Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मचाया तहलका! लिख डाली दिल की बात

युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मचाया तहलका! लिख डाली दिल की बात

Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर हैं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है और उसमें बड़ी बात लिखी है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 07, 2025 19:51 IST, Updated : Jan 07, 2025 20:48 IST
युवजेंद्र चहल
Image Source : GETTY युवजेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal Instagram Story: युजवेंद्र चहल अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और वह अपनी लय में हों तो अपनी लेग स्पिन से दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया और कई रिपोर्ट में चहल और उनकी वाइफ धनाश्री वर्मा की पर्सनल जिंदगी के बारे में बातें चल रही हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में महान दार्शनिक सुकरात का कोट लिखा है। जिसने सभी का ध्यान उनकी स्टोरी की तरफ खींचा है। 

युजवेंद्र चहल ने इंटस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि मौन उन लोगों के लिए गहन संगीत है, जो इसे शोर से परे सुन सकते हैं। यह महान दार्शनिक सुकरात का विश्व प्रसिद्ध कोट है। चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह वीडियो और फोटोज शेयर करके फैंस के साथ संवाद स्थापित करते रहते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोअर्स हैं। 

युजवेंद्र चहल इंस्टाग्राम स्टोरी

Image Source : INSTAGRAM
युजवेंद्र चहल इंस्टाग्राम स्टोरी

भारत के लिए साल 2016 में किया था डेब्यू

युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में साल 2016 में डेब्यू किया था। इसके बाद बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने टीम इंडिया में अपनी एक अलग ही जगह बना ली। वह T20I में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 80 T20I मैचों में 96 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उनके नाम पर 121 विकेट दर्ज हैं। 

आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले इकलौते बॉलर

वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, आरसीबी और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। इस बार उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम ने मोटी रकम देकर स्क्वाड में शामिल किया है। उनके लिए पंजाब की टीम ने 18 करोड़ रुपए चुकाए हैं। जबकि उनका बेस प्राइज सिर्फ 2 करोड़ रुपए था। आईपीएल में वह 205 विकेट झटक चुके हैं। वह इकलौते ऐसे बॉलर हैं, जिनके नाम पर आईपीएल में 200 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया में किसकी हो सकती है एंट्री, ये हैं सबसे तगड़े दावेदार

सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान को झेलनी पड़ी दोहरी मार, ICC ने लिया बड़ा फैसला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement