Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018: बारिश से प्रभावित मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 10 रन से जीता मुकाबला

IPL 2018: बारिश से प्रभावित मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 10 रन से जीता मुकाबला

आईपीएल 2018 में दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में दोनों का इरादा आज जीत दर्ज करने का होगा।

Reported by: Shradha Bagdwal
Updated : April 12, 2018 14:56 IST
Images Caption:  Cricket Score Live Updates
Images Caption:  Cricket Score Live Updates

बारिश से प्रभावित मुकाबले में राजस्थान की  टीम ने बाजी मार ली। इस जीत के साथ ही राजस्थान ने जीत का खाता भी खोल लिया। वहीं, दिल्ली की टीम की टूर्नामेंट में ये लगातार दूसरी हार है। बारिश के कारण दिल्ली को 6 ओवरों में 71 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम 6 ओवरों में सिर्फ 60 रन ही बना सकी और मैच को 10 रन से हार गई।

  • 00:28 IST दिल्ली ने 10 रन से जीता मैच
  • 00:28 IST दिल्ली डेयरडेविल्स की हार तय
  • 00:26 IST बेन लाफलिन आखिरी ओवर फेंक रहे हैं
  • 00:26 IST आखिरी गेंद पर पंत कैच आउट
  • 00:23 IST चौथी गेंद पर पंत ने छक्का जड़ा
  • 00:22 IST दूसरी गेंद को क्रिस मॉरिस ने चौके के लिए भेजा
  • 00:19 IST दिल्ली को 2 ओवरों में 35 रनों की जरूत
  • 00:17 IST चौथी गेंद पर लाफलिन ने मैक्सवेल को आउट किया
  • 00:16 IST दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत का कैच छूटा
  • 00:15 IST बेन लाफलिन गेंदबाजी में आए, पहली गेंद पर 1 रन
  • 00:13 IST आखिरी गेंद पर मैक्सवेल ने फिर से चौका जड़ा
  • 00:12 IST मैक्सवेल ने अगली गेंद पर छक्का जड़ा
  • 00:11 IST मैक्सवेल ने चौथी गेंद को चार रनों के लिए भेजा
  • 00:08 IST जयदेव उनादकट गेंदबाजी करने आए हैं...पहली गेंद पर कोई रन नहीं
  • 00:07 IST धवल कुलकर्णी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं
  • 00:03 IST दूसरा ओवर धवन कुलकर्णी डाल रहे हैं... पैरों में यॉर्कर डाली... 1 रन लिया पंत ने
  • 00:01 IST  पहले ओवर की 5वीं गेंद पर पंत ने फिर जड़ा चौका
  • 00:00 IST ऋषभ ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ा, ओवर की तीसरी गेंद थी
  • 23:59 IST नए बल्लेबाज आए हैं ऋशभ पंत
  • 23:59 IST दूसरी गेंद पर 1 रन लिया मैक्सवेल ने
  • 23:58 IST पहली ही गेंद पर कॉलिन मनरो रन आउट हो गए...तालमेल का अभाव
  • 11.55 पर शुरु होगा मैच... दिल्ली को जीत के लिए 6 ओवर में 71 रन बनाने होंगे
  • पांच ओवर के मैच के लिए कट ऑफ टाइम 12.02 बजे का रखा गया है
  • अब 11 बजे पिच का निरीक्षण किया जाएगा
  • फिर से तेज बारिश शुरु... कवर्स मैदान पर वापस
  • हल्की बारिश हो रही है 10.40 पर निरीक्षण होगा
  • 21:37 IST दोबारा बारिश शुरू हो चुकी है
  • 21:37 IST बारिश रुक गई है और कवर्स को हटा लिया गया है
  • 21:28 IST बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा
  • राजस्थान को एक और झटका, चौथी सफलता मिली दिल्ली को... नदीम ने लिया सैमसन का विकेट
  • राजस्थान को दूसरा तीसरा झटका, संजू सैमसन आउट
  • 20:43 IST रहाणे औस सैमसन के बीच 30 गेंदों में 50 रन की साझेदारी
  • 20:37 IST 9वें ओवर की पहली ही गेंद पर संजू ने छक्का जड़ दिया... नदीम डाल रहे हैं ओवर... 9 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन
  • 20:35 IST अमित मिश्रा की जगह खेल रहे हैं राहुल तेवतिया
  • 20:33 IST तेवतिया डाल रहे हैं 8वां ओवर... रहाणे 20 गेंदों पर 20 रन बना चुके हैं... उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं सैमसन
  • 20:30 IST सिर्फ 7 रन आए इस ओवर में
  • 20:29 IST 7वां ओवर लेकर आए हैं मोहम्मद शमी, पावरप्ले में 51 रन बनाए राजस्थान ने
  • 20:27 IST एक साझेदारी पनपती हुई दिख रही है... 6 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन
  • 20:26 IST मॉरिस डाल रहे हैं छठा ओवर... दो विकेट गिरने के बाद रनगति बरकरार... चौथी गेंद पर सिंगल लिया रहाणे ने
  • 20:25 IST रहाणे संजू को ,स्ट्राइक पर रख रहे हैं...
  • 20:24 IST कमाल की टाइमिंग संजू की अच्छी कोशिश नदीम की... 1 रन बचाया अपनी टीम के लिए
  • 20:22 IST 5वें ओवर की आखिरी गेंद... मिसफील्ड हुई... रहाणे ने जड़ा चौका..15 रन आए इस ओवर से...
  • 20:21 IST फील्ड में बदलाव करने पर मजबूर हुए बोल्ट, 5वीं गेंद पर सिंगल लिया...
  • 20:21 IST संजू सैमसन ने 5वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़ा... 
  • 20:20 IST संजू सैमसन ने आते ही चौका जड़ा
  • 20:20 IST संजू सैमसन आए हैं नए बल्लेबाज... लेफ्ट, राइट कॉम्बिनेशन रखने की कोशिश की है शेन वॉर्न ने...
  • 20:18 IST बहुत बड़ी सफलता मिली दिल्ली को... बेन स्टोक्स आउट... 12 गेंदों पर 16 रन बनाए... ट्रेंट बोल्ट को मिली विकेट
  • 20:16 IST 28/1 राजस्थान रॉयल्स
  • 20:15 IST चौथे ओवर की चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स ने छक्का जड़ा... छोटी गेंद डाली थी...
  • 20:13 IST मॉरिस डाल रहे हैं चौथा ओवर
  • 20:10 IST संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी रहाणे को
  • 20:08 IST दो ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन
  • 20:07 IST बेन स्टोक्स आए हैं नए बल्लेबाज
  • 20:06 IST डार्सी लगातार दूसरे मैच में रन आउट... 3 गेंदों में 6 रन बनाए... डार्सी और रहाणे के बीच रन लेने को लेकर हड़बड़ी हुई
  • 20:05 IST शाहबाज नदीम डाल रहे हैं दूसरा ओवर... पहली गेंद पर ही चौका खाया...डार्सी ने मारा
  • 20:03 IST आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं आया, पहला ओवर समाप्त 6 रन बिना किसी नुकसानके राजस्थान रॉयल्स
  • 20:02 IST 5वीं गेंद पर रहाणे ने हाथ खोले 3 रन मिलेंगे ...
  • 20:02 IST चौथी गेंद पर भी कोई रन नहीं आया... संभलकर खेलते हैं रहाणे...
  • 20:01 IST तीसरी गेंद अंदर आई... कोई रन नहीं मिला... बढ़िया लेंथ थी गेंद की
  • 20:01 IST दूसरी गेंद पर रहाणे ने 2 रन लिए
  • 20:00 IST ट्रेंट बाउल्ट डाल रहे हैं पहला ओवर, स्विंग ढूंढ रहे थे स्विंग उतनी मिली नहीं... पहली बॉल पर कोई रन नहीं आया...
  • 19:59 IST अजिंक्य रहाणे और डीर्सी शॉर्ट क्रीज पर पर
  • 19: 42 IST पिच रिपोर्ट: पिच को बल्लेबाजों के लिए अच्छा माना जा रहा है। गेंद बल्ले पर अच्छे से आएगी और बल्लेबाजों को शॉट खेलने में कोई परेशानी नहीं होगी। माना जा रहा है कि 160-170 का स्कोर आसानी से बनाया जा सकता है। हालांकि गेंदबाजों के लिए भी पिच पर मदद होगी। गेंदबाजों को पिच से बाउंस और उछाल मिल सकता है। 
  • 19:39 IST टॉस के बाद रहाणे का बयान: हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। लेकिन टॉस हमारे हाथ में नहीं है। हम अब स्कोरबोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन टांगना चाहेंगे। मेरा मानना है कि खिलाड़ी अब हालात के मुताबिक ढल गए हैं। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।
  • 19: 37 IST टॉस के बाद गंभीर का बयान: पिच अच्छी नजर आ रही है। लग रहा है कि पिच में ज्यादा बदलाव भी नहीं होगा। हालांकि ओस गिर सकती है और इसी कारण मैंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हमारी टीम अब पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतर रही है। ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हो चुकी है और वो बेहतरीन बल्लेबाज हैं। 
  • 19:35 IST  ​राजस्थान की उम्मीद अजिंक्य रहाणे और बेन स्टोक्स से होंगी। 
  • 19: 34 IST दिल्ली के लिए अच्छी खबर ये है कि एक तो उनके कप्तान गौतम गंभीर अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। वहीं, आज के मैच में सबसे विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की वापसी भी हो गई है।
  • 19:33 IST दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं और ऐसे में दोनों आज के मैच में हर हाल में जीतने की कोशिश करेंगे।
  • 19:31 IST राजस्थान रॉयल्स: डार्सी शॉर्ट, अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, बेन लाफलिन।

    19:31 IST दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, शहबाज नदीम, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी। 

  • 19:30 IST दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement