Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति, सचिन तेंदुलकर समेत हर कोई हुआ राशिद खान का मुरीद, बांधे तारीफों के पुल

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति, सचिन तेंदुलकर समेत हर कोई हुआ राशिद खान का मुरीद, बांधे तारीफों के पुल

राशिद खान के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2018 के फाइनल में जगह बनाई।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 26, 2018 16:30 IST
राशिद खान के शानदार...- India TV Hindi
राशिद खान के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हैदराबाद ने फाइनल में जगह बनाई

आईपीएल 2018 के फाइनल में अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जगह बना सकी है तो इसके पूरा श्रेय राशिद खान को जाता है। राशिद ने बल्ले, गेंद और फील्डिंग तीनों क्षेत्र में अपना कमाल दिखाया और अकेले दम पर मैच जिता दिया। राशिद ने मुसीबत के वक्त तेजी से 10 गेंदों में 34 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके बाद उन्होंने मुश्किल हालातों में 4 ओवरों में महज 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा उन्होंने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए 2 कैच पकड़े और 1 रन आउट भी किया। इस तरह से पूरे मैच में सिर्फ राशिद खान ही छाए रहे। राशिद के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद दुनियाभर में उनकी तारीफ की जा रही है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घानी से लेकर सचिन तेंदुलकर, शेन वॉर्न तक ने राशिद की तारीफों के पुल बांधे।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घानी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमें अपने हीरो राशिद खान पर गर्व है। मैं अपने दोस्त भारत का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जो उन्होंने हमारे खिलाड़़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया। राशिद ने दिखाया है कि अफगानिस्तान में क्या बेहतरीन है। राशिद क्रिकेट जगत के लिए एक खजाना है। नहीं, हम उसे कहीं नहीं जाने देंगे।' वहीं, सचिन ने राशिद की तारीफ पर कहा, 'मैं हमेशा सोचता था कि राशिद खान एक अच्छे गेंदबाज हैं। लेकिन अब मैं ये कहने में बिल्कुल भी नहीं हिचकूंगा कि वो मौजूदा समय के सबसे महान स्पिनर हैं। आपको बता दूं कि उनके पास अच्छी बल्लेबाजी की भी काबिलियत है। बेहतरीन खिलाड़ी।'

राशिद खान की तारीफों से ट्विटर भरा पड़ा है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। आपको बता दें कि राशिद के करिश्माई प्रदर्शन के कारण हैदराबाद की टीम ने कोलकाता को हराने में सफलता पाई थी। अब आईपीएल 2018 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। दोनों के बीच ये मैच रविवार यानी 27 मई को खेला जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement