इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 11वीं सीजन तीन दिन के बाद शुरु होने वाला है. शनिवार 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस लोकप्रिय पर्तियोगिता के लिए टीमें खिलाड़ियों को बड़ी-बड़ी बोलियां लगाकर ख़रीदती हैं और दर्शकों को भी इनसे बहुत अम्मीदें रहती हैं. क्रिकेट यूं भी बल्लेबाज़ों का खेल माना जाता है लेकिन टी-20 में तो मानों चौकों छक्कों की बरसात ही हो जाती है. हमेशा की तरह इस सीज़न में भी चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी. तो आइए जानते हैं एक सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज़ कौन हैं.
1. विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के कप्तान विराट कोहली के नाम एक सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. कोहली ने यह कारनामा साल 2016 में किया था. 2016 में विराट के बल्ले से 16 मैचों में 973 रन निकले थे, जिसमें कि 4 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल थे. इस दौरान विराट का औसत 81.08 रहा, वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 113 रन था.
2. डेविड वार्नर
बॉल टेंपरिंग में दोषी पाए गए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर इस बार IPL में नज़र नहीं आएंगे. उन पर एक साल का बैन लगा है. आईपीएल में विराट के बाद वार्नर ही ऐसे बैट्समैन हैं जिनका बल्ला लगभग हर मैच में चला है. वार्नर ने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खूब रन बनाए थे. उन्होंने 17 मैचों में 60.57 की औसत से 848 रन बनाए थे. इस दौरान वह कोई शतक तो नहीं लगा पाए लेकिन 9 अर्धशतक जरूर ठोंके थे.
3. क्रिस गेल
पिछले एक-दो सीज़न से खामोश चल रहे क्रिस गेल का बल्ला एक समय खूब गरजता था. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में उनका स्थान तीसरे नंबर पर है. साल 2012 में गेल ने 15 मैचों में 733 रन ठोंके थे. इस दौरान उनका औसत 61.08 रहा. 2012 में गेल ने एक शतक और 7 अर्धशतक भी जड़े थे. यह रिकॉर्ड उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के लिए खेलते हुए बनाया था लेकिन इस साल वह किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते नज़र आएंगे.
4. माइक हसी
क्रिकेट के सारे फॉर्मेट्स से संन्यास ले चुके माइक हसी साल 2013 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इस सीजन में हसी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से 17 मैचों में 52.35 की औसत से 733 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले थे.
5. क्रिस गेल
साल 2013 में आरसीबी की तरफ से क्रिस गेल ने 59.00 की औसत से 708 रन बनाए थे। इस सीजन में गेल ने 16 मैच खेले थे, मगर एक मैच में खेली गई उनकी नाबाद 175 रन की पारी कौन भूल सकता है.