Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल करेंगे वापसी, IPL 2025 के बाद इस टीम से खेलेंगे

टीम इंडिया से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल करेंगे वापसी, IPL 2025 के बाद इस टीम से खेलेंगे

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल IPL 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। IPL के बाद वह नॉर्थम्पटनशायर से जुड़ेंगे।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Mar 14, 2025 8:08 IST, Updated : Mar 14, 2025 8:47 IST
Yuzvendra Chahal
Image Source : PTI रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया ने हाल ही में जब दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया, तो एक खिलाड़ी दर्शक दीर्घा में बैठकर टीम इंडिया की जीत का जश्न मना रहा था। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल थे। चहल पिछले साल T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेले थे। तब से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। चहल अब IPL 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। इससे पहले चहल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 2025 काउंटी चैम्पियनशिप सीजन के लिए नॉर्थम्पटनशायर में वापसी करेंगे। पिछले साल क्लब के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले चहल इस सीजन भी काउंटी चैम्पियनशिप में खेलते नजर आएंगे। पंजाब किंग्स के साथ IPL 2025 की प्रतिबद्धताएं पूरी हो जाने के बाद चहल जून में नॉर्थम्पटनशायर से जुड़ेंगे। चहल काउंटी चैंपियनशिप और वन-डे कप दोनों में खेलेंगे। उनका पहला मैच 22 जून को मिडिलसेक्स के खिलाफ होने की उम्मीद है।

पिछले साल गेंद से ढाया था कहर 

साल 2024 में चहल ने वन-डे कप में केंट के खिलाफ अपने पहले ही मैच में पांच विकेट लेने का कमाल किया था और फिर काउंटी चैंपियनशिप में डर्बीशायर के खिलाफ 99 रन देकर 9 विकेट झटकते हुए सनसनीखेज प्रदर्शन किया था, जो उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत नॉर्थम्पटनशायर की टीम डर्बीशायर और लीसेस्टरशायर के खिलाफ लगातार जीत हासिल करने में सफल रही। इसके साथ ही चहल ने केवल चार फर्स्ट क्लास मैचों में 21 की औसत से 19 विकेट लेकर सीजन का समापन किया।

चहल को टीम इंडिया में वापसी का इंतजार 

34 साल के चहल भले ही पिछले साल टीम इंडिया के साथ T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रहे लेकिन उन्होंने अगस्त 2023 के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 13 अगस्त 2023 को लॉडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I मैच खेला था। उन्हें टीम इंडिया की ओर से वनडे मैच खेले 2 साल से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच जनवरी 2023 में इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। 

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 से पहले सैम करन को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, बनाया गया इस टीम का कप्तान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement