Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज अनचाहा रिकॉर्ड, एक ओवर में दो विकेट लेकर भी मेहनत हुई खराब

युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज अनचाहा रिकॉर्ड, एक ओवर में दो विकेट लेकर भी मेहनत हुई खराब

युजवेंद्र चहल वेस्टइंडीज के दौरे पर वनडे टीम का हिस्सा थे लेकिन तीनों मुकाबलों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद टी20 के पहले मुकाबले में खेलते हुए उन्होंने 3 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: August 04, 2023 13:52 IST
Yuzvendra Chahal- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Yuzvendra Chahal

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए पिछले कुछ समय से टीम में अंदर-बाहर का सिलसिला चल रहा है। वेस्टइंडीज दौरे पर युजी वनडे टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें तीनों मुकाबलों में बेंच पर ही बैठना पड़ा। इसके बाद बारी थी टी20 की जहां के वह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं, वहां उनका आगाज जोरदार रहा। चहल ने आते ही इस दौरे की अपनी पहली गेंद पर विकेट निकाला। उन्होंने वेस्टइंडीज के उपकप्तान और घातक बल्लेबाज काइल मायर्स को LBW आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। फिर इसी ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने वेस्टइंडीज के दूसरे ओपनर ब्रैंडन किंग को भी चकमा दिया और उन्हें भी LBW कर दिया। यहां से ऐसा लग रहा था कि वह हावी हो रहे हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

चहल के नाम दर्ज अनचाहा रिकॉर्ड

इसी ओवर में आते ही निकोलस पूरन ने उनके ऊपर एक चौका और एक छक्का जड़ते हुए 10 रन मार दिए। यहां से उनकी लाइन बिगड़ गई। फिर दूसरा ओवर हालांकि उन्होंने अच्छा निकाला और सिर्फ 5 रन दिए। इसके बाद तीसरे ओवर में चहल ने एक छक्का रोवमेन पॉवेल से खाया लेकिन उन्होंने रन सिर्फ 8 दिए। ऐसे करके चहल ने 3 ओवर में 24 रन दिए और दो विकेट उन्हें मिले। इस दौरान उनके ऊपर दो छक्के लगे और उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। आपको बता दें कि युजी ने अभी तक 76 टी20 इंटरनेशनल में 1674 गेंदें फेंकी और कुल 119 छक्के वह खा चुके हैं। वह टी20 इंटरनेशनल में अब सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद की बराबरी की।

T20Is में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज

  • 129 - ईश सोढी, न्यूजीलैंड (2035 बॉल)
  • 119 - युजवेंद्र चहल, भारत (1674 बॉल)
  • 119 - आदिल रशीद, इंग्लैंड (1988 बॉल)
  • 117 - टिम साउदी, न्यूजीलैंड (2335 बॉल)
  • 108 - शाकिब अल हसन, बांग्लादेश (2535 बॉल)

युजवेंद्र चहल के वर्ल्ड कप खेलने पर सस्पेंस

युजवेंद्र चहल पिछले कुछ समय से भारत की वनडे टीम में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। उससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वह टीम का हिस्सा तक नहीं थे। ऐसे में आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उनके खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। चहल ने भारत के लिए 2016 में वनडे डेब्यू किया था लेकिन उसके बाद से अभी तक वह सिर्फ 72 मुकाबले ही खेले हैं। उनके नाम 121 वनडे विकेट दर्ज हैं। इस साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले गए मैच के बाद उन्हें वनडे में भी मौका नहीं मिला है। अब देखना होगा कि वह वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह बना पाते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें:-

टी20 इंटरनेशनल की डेब्यू इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट

तिलक वर्मा ने इंटरनेशनल डेब्यू पर किया कमाल, इस लिस्ट के टॉप 5 में ली एंट्री

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement