Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. VIVO IPL 2018 RCB VS KKR: कोलकाता ने 4 विकेट से जीता मैच, नरेन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

VIVO IPL 2018 RCB VS KKR: कोलकाता ने 4 विकेट से जीता मैच, नरेन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Reported by: Shradha Bagdwal
Updated on: April 08, 2018 23:46 IST
विराट कोहली और दिनेश...- India TV Hindi
विराट कोहली और दिनेश कार्तिक

LIVE CRICKET SCORE KKR VS RCB

  • कोलकाता के लिए नितीश राणा ने दो विकेट लिए। पीयूष चावला, सुनिल नरेन, मिशेल जॉनसन को एक-एक सफलता मिली।
  • कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 19 गेंदों में चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 50 रनों की तूफानी पारी खेली। कप्तान दिनेश कार्तिक ने 29 गेंदों में 35 रन बनाए। उनकी नाबाद पारी में चार चौके शामिल हैं। 
  • ​बैंगलोर ने बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 176 का स्कोर खड़ा किया। कोलकाता ने इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को 18.5 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से हरा दिया। 
  • केकेआर ने 4 विकेट जीता मैच
  • 10 गेंदों में 7 रन चाहिए 4 विकेट हाथ में हैं केकेआर के
  • अहम मोड़ पर वॉशिंगटन सुंदर ने विनय कुमार का कैच छोड़ दिया... इसी के साथ आरसीबी की जीत की उम्मीद भी धूमिल हो गई
  • 13 गेंदों में 9 रन चाहिए आरसीबी को 1 और विकेट दरकार
  • केकेआर को लगा छठा झटका रसल आउट... 
  • मैच रोमांचक मोड़ पर...आंद्रे रसल और दिनेश कार्तिक क्रीज पर 13 रन चाहिए 16 गेंदों में
  • केकेआर को 25 रन चाहिए 20 गेंदों में
  • रिंकू सिंह ने छह रन बनाए। केकेआर का पांचवां विकेट 146 रन पर गिरा।
  • कोलकाता को लगा 5वां झटका, रिंकू सिंह हुए आउट
  • केकेआर को चौथा झटका लगा, वॉशिंगटन सुंदर ने नीतीश राणा को भेजा वापस
  • वॉशिंगटन सुंदर डाल रहे हैं 11वां ओवर... 9 रन दिए इस ओवर में
  • 10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर तीन विकेट पर 98 रन
  • रेगुलर इंटरवल में विकेट गिरने के बाद आरसीबी ने मैच में पकड़ बना ली है
  • उमेश यादव ने तीसरी गेंद पर रॉबिन उथप्पा को मैकलम के हाथों कैच आउट करवाया
  • कोलकाता को लगा तीसरा झटका, रॉबिन उथप्पा आउट
  • कोलकाता को लगा दूसरा झटका, सुनील नरेन आउट
  • नरेन ने 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया
  • ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं सुनील नारेन... 14 गेंदों में 37 रन बना चुके हैं... चैथे ओवर में ही केकेआर के 50 रन पूरे हो चुके हैं
  • क्रिस लिन 5 रन बनाकर आउट। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 16 रन पर एक विकेट खोया।
  • सुनील नरेन और क्रिस लिन क्रीज पर
  • कोलकाता के लिए नितीश राणा ने दो विकेट लिए। पीयूष चावला, सुनिल नरेन, मिशेल जॉनसन को एक-एक सफलता मिली।
  • मनदीप ने 15 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली। अंतिम ओवरों में मनदीप की पारी के दम पर ही बेंगलोर 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 176 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी। 
  • अब्राहम डिविलियर्स ने 23 गेंदों पर पांच छक्के और एक चौके की मदद से 44 रन बनाए। 
  • बेंगलोर के लिए ब्रैंडन मैक्कलम ने 27 गेंदों पर 43 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल हैं।
  • बैंगलोर ने कोलकाता को दिया 177 रन का लक्ष्य
  • जॉनसन ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर सरफराज खान कैच आउट हो गए 
  • बैंगलोर को लगा 5वां झटका, सरफराज आउट
  • 16 ओवर में चार विकेट पर 137 रन हो गए हैं
  • लगातार दो गेंदों पर दो विकेट गिरने के बाद आरसीबी बैकफुट पर
  • बैंगलोर को लगा तीसरा झटका, विराट 31 रन बनाकर आउट
  • नीतीश राण ने डिविलियर्स को चलता कर दिया... अच्छी लय में नजर आ रहे थे डिविलियर्स...बड़ी सफलता मिली कोलकाता को
  • चौथी गेंद को कोहली ने 6 रनों के लिए भेजा
  • पीयूष चावला पारी का 13वां ओवर लेकर
  • डी विलियर्स बहुत तेजी से रन बना रहे हैं, अगली गेंद पर छक्का
  • डी विलियर्स ने अगली गेंद पर चौका जड़ा
  • डीआरएस में डी विलियर्स नॉट आउट
  • पहली गेंद पर डी विलियर्स को अंपायर ने आउट करार दिया, डी विलियर्स ने DRS लिया 
  • मिचेल जॉनसन पारी का 12वां ओवर लेकर
  • कोहली ने भी डी विलियर्स को देखकर रंग बदला, पांचवीं गेंद पर चौका लगाया
  • डी विलियर्स ने नरेन की तीसरी गेंद को 6 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा
  • नरेन पारी का 11वां ओवर फेंकते हुए
  • डी विलियर्स ने आखिरी गेंद पर भी छक्का जड़ा
  • डी विलियर्स ने कुलदीप यादव की पांचवीं गेंद को छह रनों के लिए भेजा
  • डी विलियर्स और कोहली पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है
  • डी विलियर्स क्रीज पर आए हैं
  • सुनील नरेन ने मैक्कलम को क्लीन बोल्ड किया
  • कुलदीप यादव और पीयूष चावला ने बल्लेबाजों को रोक कर रखा है... कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं
  • विराट कोहली ने 2 रन के साथ अपना खाता खोला
  • कप्तान विराट कोहली आए हैं नए बल्लेबाज
  • बैंगलोर को लगा पहला झटका, चावला ने डी कॉक को भेजा वापस
  • पीयूष चावला डाल रहे हैं दूसरा ओवर... 
  • पहले ओवर में 14 रन आए हैं RCB की जबरदस्त शुरुआत
  • KKR के लिए विनय कुमार पहला ओवर डाल रहे हैं ब्रैंडन मैकलम ने पहले ही ओवर में रनों की बारिश कर दी है।
  • कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), रोबिन उथप्पा, नीतीश राणा, क्रिस लिन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसैल, सुनील नरेन, पीयूष चावला, विनय कुमार, मिशेल जॉनसन और कुलदीप यादव। 
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्रेंडन मैक्कलम, अब्राहम डिविलियर्स, सरफराज खान, मनदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, कुलवंत खेजोलेरिया, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल। 
  • ​बेंगलोर ने अब्राहम डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक, क्रिस वोक्स और ब्रेंडन मैक्कलम के रूप में चार विदेशी खिलाड़ियों को उतारा है। 
  • कोलकाता ने क्रिस लिन, सुनील नरेन, मिशेल जॉनसन और आंद्रे रसैल के तौर पर चार विदेशी खिलाड़ियों को अंतिम एकदाश में जगह दी है। 
  • यह बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली और कोलकाता के उप-कप्तान रोबिन उथप्पा का 150वां आईपीएल मैच है। इन दोनों के अलावा सिर्फ चार ही खिलाड़ी आईपीएल में 150 या उससे ज्यादा मैच खेल पाए हैं। 
  • दो बार की खिताब विजेता कोलकाता इस सीजन में नए कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ उतर रही है। 
  • ​दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान दिनेश कार्तिक ने रविवार को ईडन गरडस स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement