Zaheer Khan: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है। वहीं बीसीसीआई और फ्रेंचाइजियों के मालिकों के साथ प्लेयर्स रिटेंशन, राइट टू मैच पर चर्चा के लिए बैठक हो चुकी है, जिसमें किसी भी बात का फैसला नहीं हो पाया। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने दो बार प्लेऑफ में जगह बनाई है, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। आईपीएल 2024 तो टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंची थी। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान LSG के साथ जुड़ सकते हैं।
जहीर खान बन सकते हैं मेंटर
गौतम गंभीर के कोलकाता नाइट राइडर्स में चले जाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के पास मेंटर का पद खाली है। वहीं मोर्ने मोर्कल भी भारतीय टीम के बॉलिंग कोच बन गए हैं। अब टीम के पास दो पोस्ट ऐसी हैं, जिस पर नई भर्ती हो सकती है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक जहीर खान की लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मेंटर की भूमिका के लिए बातचीत चल रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि मेंटर की भूमिका के लिए उनके नाम पर विचार किया जा रहा है और वह LSG के मेंटर बन सकते हैं।
मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं IPL मैच
जहीर खान के पास आईपीएल में कोचिंग का व्यापक अनुभव है। वह मुंबई इंडियंस के साथ काम कर चुके हैं। वह अपने क्रिकेट करियर के दौरान युवा गेंदबाजों को टिप्स देते थे। आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2017 में खेला था। उन्होंने आईपीएल के 100 मैचों में कुल 102 विकेट अपने नाम किए हैं।
भारत को वर्ल्ड कप दिलाने में निभाई अहम भूमिका
45 साल के जहीर खान साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट हासिल किए। इसके अलावा 200 वनडे मैचों में उनके नाम पर 282 विकेट दर्ज हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 17 विकेट दर्ज हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में कपिल देव के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय फास्ट बॉलर हैं। इसके अलावा वह वनडे वर्ल्ड कप 2011 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं। तब उन्होंने कुल 21 विकेट लिए थे।
यह भी पढ़ें
WTC 2025 : टीम इंडिया के सामने दो बाधाएं, अगर पार की तो फाइनल पक्का
टूट गया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस बॉलर ने एक ओवर में 6 छक्के भी खाए और लुटा दिए कुल 39 रन