इस बार आईपीएल नीलामी में क्रिस गेल के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई थी आखिरकार नीलामी के दूसरे दिन पंजाब ने 2 करोड़ में उन्हें अपने साथ जोड़ा। गेल को आईपीएल 2018 में खेलने का मौका मिल चुका था और लेकिन उनके अंदर बदले की आग भड़क रही थी। गेल ये साबित करना चाहते थे कि भले ही उनकी उम्र बढ़ रही हो लेकिन इसके बाद भी वो आज भी टी20 क्रिकेट के 'यूनिवर्स बॉस' हैं। गेल इन सब बातों को अपने अंदर समेटे हुए थे और आईपीएल को बदलापुर बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। आखिरकार गेल को पंजाब की तरफ से खेलने का मौका मिला और उन्होंने पहले ही मैच में अर्धशतक जड़ दिया।
गेल यहीं नहीं रुके अगले मैच में उन्होंने अपना रौद्र रूप दिखाया और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 58 गेंदों में शतक ठोक दिया। इसके साथ ही गेल आईपीएल 2018 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। गेल का विस्फोट अगले मैच यानि कोलकाता के खिलाफ भी जारी रहा। गेल ने कोलकाता के खिलाफ भी आतिशी बल्लेबाजी की और लगातार तीसरे मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली।
अब आज दिल्ली के खिलाफ एक बार फिर क्रिस गेल का तूफान आ सकता है जिस तरह की लय में गेल नजर आ रहे हैं उसे देखते हुए दिल्ली के गेंदबाजों के साथ-साथा दिल्ली वालों की भी बैंड बज सकती है। जी हां अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम ऐसा क्यों कह रहे हैं तो चलिए आपके लिए हम इस बात का खुलासा कर ही देते हैं दरअसल फिरोजशाह कोटला की बाउंड्री बहुत छोटी है और शानदार लय में चल रहे गेल के लिए इसे भेदना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है। बहुत मुमकिन है कि गेल के लंबे-लंबे शॉट्स स्टेडियम के बाहर बहादुरशाह जफर मार्ग तक जाएं।