Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2024 के बीच टीम से बाहर होगा ये स्टार खिलाड़ी, सेलेक्टर्स ने इस सीरीज के लिए बनाया कप्तान

IPL 2024 के बीच टीम से बाहर होगा ये स्टार खिलाड़ी, सेलेक्टर्स ने इस सीरीज के लिए बनाया कप्तान

IPL 2024: आईपीएल 2024 के बीच एक स्टार खिलाड़ी अपनी टीम को छोड़कर अपने देश लौट सकता है। इस खिलाड़ी को 3 मई से शुरू हो रही एक टी20i सीरीज में अपनी टीम की कमान संभालनी है।

Written By: Mohid Khan
Updated on: April 24, 2024 17:14 IST
IPL 2024 के बीच टीम से बाहर...- India TV Hindi
Image Source : IPL IPL 2024 के बीच टीम से बाहर होगा ये स्टार खिलाड़ी

IPL 2024: आईपीएल 2024 में एक स्टार खिलाड़ी प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए जूझ रहा है। ये खिलाड़ी पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा है। लेकिन इस खिलाड़ी को मौजूदा सीजन में सिर्फ 2 मैच खेलने का ही मौका मिला है। ये खिलाड़ी एक इंटरनेशनल टीम का कप्तान है। इस खिलाड़ी की टीम को 3 मई से एक टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने इसी खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी है। ऐसे में ये खिलाड़ी अपनी आईपीएल टीम को बीच सीजन छोड़कर वापस अपने देश लौट सकता है। 

IPL 2024 के बीच टीम से बाहर होगा ये स्टार खिलाड़ी

जिम्बाब्वे की टीम को 3 मई से बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश दौरे के लिए जिम्बाब्वे की टीम का ऐलान हो गया है। सिकंदर रजा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी करेंगे। बता दें सिकंदर रजा आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में वह आईपीएल के इस सीजन को बीच में छोड़कर अपनी इंटरनेशनल टीम के साथ जुड़ सकते हैं। 

इन खिलाड़ियों को भी टीम में मिली जगह 

अनकैप्ड खिलाड़ी ऑलराउंडर जॉनाथन कैंपबेल को भी इस सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम में शामिल किया गया है।  कैंपबेल एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। वहीं, तदिवानाशे मारुमानी और फराज अकरम की टीम में वापसी हुई है। इनके अलावा टीम में उन खिलाड़ियों को जगह मिली है जो जनवरी 2024 में श्रीलंका में जिम्बाब्वे की आखिरी टी20 सीरीज में शामिल थे। दूसरी ओर जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी स्टुअर्ट मात्सिकेनयेरी बांग्लादेश के खिलाफ टीम के प्रभारी होंगे, क्योंकि टीम ने पिछले साल के अंत में डेव हॉटन के इस्तीफे के बाद अभी तक एक नया हेड कोच नियुक्त नहीं किया है।

बांग्लादेश-जिम्बाब्वे टी20 सीरीज का शेड्यूल

3 मई: पहला T20I, चट्टोग्राम

5 मई: दूसरा T20I, चट्टोग्राम
7 मई: तीसरा T20I, चट्टोग्राम
10 मई: चौथा T20I, ढाका
12 मई: 5वां T20I, ढाका

टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम

सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, जॉनाथन कैंपबेल, क्रेग एर्विन, जॉयलॉर्ड गम्बी, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे, तदिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजारबानी, आइंस्ले एनडलोवु, रिचर्ड नगारवा, सीन विलियम्स। 

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? सामने आ गया ये बड़ा अपडेट

आईसीसी टी20 रैंकिंग में बा​बर आजम को नुकसान, ये ​बल्लेबाज निकला आगे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement