Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. प्लेऑफ से बाहर होने के बाद विराट कोहली ने जमकर निकाली भड़ास, इसको बताया हार का जिम्मेदार

प्लेऑफ से बाहर होने के बाद विराट कोहली ने जमकर निकाली भड़ास, इसको बताया हार का जिम्मेदार

विराट कोहली का सपना था आईपीएल जीतने का लेकिन उल्टे सबकुछ लुट चुका है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 08, 2018 19:42 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
विराट कोहली

विराट कोहली का सपना था आईपीएल जीतने का लेकिन उल्टे सबकुछ लूटा चुका है। सनराइजर्स के खिलाफ मिली एक और हार ने टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान कभी कप्तान का बल्ला चला तो पूरी टीम ने सरेंडर कर दिया। तो कभी बल्लेबाजी चली, तो गेंदबाजों ने हाथ खड़े कर दिए। नतीजा टीम ने ना सिर्फ अपने फैन्स का भरोसा तोड़ा बल्कि अपनी उम्मीदों को खत्म कर लिया।

RCB ने अब तक 10 मुकाबले खेले। जिसमें सिर्फ 3 में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स के खिलाफ विराट का मुकाबला करो या मरो का था.। सनराइजर्स को 146 पर रोकने के बाद विराट को जीत दिख भी रही थी। जब आरसीबी की बल्लेबाजी शुरु हुई तो ऐसा लगा विराट अकेले मैच को जीता देंगे।

शुरुआती 6 ओवर में आरसीबी ने 1 विकेट खोकर 55 रन बना दिए। विराट ने 30 गेंद में 39 रन की पारी खेली। विराट कोहली को चेज मास्‍टर कहा जाता है। आरसीबी के फैन्स को उम्मीद थी कि विराट इस छोटे को टारगेट को आसानी से पहुंचा देंगे लेकिन ऐसा हो न सका। जैसे ही विकेट से उनकी विदाई हुई  आरसीबी की टूर्नामेंट से भी लगभग विदाई हो गई है। बल्लेबाज रन बनाने के बदले पवैलियन पहुंचने लगे।

आरसीबी 20 ओवर में 141 रन ही बना सकी और मैच 5 रन से हार गई। इस हार ने प्ले-ऑफ के दरबाजे आरसीबी के लिए लगभग बंद कर दिए। मैच के बाद विराट ने जमकर अपनी भड़ास निकाली और हार के लिए पूरी टीम को जिम्मेदार ठहराया।

विराट ने कहा ये बहुत मुश्किल हार है, लेकिन ये खेल ऐसा ही है। हम इस मैच को हारना ही डिजर्व करते थे। पहले 6 ओवरों में 60 रन बनाने के बाद हम इस तरह से हार गए। हमने जिस तरह के शॉट खेले, वे मैच के हालात के हिसाब से गलत थे। हमने जीत अपने हाथ से उन्हें दे दी और पूरे सीजन हम यही करते आए हैं।

विराट के लिए अब टूर्नामेंट खत्म हो चुका है। वो 2013 से आरसीबी के कप्तान हैं और यह टीम अबतक एक बार भी चैंपियन नहीं बन सकी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement