विराट से सीखो रोहित...देखो कैसे विराट ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी के दम पर टीम को जीत की ट्रैक पर वापस लाए। आज रोहित को विराट की तरह ही बल्लेबाजी करनी होगी तभी वो मुंबई को खिताबी दौड़ में एक बार फिर शामिल कर सकेंगे वैसे भी मुंबई इंडियंस को आईपीएल में स्लो स्टार्ट इसलिए कहा जाता है। रोहित की टीम पहले भी जैसे तैसे प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाई थी।
रोहित को साल 2015 याद होगा। जब मुंबई इंडियंस अपने शुरुआती 6 मैचों में 5 हार चुकी थी लेकिन बाद में टीम ने बचे हुए 8 में से 7 मैच जीतकर ना सिर्फ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया बल्कि टीम को चैंपियन भी बनाया। आज मुंबई इंडियंस एक बार फिर उसी मोड़ पर खड़ी है लेकिन इसके लिए कमान रोहित को संभालनी होगा क्योंकि मौजूदा सीजन में रोहित र्की कप्तानी भी लगातार सवालों के घेरे में रहे है। वो टीम के लिए ओपनिंग तो कर सकते हैं, लेकिन वे अपना बल्ले बाजी क्रम लगातार बदल रहे हैं।
पहले दो मैचों में उन्होंने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई, जबकि बाद में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तो वे नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए थे।
रोहित को आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में टीम कॉम्बिनेशन के साथ साथ बल्लेबाजी पर भी फोक्स करना होगा। उससे भी ज्यादा उन्हें आखिरी ओवर पर नजर रखनी होगी क्योंकि पिछले 5 में से 4 मुकाबलों में टीम ने आखिरी गेंद में मैच हारा है। रोहित के लिए परिस्थिति मुश्किल है। फॉर्म उनके साथ नहीं है लेकिन साथ है तो पिछला रिकॉर्ड और चमत्कार करने की उनकी क्षमता उनको फिर से जीत के ट्रैक पर ले जा सकती है।