हो चुका है या फिर एकबार फिर टेक ऑफ करेगी।