कोलकाता: राजस्थान रॉयल्स अगर - मगर के गहरे भंवर में फंस चुका है लेकिन उसके कप्तान अंजिक्य रहाणे को विश्वास है कि उनकी टीम अब भी इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई कर सकती है।
राजस्थान की टीम कल महत्वपूर्ण मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स से छह विकेट से हार गयी थी। राजस्थान के अब 13 मैचों में 12 अंक हैं और वह 19 मई को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से भिड़ेगा जो दोनों टीमों के लिये महत्वपूर्ण मैच होगा।
रहाणे ने कहा , ‘‘ हमें अब भी खुद पर विश्वास है। क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। यह दिलचस्प खेल है। हमें अपनी गलतियों से सबक लेना होगा। हम अपनी बल्लेबाजी को लेकर बहुत सकारात्मक थे लेकिन हमें एक टीम के रूप में सीखना होगा। ’’
हालांकि राजस्थान को प्लेऑफ तक पहुंचाने के लिए रोहित शर्मा उनका साथ दे सकते हैं। जी हां अगर आज होने वाले मुकाबले में मुंबई की टीम किंग्स इलेवन पंजाब को हरा देती है तो ना सिर्फ उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी बल्कि राजस्थान रॉयल्स के पास भी प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका रहेगा लेकिन आज किंग्स इलेवन पंजाब जीत जाती है तो राजस्थान का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना वहीं चकनाचूर हो जाएगा।