ZIM vs AFG: टेस्ट क्रिकेट को हर टीम गंभीरता से लेती है क्योंकि ये खेल का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित फॉर्मेट है। यही वजह है कि जब भी कोई टीम टेस्ट सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान करता है तो मजबूत और अनुभवी खिलाड़ियों को चुनने की कोशिश करती है। हालांकि एक टीम ऐसी भी है जिसने नए चेहरों पर भरोसा जताते हुए अपनी टेस्ट स्क्वाड में 1-2 नहीं बल्कि एक दर्जन से ज्यादा अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल कर लिया है। ये टीम है जिम्बाब्वे जिसने अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे की टेस्ट टीम में सात अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इनमें बल्लेबाज बेन कुरेन, जॉनथन कैंपबेल, विकेटकीपर-बल्लेबाज तदीवानाशे मारुमानी, न्याशा मायावो, तेज गेंदबाज ट्रेवर ग्वांडू, ताकुदज़वा चटैरा और न्यूमैन न्यामहुरी शामिल हैं।
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर को होगा। जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए ये एक महत्वपूर्ण अवसर होगा क्योंकि मेजबान टीम 28 वर्षों में अपने घरेलू मैदान पर अपना पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट आयोजित करेगी। पिछली बार जिम्बाब्वे ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में घरेलू बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला था, जो ड्रॉ रहा था। इसके बाद से जिम्बाब्वे ने केवल 2000 में न्यूजीलैंड और 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विदेश में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला है।
सीरीज का शेड्यूल
अफगानिस्तान के खिलाफ 26 से 30 दिसंबर के बीच पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद जिम्बाब्वे 2 से 6 जनवरी के बीच अपने पहले नए साल के टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। इस साल जुलाई में बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र मैच टेस्ट मैच खेलने के बाद यह जिम्बाब्वे का 2024 का दूसरा टेस्ट होगा। इसके बाद जिम्बाब्वे सीधा मई 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में 4 दिन का टेस्ट मैच खेलेगी।
अफगानिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे की टेस्ट टीम इस प्रकार है: क्रेग एर्विन (कप्तान), बेन कुरेन, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, ताकुद्जवा चैटैरा, जॉयलॉर्ड गुम्बी, ट्रेवर ग्वांडू, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, तदिवानाशे मारुमनी, ब्रैंडन मावुता, न्याशा मायावो, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामुरी, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स।