भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लखनऊ में खेले जा रहे पहले T20I मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दसून शनका को 3 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके साथ ही चहल भारत की ओर T20I में सबसे ज्यादा 67 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। चहल ने इस मामलें में बुमराह को पछाड़ा। बुमराह के नाम 56 मैचों में 67 विकेट दर्ज हैं जबकि चहल ने 53वें मैच में ही ये बड़ा कारनामा कर दिखाया।
भारत की ओर से T20I में सबसे ज्यादा विकेट
- 67- युजवेंद्र चहल
- 66- जसप्रीत बुमराह
- 61- आर अश्विन
- 57- भुवनेश्वर कुमार
- 47- रवींद्र जडेजा
T2OI क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले स्थान पर हैं। शाकिब ने 94 T20I मैचों में 117 विकेट अपने नाम किए हैं। दूसरे नंबर टिम साउदी (111 विकेट) और तीसरे नंबर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (107) हैं।
T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- 117- शाकिब अल हसन
- 111- टिम साउदी
- 107- लसिथ मलिंगा
- 103- राशिद खान
- 98- शाहिद अफरीदी