Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL बना इस बल्लेबाज के लिए संजीवनी, 2 साल बाद टीम इंडिया में हुई वापसी

IPL बना इस बल्लेबाज के लिए संजीवनी, 2 साल बाद टीम इंडिया में हुई वापसी

ये बल्लेबाज आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर है।

Written by: Shradha Bagdwal
Updated : May 09, 2018 16:09 IST
एम एस धोनी और अंबाती...
एम एस धोनी और अंबाती रायडू

12 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे सीरीज में चयनकर्ताओं ने अंबाती रायुडू को वापस बुलाया है। रायुडू को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। वो आईपीएल में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। रायडू अबतक खेले गए 10 मैचों में 42.30 की औसत से 423 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले हैं। रायुडू ने अपना अंतिम वनडे जून 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। 

वहीं वनडे टीम में रायुडू के अलावा लोकेश राहुल की भी वापसी हुई है जबकि रहाणे को टीम से बाहर जाना पड़ा है। मोहम्मद शमी को चयनकर्ताओं ने बाहर का रास्ता दिखाया है। उनकी जगह युवा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले सिद्धार्थ कौल को वनडे टीम में पहली बार मौका मिला है। 

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement