Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. पंड्या का बड़ा बयान, इस वजह से छोड़ दिया बैटिंग प्रैक्टिस करना, अब कैसे दिखेंगे लंबे-लंबे छक्के

पंड्या का बड़ा बयान, इस वजह से छोड़ दिया बैटिंग प्रैक्टिस करना, अब कैसे दिखेंगे लंबे-लंबे छक्के

हार्दिक पंड्या आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट (14) लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : May 06, 2018 22:24 IST
हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या

मुंबई: मुंबई डंडियन्स के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के अहम मुकाबले में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल करने के बाद कहा कि उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास करना छोड़ दिया है। 

हार्दिक ने 20 गेंद में नाबाद 35 रन बनाये जिससे टीम 181 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। इसके बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए उन्होंने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए। इस प्रदर्शन के बूते वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट (14) लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं।

 
हार्दिक से जब उनकी बल्लेबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,‘‘मैं कुछ अलग नहीं कर रहा हूं। यह ऐसा ही है कि किसी दिन आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं। मैं अलग तरह से सोचता हूं। मैं वास्तव में सकारात्मक हूं। सच कहूं कि यह एक हिट ( शॉट ) के बारे में है। आप एक छक्का लगाते हैं और अचानक से रूख मुड़ जाता है और सब कुछ बदल जाता है। ’’ 

मुंबई ने केकेआर को छह विकेट पर 168 रन पर रोककर यह मुकाबला 13 रन से जीता। हार्दिक ने कहा,‘‘जाहिर है अगर अच्छी गेंदबाजी हुई तो मुझे उसका सम्मान करना होगा। उस पर मैं कुछ नहीं कर सकता। मेरा खेल कुछ इस तरह है कि मैं सकारात्मक रहता हूं जिसका मुझे फायदा मिलता है।’’ 

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि सुनील नारायण असहज महसूस कर रहे थे इसीलिए उन्होंने सलामी बल्लेबाजी में बदलाव किया। कार्तिक ने कहा , ‘‘वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे इसलिए वह 18-19 वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement