Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. तो इस वजह से होगी आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी की चमक फीकी

तो इस वजह से होगी आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी की चमक फीकी

स बार हालांकि केवल मुंबई में ही उदघाटन समारोह होगा और उसमें केवल चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई इंडियन्स के रोहित शर्मा ही भाग लेंगे।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : April 02, 2018 13:38 IST
आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी
आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी

नयी दिल्ली: लेडी गागा, कैटी पैरी और ब्रायन एडम्स जैसे पाप स्टार को आईपीएल उदघाटन समारोह में बुलाने की योजना बजट में कटौती के कारण खटाई में पड़ने के बाद अब बालीवुड स्टार ऋतिक रोशन, प्रभुदेवा और परिणीति चोपड़ा सात अप्रैल को होने वाले इस कार्यक्रम में अपनी चमक बिखेरेंगे। 

आईपीएल संचालन परिषद ने इस साल उदघाटन समारोह टूर्नामेंट शुरू होने से एक दिन पहले छह अप्रैल को व्यापक और भव्य तरीके से आयोजित करने का फैसला किया था। इसके लिये 50 करोड़ रूपये का बजट तैयार किया गया था लेकिन प्रशासकों की समिति (सीओए) ने इसे कम करके 30 करोड़ रूपये कर दिया था और संचालन परिषद ने अब 18 करोड़ रूपये में इसका आयोजन करने का फैसला किया है। 

सीओए के निर्देश के बाद उदघाटन समारोह सात अप्रैल को मुंबई में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाले मैच से पूर्व होगा जिसमें बालीवुड के कुछ सितारे आकर्षण का केंद्र होंगे। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा,‘‘बजट कम होने के कारण हमने विदेशी कलाकारों को नहीं बुलाने का फैसला किया है लेकिन बालीवुड के सितारे उदघाटन समारोह में मौजूद रहेंगे।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘पहले रणवीर सिंह को आना था लेकिन उनका कंधा चोटिल हो गया है और अब उनकी जगह ऋतिक रोशन और प्रभुदेवा आ रहे हैं।’’ऋतिक रोशन और प्रभुदेवा के अलावा जैकलिन फर्नाडिस, परिणीति चोपड़ा और वरूण धवन जैसे कलाकार भी उदघाटन समारोह में कार्यक्रम पेश करेंगे जो लगभग डेढ़ घंटे का होगा तथा मुंबई और चेन्नई के बीच टास होने से 15 मिनट पहले यानि सात बजकर 15 मिनट पर समाप्त होगा। ऋतिक रोशन इससे पहले 2015 में कोलकाता में भी उदघाटन समारोह में भाग ले चुके थे। 

आईपीएल उदघाटन समारोह पिछले साल सभी आठ टीमों के घरेलू मैच स्थलों पर अलग अलग आयोजित किया गया था। तब इसका कुल बजट 30 करोड़ रूपये था जो सभी आठ स्थलों के लिये वितरित किया गया था। इस बार हालांकि केवल मुंबई में ही उदघाटन समारोह होगा और उसमें केवल चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई इंडियन्स के रोहित शर्मा ही भाग लेंगे। 

गौतम गंभीर (दिल्ली डेयरडेविल्स), रविचंद्रन अश्विन (किंग्स इलेवन पंजाब), अंजिक्य रहाणे (राजस्थान रायल्स), दिनेश कार्तिक (कोलकाता नाइटराइडर्स), विराट कोहली (रायल चैलेंजर्स बेंगलूर) और केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद) लाजिस्टिक संबंधी कारणों से एक दिन पहले छह अप्रैल को विशेष शूटिंग में भाग लेकर वापस अपनी टीमों से जुड़ जाएंगे। यह क्लिप अगले दिन उदघाटन समारोह के दौरान दिखायी जाएगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement