Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने T20 क्रिकेट में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय प्लेयर

Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने T20 क्रिकेट में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय प्लेयर

Yuzvendra Chahal Wickets: युजवेंद्र चहल आईपीएल 2024 में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक विकेट हासिल करते ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 07, 2024 21:56 IST, Updated : May 08, 2024 2:41 IST
Yuzvendra Chahal
Image Source : PTI Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal T20 Wickets: युजवेंद्र चहल अपनी लेग स्पिन के लिए फेमस हैं। उनकी गुगली से बच पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। टी20 क्रिकेट में चहल के पास चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने की काबिलियत है। मौजूदा सीजन वह राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में सिर्फ एक विकेट हासिल करते ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

युजवेंद्र चहल ने हासिल किया ये मुकाम

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने कप्तान ऋषभ पंत का विकेट हासिल किया। इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 350 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय प्लेयर बने हैं। उनके पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में 350 विकेट नहीं ले पाया। 310 विकेट के साथ पीयूष चावला दूसरे नंबर पर हैं। 

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय:

1 - युजवेंद्र चहल: 350 विकेट

2 - पीयूष चावला: 310 विकेट

3 - रविचंद्रन अश्विन: 303 विकेट

4-  भुवनेश्वर कुमार: 297 विकेट

5 - अमित मिश्रा: 285 विकेट

T20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली जगह

युजवेंद्र चहल बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में साल 2016 में डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने भारतीय टीम के लिए 80 T20I मैचों में 96 विकेट अपने नाम किए हैं। चहल ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह सभी का दिल जीतने में सफल रहे हैं। इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी जगह मिली है। 

अच्छी लय में हैं युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ने टी20 क्रिकेट में 301 मैच खेलकर 350 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उन्होंने 96 विकेट भारतीय टीम के लिए खेलते हुए लिए हैं। वहीं 201 विकेट उनके नाम आईपीएल में दर्ज हैं। वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। वह अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 के 11 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं। 

यह भी पढ़ें

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कैसे करें टिकट बुक, भारतीय टीम के सिर्फ इस मैच के हैं Available

'रोहित को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाते देखना चाहते हैं युवराज सिंह', खुद बताईं हिटमैन की खूबियां

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement