Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ZIM U19 vs PNG U19 ICC U19 World Cup 2022 लाइव स्कोर: जिम्बाब्वे के सामने पापुआ न्यू गिनी की चुनौती

ZIM U19 vs PNG U19 ICC U19 World Cup 2022 लाइव स्कोर: जिम्बाब्वे के सामने पापुआ न्यू गिनी की चुनौती

जिम्बाब्वे की टीम आज पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अंडर 19 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में उतरेगी तो उसकी नजर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करने पर होगी

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : January 15, 2022 18:36 IST
जिम्बाब्बे U-19 टीम
Image Source : TWITTER/ ZIMCRICKETV जिम्बाब्बे U-19 टीम

live score ZIM U19 vs PNG U19 icc u19 world cup 2022 Papua New Guinea u19 vs Zimbabwe u19 live cricket score updates u19 world cup live streaming

नमस्कार! इंडिया टीवी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। जिम्बाब्वे की टीम आज पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अंडर 19 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में उतरेगी  तो उसकी नजर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करने पर होगी। बांग्लादेश के खिलाफ अपने दूसरे अभ्यास मैच में जिम्बाब्वे ने खराब प्रदर्शन किया था जिससे टीम का आत्मविश्वास काफी कम हुआ होगा। जिम्बाब्वे ने 278 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए सिर्फ 110 रन बनाकर खेल को 155 रनों से गंवा दिया। टीम अपनी गलतियों को पहचानने और अंडर 19 विश्व कप में अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन उतारने की उम्मीद करेगी। दूसरी ओर, पापुआ न्यू गिनी ने संयुक्त अरब अमीरात U19 और इंग्लैंड U19 के खिलाफ कुल दो अभ्यास मैच खेले। दोनों मैचों में पीएनजी को 230 रनों से अधिक के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। दोनों मैचों में खिलाड़ी पूरी तरह आउट ऑफ टच नजर आए। वे विश्व कप के दौरान काफी बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद करेंगे।

 

जिम्बाब्बे की टीम
कॉनर मिशेल, पनाशे तरुविंगा, स्टीवन शाऊल, डेविड बेनेट, ब्रायन बेनेट, इमैनुएल बावा (कप्तान), ताशिंगा मकोनी, रोगन वोल्हुटर (डब्ल्यू), विक्टर चिरवा, मैथ्यू शॉनकेन, मैकगिनी दूबे, एलेक्स फालाओ, तेंडेकाई मातरानिका, मैथ्यू वेल्च, नगेन्या ज़्विनोएरा

पापुआ न्यू गिनी की टीम
पीटर करोहो, बोइओ रे (सी), मैल्कम अपोरो (डब्ल्यू), कटेनालकी सिंगी, बरनबास महा, क्रिस्टोफर किलापत, पैट्रिक नोउ, रयान एनी, रसन केवौ, एयू ओरु, करोहो केवौ, जूनियर मोरिया, सिगो केली, जॉन कारिको, टौआ बोए

 

 

 

 

 

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail