Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. DD vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 5 विकेट से हराया

DD vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 5 विकेट से हराया

विराट कोहली और एबी डी विलियर्स ने शानदार अर्धशतक लगाए।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 12, 2018 23:36 IST
दिल्ली डेयर डेविल्स...- India TV Hindi
दिल्ली डेयर डेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले को बैंगलोर ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। 182 रनों का लक्ष्य को बैंगलोर ने 19 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल किया। बैंगलोर की तरफ से डी विलियर्स ने नाबाद (72) और विराट कोहली ने (70) रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस जीत के साथ ही बैंगलोर के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं थोड़ी-बहुत जिंदा हो गई हैं। हालांकि उनके लिए प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल है और टीम को यहां से सारे मैच जीतने के साथ-साथ नेट रनरेट का भी ख्याल रखना होगा।

DD 181/4 (20 Ovs)

RCB 187/5 (19 Ovs)

  • 23:32- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 5 विकेट से हराया
  • 23:24- बैंगलोर का पांचवां विकेट गिरा, सरफराज खान आउट
  • 23:17- बैंगलोर की टीम धीरे-धीरे जीत की तरफ बढ़ रही है
  • 23:12- बैंगलोर का चौथा विकेट गिरा, मंदीप सिंह को बोल्ट ने आउट किया
  • 23:06- डी विलियर्स और मंदीप सिंह ने मोर्चा संभाला है और बैंगलोर जीत की तरफ बढ़ रही है
  • 22:57- बैंगलोर का तीसरा विकेट गिरा, विराट कोहली आउट
  • 22:53- एबी डी विलियर्स ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया, डी विलियर्स ने छक्का लगाकर 28 गेंदों में ठोका अर्धशतक
  • 22:45- कोहली और डी विलियर्स दिल्ली को मैच से बाहर करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, दिल्ली को जल्द इस साझेदारी को तोड़ना होगा
  • 22:33- विराट कोहली ने 26 गेंदों में शानदार अर्धशतक ठोका
  • 22:20- डी विलिर्स और कोहली ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं, दबाव वापस दिल्ली पर आ चुका है
  • 22:15- हर्षल पटेल के ओवर में पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर डी विलियर्स ने अपना खाता खोला 
  • 22:09- कोहली ने जूनियर डाला की दूसरी पर चौका, तीसरी पर छक्का और चौथी पर फिर से चौका लगाया
  • 22:05- डी विलियर्स और विराट कोहली क्रीज पर हैं
  • 22:00- बैंगलोर का दूसरा विकेट गिरा, पार्थिव पटेल को संदीप लामिचाने ने आउट किया
  • 22:00- विराट कोहली ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर शानदार चौका लगाया
  • 21:56- बैंगलोर का पहला विकेट गिरा, मोईन अली आउट
  • 21:54- बैंगलोर के बल्लेबाजों ने पहले ओवर में 6 रन जोड़े, पहला ओवर नेपाल के संदीप लमिछाने ने फेंका

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने बैंगलोर के सामने जीत के लिए 186 रन का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 181 का स्कोर किया। दिल्ली की तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा (61) रनों की पारी खेली। वहीं, आईपीएल डेब्यू कर रहे अभिषेक शर्मा ने (46), श्रेयस अय्यर ने (32), विजय शंकर ने (21) रनों की पारी खेली। बैंगलोर की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 2, मोईन अली और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 1-1 विकेट लिया।

  • 21:36- दिल्ली डेयरडेविल्स ने बैंगलोर के सामने रखा 182 का लक्ष्य
  • 21:24- अभिषेक शर्मा और विजय शंकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • 21:14- डेब्यू कर रहे अभिषेक शर्मा ने पहली गेंद पर चौका लगाकर खाता खोला
  • 21:09- दिल्ली डेयरडेविल्स का चौथा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर को मोहम्मद सिराज ने आउट किया
  • 21:09- अय्यर और विजय शंकर स्कोर को तेजी देने से आगे बढ़ा रहे हैं
  • 20:59- दिल्ली डेयरडेविल्स का तीसरा विकेट गिरा, ऋषभ पंत अर्धशतक लगाकर  आउट हुए
  • 20:47- पंत और अय्यर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहे हैं और बैंगलोर की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं
  • 20:36- पंत ने मोहम्मद सिराज के पहले ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार छक्के ठोके
  • 20:29- शुरुआती झटकों के बाद पंत-अय्यर अच्छा खेल दिखा रहे हैं
  • 20:24- पंत और अय्यर दिल्ली को दबाव से निकालने की कोशिश कर रहे हैं 
  • 20:18- ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • 20:11- दिल्ली डेयरडेविल्स का दूसरा विकेट गिरा, जेसन रॉय आउट
  • 20:05- रॉय ने उमेश यादव के ओवर की पहली गेंद पर पारी का पहला छक्का लगाया
  • 20:03- दिल्ली डेयरडेविल्स का पहला विकेट गिरा, पृथ्वी शॉ आउट
  • 19:59- दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ और जेसन रॉय ओपनिंग करते हुए, बैंगलोर की तरफ से चहल पहला ओवर फेंकेंगे
  • 19:38- बैंगलोर का पहले गेंदबाजी का फैसला

कोच बदला, कप्तान बदला, यहां तक कि पूरी टीम बदल डाली लेकिन नहीं बदली तो दिल्ली डेयरडेविल्स की किस्मत जो इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार छठे वर्ष प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गयी तथा अब एक और संघर्षरत टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ कल यहां अंतिम स्थान पर आने से बचने के लिये जोर आजमाइश करेगी। डेयरडेविल्स पिछले पांच वर्षों में शीर्ष पांच में जगह बनाने में नाकाम रही थी। इस बार उसने आस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग को कोच बनाया, कोलकाता नाइटराइडर्स को दो खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर को कमान सौंपी, आईपीएल की नयी नीलामी में पूरी टीम बदल डाली लेकिन परिणाम जस का तस रहा और लगातार छठे वर्ष टीम का अंतिम तीन स्थानों पर बने रहना लगभग तय लग रहा है। 

गंभीर के बीच में कप्तानी छोड़ने और श्रेयस अय्यर के कमान संभालने के बाद भी दिल्ली डेयरडेविल्स की किस्मत नहीं बदली। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में उसके खिलाड़ी एक इकाई के रूप में खेलने में असफल रहे। क्षेत्ररक्षण में उसने कई बार अक्षम्य गलतियां की और अब आलम यह है कि 11 मैचों में केवल तीन जीत से उसकी टीम लीग चरण के समाप्त होने से एक सप्ताह से भी अधिक समय पहले प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गयी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement