Zimbabwe Cricket Team: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है और इसके लिए वनडे और टी20 टीमों का अलग-अलग ऐलान कर दिया गया है। वनडे टीम में एक स्टार खिलाड़ी की वापसी हुई है। वहीं जिम्बाब्वे की टी20 टीम की कमान आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले एक स्टार ऑलराउंडर को सौंपी गई है।
इन खिलाड़ियों की खुली किस्मत
क्रेग इर्विन वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। उन्हें आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में चोट लग गई थी। वहीं घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले अनकैप्ड ऑफ स्पिनर तापीवा मुफुद्जा को वनडे टीम में शामिल किया है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और सभी का दिल जीता है। तेज गेंदबाज फराज अकरम, जो पहले ही अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं। उन्हें वनडे टीम में बुलाया गया है। ताकुद्जवानाशे काइतानो, तिनशे कामुनहुकामवे, मिल्टन शुम्बा और टोनी मुनयोंगा आयरलैंड सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम का हिस्सा थे। उन्हें भी वनडे के लिए श्रीलंका जाने की अनुमति मिल गई है।
इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
टी20 टीम की कप्तानी सिकंदर रजा को सौंपी गई है। सिकंदर आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हैं। पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए 7 मैच भी खेले थे। श्रीलंका दौरे के लिए जिम्बाब्वे की टी20 टीम में तीन बदलाव हुए हैं। जिसमें कैटानो, मुफुद्जा और अकरम की जगह ब्रायन बेनेट, एंसले एनडलोवु और कार्ल मुंबा शामिल हैं। वहीं अनुभवी खिलाड़ी सीन विलियम्स को दोनों टीमों में जगह नहीं मिली है, क्योंकि वह चोट से उबरने में विफल साबित हुए हैं। जिम्बाब्वे की टीम श्रीलंका के खिलाफ सभी मैच कोलंबो में खेलेगी।
श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम:
क्रेग एर्विन (कप्तान), फराज अकरान, रयान बर्ल, जॉयलॉर्ड गम्बी, ल्यूक जोंगवे, ताकुद्जवानाशे कैटानो, तिनशे कामुनहुकामवे, क्लाइव मदांडे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, तापीवा मुफुद्जा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजारबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा।
श्रीलंका दौरे के लिए टी20 टीम:
सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, क्रेग एर्विन, जॉयलॉर्ड गम्बी, ल्यूक जोंगवे, तिनशे कामुनहुकामवे, क्लाइव मडांडे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, कार्ल मुंबा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, आइंस्ले एनडलोवु, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुंबा।
यह भी पढ़ें:
सीरीज बराबर करने के बीच में आई बड़ी बाधा, दूसरे टेस्ट में इतने दिन बारिश करेगी खेल खराब
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी वनडे मैच आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें LIVE