Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बॉक्सिंग डे टेस्ट में 3 खिलाड़ियों ने शतक ठोक मचाई तबाही, सबसे बड़ा स्कोर बना रच दिया कीर्तिमान

बॉक्सिंग डे टेस्ट में 3 खिलाड़ियों ने शतक ठोक मचाई तबाही, सबसे बड़ा स्कोर बना रच दिया कीर्तिमान

बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है जिसमें मेजबान टीम ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर नया कीर्तिमान रच दिया है। पहली पारी में 3 बल्लेबाजों ने शतक ठोका।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 27, 2024 19:25 IST, Updated : Dec 27, 2024 19:25 IST
ZIM vs AFG
Image Source : @ZIMCRICKETV जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान

ZIM vs AFG: क्रिकेट जगत में इस समय बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की धूम मची हुई है। एक तरफ जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है जबकि दूसरी तरफ सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच घमासान जारी है। वहीं, तीसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट में जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान का आमना-सामना हो रहा है। ये टेस्ट मैच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला है जो बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नया इतिहास रच दिया है। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के 3 बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर खेलते हुए शानदार शतक जड़ दिया।

जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 154 रनों की पारी खेली। विलियम्स ने 174 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्कों के दम पर 154 रन बनाए। वहीं, युवा बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने 110 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। कप्तान क्रेग एर्विन ने 104 रनों का योगदान दिया। ब्रायन बेनेट जिम्बाब्वे की ओर से टेस्ट में शतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। बेनेट ने इस शतक की बदौलत जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान टाटेंडा ताइबू का 19 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया। टाटेंडा ताइबू ने साल 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ 21 साल 245 दिन की उम्र में टेस्ट सैकड़ा ठोका था।

टेस्ट शतक बनाने वाले जिम्बाब्वे के सबसे युवा बल्लेबाज

  • हैमिल्टन मसाकाद्जा - 17 साल 352 दिन बनाम वेस्टइंडीज, 2001
  • ब्रायन बेनेट  - 21 साल 46 दिन बनाम अफगानिस्तान, 2024 
  • टाटेंडा ताइबू - 21 साल 245 दिन बनाम बांग्लादेश, 2005

जिम्बाब्वे की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सीन विलियम्स, ब्रायन बेनेट और क्रेग एर्विन के शतकीय पारी के दम पर टेस्ट क्रिकेट में 586 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। इससे पहले जिम्बाब्वे का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर 544/4 रन का था, जो पाकिस्तान के खिलाफ साल 1995 में आया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement